UPSC EPFO (EO/AO) Exam 02 July 2023 (Answer Key)

UPSC EPFO (EO/AO) Exam Paper 02 July 2023 (Answer Key)

/

101. किसी मोटर कार की बेहतर ईंधन दक्षता के लिए किए गए ₹25,000 का पूरी मरम्मत (ओवरहॉलिंग) व्यय क्या है ?
(a) आस्थगित राजस्व व्यय
(b) राजस्व प्राप्ति
(c) पूँजीगत व्यय
(d) राजस्व व्यय

Show Answer/Hide

Answer – (A)

102. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है ?
(a) मूल्यह्रास एक ग़ैर- रोकड़ (नॉन-कैश) व्यय है ।
(b) मूल्यह्रास परिसंपत्तियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया है ।
(c) मूल्यह्रास का मुख्य कारण इस्तेमाल के कारण हुई टूट-फूट है ।
(d) मूल्यह्रास को अवश्य प्रभारित किया जाना चाहिए, ताकि किसी व्यवसाय की वास्तविक हानि या लाभ को अभिनिश्चित किया जा सके ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

103. मशीनरी की उधार खरीद को मुख्य रोजनामचे (जर्नल प्रॉपर) में दर्ज करने की जगह खरीद बही में दर्ज किया जाना किसका उदाहरण है ?
(a) क्षतिपूरक अशुद्धि
(b) लेख अशुद्धि
(c) सैद्धांतिक अशुद्धि
(d) लोप अशुद्धि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

104. लेखा विवरणों में प्रासंगिक देयता के संबंध में टिप्पणियाँ संलग्न करने की पद्धति किसके अनुसरण में होती है ?
(a) एकरूपता की परंपरा
(b) मुद्रा मापन संकल्पना
(c) रूढ़िवादिता की परंपरा
(d) पूर्ण प्रकटन की परंपरा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

105. ‘बकाया किराया’ को किस रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है ?
(a) मूल व्यक्तिगत लेखा
(b) प्रतिनिधि व्यक्तिगत लेखा
(c) वस्तुगत लेखा
(d) आय-व्यय लेखा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

106. HTML सोर्स कोड में कमेन्ट डालने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा टैग प्रयुक्त होता है ?
(a) </– –>
(b) <!– –>
(c) <– !–>
(b) </- –/>

Show Answer/Hide

Answer – (B)

107. किसी वेबपेज में ई-मेल हाइपरलिंक बनाने के लिए निम्नलिखित में से किस एक का प्रयोग किया जाता है ?
(a) mail:
(b) mailto:
(c) tomail:
(d) to_mail:

Show Answer/Hide

Answer – (B)

108. मेमरी क्षेत्र या डिस्क में बफर के सन्दर्भ में, स्पूल (Spool) किसे निर्दिष्ट करता है ?
(a) सिंपल पेरिफेरल ऑपरेशन ऑन-लाइन
(b) सिंपल पेरिफेरल ऑपरेशन ऑफ़-लाइन
(c) साइमल्टेनियस पेरिफेरल ऑपरेशन ऑन-लाइन
(d) साइमल्टेनियस पेरिफेरल ऑपरेशन ऑफ़ – लाइन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

109. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, क्रमविनिमेय नियम नहीं है ?
(a) A * b = b * A
(b) A + b = b + A
(c) A – b = b – A
(d) A * B = B * A

Show Answer/Hide

Answer – (C)

110. कौन-सी OSI परत किसी जालक्रम में कम्प्यूटरों के बीच संचार के प्रबंधन के लिए उत्तरदायी है ?
(a) जालक्रम परत
(b) परिवहन परत
(c) सत्र ( सेशन) परत
(d) डेटा लिंक परत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

111. DNA के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. DNA, डिऑक्सीराइबोन्यूक्लीक अम्ल को निर्दिष्ट करता है ।
2. यह राइबोसोम में अवस्थित होता है ।
3. यह राइबोन्यूक्लीक अम्ल से संघटित है ।
4. यह अपनी प्रतिलिपि स्वयं बना सकता है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(a) 1 और 4
(b) 1 और 3
(c) केवल 4
(d) 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

112. वेलामेन, जो एक स्पंजी ऊतक है, किसमें बनता है ?
(a) मूसला जड़
(b) अधिपादपीय जड़
(c) झकड़ा जड़
(d) श्वसन जड़

Show Answer/Hide

Answer – (C)

113. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है ?
(a) हाइड्रोजन आयन अकेले अस्तित्व में नहीं रह सकते ।
(b) वे सभी यौगिक, जिनमें हाइड्रोजन होता है, अम्लीय होते हैं ।
(c) HCl अणुओं से H+ आयनों का पृथक्करण जल के अभाव में घटित नहीं हो सकता ।
(d) जल में घुलनशील क्षारक (बेस), क्षार (ऐल्कली) कहलाते हैं ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

114. निम्नलिखित में से किस एक तत्त्व का उच्चतम क्वथनांक है ?
(a) लीथियम
(b) सोडियम
(c) पोटैशियम
(d) रूबीडियम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

115. 10 सेंटीमीटर भुजा वाले बर्फ के घन को समान भुजा वाले आठ छोटे घनों में विभाजित किया गया । इस संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही है ?
(a) कुल आयतन बढ़ेगा और कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल घटेगा ।
(b) कुल आयतन घटेगा और कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल बढ़ेगा ।
(c) कुल आयूतन वही बना रहेगा और कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल बढ़ेगा ।
(d) कुल आयतन बढ़ेगा और कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल वही बना रहेगा ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

116. भारत के उच्चतम न्यायालय की बैठकों में सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की उपस्थिति के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. अनुच्छेद 128, उच्चतम न्यायालय की बैठकों में सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की उपस्थिति की अनुमति देता है ।
2. भारत का मुख्य न्यायमूर्ति किसी भी समय किसी को भी, जो उच्चतम न्यायालय या उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में पद धारण कर चुका है, उच्चतम न्यायालय की बैठक में उपस्थित होने और इसके न्यायाधीश के रूप में कार्य करने का अनुरोध कर सकता है ।
3. भारत का मुख्य न्यायमूर्ति किसी भी समय, भारत के राष्ट्रपति की पूर्व सहमति से, किसी भी व्यक्ति को, जो किसी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति के रूप में पद धारण कर चुका है, उच्चतम न्यायालय की बैठक में उपस्थित होने और इसके न्यायाधीश के रूप में कार्य करने का अनुरोध कर सकता है ।
4. भारत का मुख्य न्यायमूर्ति किसी भी समय, भारत राष्ट्रपति की पूर्व सहमति से, किसी भी व्यक्ति को, जो उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पद धारण कर चुका है, उच्चतम न्यायालय की बैठक में उपस्थित होने और इसके न्यायाधीश के रूप में कार्य करने का अनुरोध कर सकता है ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 1 और 4
(b) 1 और 3
(c) 2 और 4
(d) केवल 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

117. किसी सहकारी सोसायटी के बोर्ड का अधिक्रमण किया जा सकता है या उसे निलंबनाधीन रखा जा सकता है, यदि :
1. कर्तव्य के निष्पादन में उपेक्षा हो रही है ।
2. कोई ऐसा कृत्य हो रहा है, जो सहकारी सोसायटी या इसके सदस्यों के हितों पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला है ।
3. यह निकाय राज्य अधिनियम के उपबंधों के अनुसार निर्वाचन कराने में विफल रहा है ।
4. सरकार द्वारा कोई सरकारी शेयर धारण या ऋण या वित्तीय सहायता या कोई गारंटी नहीं है ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 3 और 4
(d) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

118. संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-कौन से कथन सही हैं ?
1. इस योजना के लिए नोडल मंत्रालय सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय होता है।
2. इस योजना के अधीन जारी निधि व्यपगत नहीं होती ।
3. संसद सदस्य की भूमिका निर्माण कार्यों को अनुशंसित करने तक सीमित होती है ।
4. यह योजना उस राज्य तक सीमित होती है जहाँ से वह संसद सदस्य निर्वाचित हुआ है (लोक सभा)। तथापि, राज्य सभा का संसद सदस्य देश में कहीं भी निर्माण कार्यों की अनुशंसा कर सकता है ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 4
(b) केवल 1, 2 और 3
(c) केवल 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

119. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा विकसित वैश्विक बहुआयामी ग़रीबी इंडेक्स किसका माप है ?
1. पोषण का
2. भोजन पकाने वाले ईंधन का
3. परिसंपत्तियों का
4. विद्यालय में उपस्थिति का
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 1, 2, 3 और 4
(b) केवल 1, 2 और 3
(c) केवल 2, 3 और 4
(d) केवल 1 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

120. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, दिनेश गोस्वामी समिति (1990) द्वारा अनुशंसित नहीं किया गया था ?
(a) मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति के द्वारा, भारत के मुख्य न्यायमूर्ति और प्रतिपक्ष के नेता के परामर्श से की जानी चाहिए ।
(b) निर्वाचन आयोग के सदस्यों की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति के द्वारा, प्रधान मंत्री और प्रतिपक्ष के नेता से मिल कर बनी समिति की सलाह से की जानी चाहिए ।
(c) परामर्श प्रक्रिया को सांविधिक समर्थन प्राप्त रहना चाहिए ।
(d) अन्य निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत के मुख्य न्यायमूर्ति और प्रतिपक्ष के नेता के परामर्श से होनी चाहिए ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

 

Read More :

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!