UPSC EPFO (EO/AO) Exam Paper 02 July 2023 (Answer Key) | TheExamPillar
UPSC EPFO (EO/AO) Exam 02 July 2023 (Answer Key)

UPSC EPFO (EO/AO) Exam Paper 02 July 2023 (Answer Key)

/

61. एक 400 मीटर लंबी ट्रेन को, विपरीत दिशा से समानांतर ट्रैक पर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से आती हुई एक 300 मीटर लंबी ट्रेन को पार करने में 15 सेकंड लगते हैं। लंबी वाली ट्रेन की चाल किलोमीटर प्रति घंटे में क्या है ?
(a) 108
(b) 102
(c) 98
(d) 96

Show Answer/Hide

Answer – (A)

62. समकोणिक समान्तरषट्फलक के आकार की, 1.1 मीटर ऊँचाई और 2 मीटर भुजा के वर्ग आधार वाली, एक पानी की टंकी है । यदि यह टंकी पूरी तरह से पानी से भरी हो और इसका सारा पानी 1 सेंटीमीटर त्रिज्या के वृत्ताकार अनुप्रस्थ- परिच्छेद क्षेत्रफल वाली लंबी नलिका में पूरी तरह निर्गमित कर दिया जाए, तो इस सारे पानी को धारण करने के लिए नलिका की न्यूनतम लंबाई किलोमीटर में क्या होनी चाहिए ? ( π = 22 / 7 लीजिए)
(a) 12
(b) 13
(c) 14
(d) 15

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. कोई व्यक्ति दस कलम और आठ पेंसिल ₹ 200 में खरीदता है, जिनमें प्रत्येक कलम की कीमत समान है और प्रत्येक पेंसिल की कीमत समान है । यदि वह उतनी ही राशि में उसी प्रकार की पाँच कलमें और चौबीस पेंसिलें खरीद सकता था, तो प्रत्येक कलम की कीमत उपयों में क्या है ?
(a) ₹16
(b) ₹15
(c) ₹14
(d) ₹13

Show Answer/Hide

Answer – (A)

64. किसी विद्यालय में 100 विद्यार्थी हैं और प्रत्येक विद्यार्थी या तो क्रिकेट या फुटबाल या दोनों खेलता है। क्रिकेट खेलने वाले विद्यार्थियों की संख्या फुटबाल खेलने वाले विद्यार्थियों की संख्या की दुगुनी है। साथ ही, केवल क्रिकेट खेलने वाले विद्यार्थियों की संख्या केवल फुटबाल खेलने वाले विद्यार्थियों की संख्या की तीन गुनी है । इसलिए, क्रिकेट और फुटबाल दोनों खेलने वाले विद्यार्थियों की संख्या क्या है ?
(a) 30
(b) 28
(c) 25
(d) 20

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. कोई व्यक्ति एक विशेष दिशा में 5 किलोमीटर चलता है और तब दक्षिण दिशा में 4 किलोमीटर चलता है । यदि वह जहाँ चलना समाप्त करता है, वह प्रारंभिक स्थान से पूर्व दिशा में है, तो वह प्रारंभिक स्थान से कितनी दूर है ?
(a) 2 किलोमीटर
(b) 3 किलोमीटर
(c) 4 किलोमीटर
(d) 5 किलोमीटर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. एकीकृत बाल विकास सेवा (ICDS) योजना के अधीन लाभार्थी किस आयु वर्ग के बच्चे होते हैं ?
(a) 0 – 6 वर्ष
(b) 0 – 3 वर्ष
(c) 3 – 6 वर्ष
(d) 6 – 15 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

67. ‘ट्रक कृषि’ के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा / से कथन सही है/हैं ?
1. लोगों की दैनिक माँग को पूरा करने के लिए नगरों के परिधि स्थित क्षेत्रों में सब्ज़ियाँ उगाने को ट्रक कृषि कहते हैं ।
2. यह उस दूरी के आधार पर नियंत्रित होती है जो कोई ट्रक, कृषि फार्म से बाज़ार के बीच रात भर में चल कर पूरा कर सकता है ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. सेवा क्षेत्र के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. खुदरा व्यापार तृतीयक कार्यकलाप के अंतर्गत आता है ।
2. अनुसंधान और विकास आधारित कार्यकलाप चतुर्थक कार्यकलाप के अंतर्गत आता है ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न 1, न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही नहीं है / हैं ?
1. यह कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा स्थापित ग़ैर-लाभकारी पब्लिक लिमिटेड कंपनी है ।
2. यह केवल बड़े, गुणवत्ता वाले और ग़ैर-लाभकारी व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थानों के सृजन को उत्प्रेरित कर कौशल विकास का संवर्धन करता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. अटल वयो अभ्युदय योजना (AVYAY) के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
1. निराश्रित वरिष्ठ नागरिकों की बुनियादी ज़रूरतों को पूरा करन
2. क्षेत्रीय संसाधन एवं प्रशिक्षण केन्द्रों के माध्यम से पीढ़ीगत संबंधों को बनाना और मज़बूत करना
3. वरिष्ठ नागरिकों को गारंटित मासिक पेंशन प्रदान करना
4. वरिष्ठ नागरिकों के लिए अटल उद्भवन केन्द्रों की स्थापना
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 1, 2 और 4
(b) केवल 3 और 4
(c) केवल 1 और 2
(d) केवल 1

Show Answer/Hide

Answer – (D)

71. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
कथन I : भारत में, केंद्र सरकार, भारतीय रिज़र्व बैंक के परामर्श से, उपभोक्ता कीमत सूचकांक के आधार पर पाँच वर्ष में एक बार मुद्रास्फीति लक्ष्य निर्धारित करती है ।
कथन II : वर्तमान में, भारत में मौद्रिक नीति ढाँचा केंद्र सरकार द्वारा प्रचालित किया जाता है।
उपर्युक्त कथनों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा सही है ?
(a) कथन I और कथन II दोनों सही हैं और कथन II, कथन I की सही व्याख्या है।
(b) कथन I और कथन II दोनों सही हैं और कथन II, कथन I की सही व्याख्या नहीं है।
(c) कथन I सही है किन्तु कथन II ग़लत है।
(d) कथन I ग़लत है किन्तु कथन II सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
कथन I : भारत में, RTGS और NEFT भुगतान प्रणालियाँ भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के स्वामित्व में और इसके द्वारा प्रचालित हैं ।
कथन II : भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम, बैंकों द्वारा संवर्धित सत्ता है ।
उपर्युक्त कथनों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा सही है ?
(a) कथन I और कथन II दोनों सही हैं और कथन II, कथन I की सही व्याख्या है।
(b) कथन I और कथन II दोनों सही हैं और कथन II, कथन I की,सही व्याख्या नहीं है।
(c) कथन I सही है किन्तु कथन II ग़लत है।
(d) कथन I ग़लत है किन्तु कथन II सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

73. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
कथन I : बहुत मजबूत अमरीकी डॉलर वैश्विक उधार को अधिसंकुचित करता है ।
कथन II : अमेरिका से बाहर के अनेक देश और कंपनियाँ डॉलर में उधार लेती हैं ।
उपर्युक्त कथनों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा सही है ?
(a) कथन I और कथन II दोनों सही हैं और कथन II, कथन I की सही व्याख्या है
(b) कथन I और कथन II दोनों सही हैं और कथन II, कथन I की सही व्याख्या नहीं है
(c) कथन I सही है किन्तु कथन II ग़लत है
(d) कथन I ग़लत है किन्तु कथन II सही है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
कथन I : भारत सरकार ने 100% चीनी और खाद्यान्न को विविध प्रकार के जूट के थैलों में पैकिंग करने का अधिदेश किया है ।
कथन II : भारत सरकार ने जूट पैकेज सामग्री ( वस्तु पैकिंग अनिवार्य प्रयोग) अधिनियम, 1987 अधिनियमित किया है ।
उपर्युक्त कथनों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा सही है ?
(a) कथन I और कथन II दोनों सही हैं और कथन II, कथन I की सही व्याख्या है
(b) कथन I और कथन II दोनों सही हैं और कथन II, कथन I की सही व्याख्या नहीं है
(c) कथन I सही है किन्तु कथन II ग़लत है
(d) कथन I ग़लत है किन्तु कथन II सही है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

75. हाल ही में, निम्नलिखित में से किस एक ने प्रधान मंत्री गति शक्ति पहल के अधीन भारत की आधारिक संरचना के सृजन के वित्तपोषण और साथ ही सामाजिक विकास और जलवायु क्रिया के वित्तपोषण के निमित्त, इस प्रकार भारत की हरित संवृद्धि की आकांक्षाओं में योगदान हेतु, अगले पाँच वर्षों के लिए $25 बिलियन तक की वचनबद्धता की है ?
(a) एशियाई विकास बैंक
(b) अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम
(c) नव विकास बैंक (न्यू डेवलपमेंट बैंक)
(d) विश्व बैंक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

76. कभी-कभी समाचारों में वर्णित ‘लार्ज लैंग्वेज मॉडल’, निम्नलिखित में से किनमें प्रयुक्त किए जा सकते हैं ?
1. पुनर्कल्पित खोज इंजन ( रीइमैजिंड सर्च इंजिन्स) का सृज
2. स्वास्थ्य देखभाल
3. सॉफ्टवेयर विकसित करना
4. किसी भाषा का अनुवाद करना
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 1, 2 और 4
(c) केवल 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

77. कंपनियों से होने वाले तीन प्रकार के कार्बन उत्सर्जनों के सन्दर्भ में, निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
उत्सर्जन            :      उदाहरण
1. स्कोप उत्सर्जन : कर्मचारियों के आने-जाने, व्यापार-यात्रा और उत्पादित अपशिष्ट के परिणामस्वरूप उत्सर्जन
2. स्कोप 2 उत्सर्जन : अपने उपयोग के लिए क्रय की गई विद्युत्, भाप, तापन और शीतन के परिणामस्वरूप उत्सर्जन
3. स्कोप 3 उत्सर्जन : कंपनी के अपने स्वामित्व के और लीज पर लिए गए वाहनों से हुए उत्सर्जन
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं ?
(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 1 और 3
(d) केवल 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. ‘परिमाणित घरेलू न्यूनतम उपरि कर (क्वांटिफाइड डोमेस्टिक मिनिमम टॉप-अप टैक्स)’ की आमतौर पर किसके सन्दर्भ में बात होती है ?
(a) वैश्विक प्रति – आधार क्षरण नियम (ग्लोबल एंटी-बेस इरोजन रूल्स)
(b) धन शोधन (मनी लॉन्डरिंग) की रोकथाम
(c) क्रिप्टो मुद्रा का विनियमन
(d) आभासी अंकीय परिसंपत्ति लेनदेन (वर्चुअल डिजिटल ऐसेट ट्रांजैक्शंस )

Show Answer/Hide

Answer – (A)

79. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन कभी-कभी समाचारों में आने वाले ‘Prowessdx’ पद का सर्वोत्तम रूप से सही वर्णन है ?
(a) किसी एकल समस्या को समर्पित हार्डवेयर स्थापत्य वाला विशेष प्रयोजन सुपरकंप्यूटर
(b) कंपनियों के वित्तीय निष्पादन का दत्त संचय (डेटाबेस) जो शैक्षिक जगत के लिए विशेष रूप से अभिकल्पित है
(c) एक संगणक मशीन जो क्वांटम भौतिकी के गुणधर्मों का प्रयोग कर दत्त संग्रहीत और संगणन निष्पादित करती है।
(d) एक दत्त संचय जिसमें दत्त का संग्रहण और भंडारण प्रयोगकर्ता के कंप्यूटर पर होता है और यह मुख्यतः एकल प्रयोगकर्ता के लिए अभिकल्पित है ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

80. कभी-कभी समाचारों में आने वाले ‘NSE प्राइम’ से क्या द्योतित होता है ?
(a) एक उच्च मानक कॉर्पोरेट अभिशासन पहल
(b) दीर्घावधि सॉवरेन ग्रीन बाँड
(c) हाई-टेक स्टार्ट-अप कंपनियों के लिए छूट और करावकाश
(d) ग़ैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं की कतिपय श्रेणियों के लिए ख़ास विशेषाधिकार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!