UPSC EPFO (EO/AO) Exam Paper 02 July 2023 (Answer Key) | TheExamPillar
UPSC EPFO (EO/AO) Exam 02 July 2023 (Answer Key)

UPSC EPFO (EO/AO) Exam Paper 02 July 2023 (Answer Key)

/

भाग – B

21. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, सुरक्षा प्रोटोकॉल नहीं है ?
(a) TLS
(b) SSL
(c) IPsec
(d) MIME

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. LaTeX डोक्यूमेंट में क्या शामिल नहीं होता ?
(a) \documentclass {article}
(b) \begin{document}
(c) \end{document}
(d) \documentstyle {article}

Show Answer/Hide

Answer – (D)

23. (.1101)2 का दशमलव समतुल्य क्या है ?
(a) 0.81227
(b) 0.8123
(c) 0.8124
(d) 0.8125

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. किसी वर्कशीट में, निम्नलिखित में से कौन-सी एक, कोष्ठिका निर्देश शैली ( सेल रेफरेंसिंग स्टाइल) नहीं है ?
(a) आपेक्षिक निर्देश
(b) सद्य अनुक्रिया निर्देश
(c) निरपेक्ष निर्देश
(d) मिश्रित निर्देश

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. निम्नलिखित में से किस एक का प्रयोग, अनेक अभिलक्ष्य प्रतिरूपकों (ऑब्जेक्ट मॉड्यूल्स) और क्रमादेश संग्रहों (लाइब्रेरीज़) को एकल निष्पाद्य क्रमादेश (प्रोग्राम) में संयुक्त करने में होता है ?
(a) निर्वचक
(b) अनुभाषक
(c) श्रृंखलक
(d) भारक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. 110 V पर 100 W के रूप में निर्धारित एक तापदीप्त बल्ब 220 V विद्युत् प्रदाय से जुड़ा है । इस बल्ब में क्षय होने वाली शक्ति क्या होगी ?
(a) 50 W
(b) 100 W
(c) 200 W
(d) 400 W

Show Answer/Hide

Answer – (*)

27. यदि एक तार की लंबाई को, जिसमें धारा प्रवाहित है. आधा कर दिया जाए, तो दिए गए विभवान्तर के लिए, तार में प्रवाहित धारा :
(a) दुगुनी हो जाएगी
(b) आधी हो जाएगी
(c) अपरिवर्तित रहेगी
(d) शून्य हो जाएगी

Show Answer/Hide

Answer – (*)

28. कॉपर सल्फेट पेंटाहाइड्रेट के क्रिस्टल तपाए जाने पर क्या बनाते हैं ?
(a) नीले रंग का लवण
(b) श्वेत रंग का लवण
(c) हरे रंग का लवण
(d) भूरे रंग का लवण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. टार्टरिक अम्ल किसमें पाया जाता है ?
(a) इमली
(b) टमाटर
(c) संतरा
(d) सिरका

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, रासायनिक परिवर्तन का उदाहरण है ?
(a) मोम का पिघलना
(b) लोहे का तपाया जाना
(c) जल में चीनी का घुलना
(d) मैग्नीशियम का वायु में जलना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

31. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, भारत में सांविधानिक निकाय नहीं है ?
(a) राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
(b) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग
(c) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग
(d) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. निम्नलिखित में से कौन-सा/से जलवायु परिवर्तन पर भारत के ‘पंचामृत’ दृष्टिकोण का / के तत्त्व है/हैं ?
1. भारत 2030 तक अपने ग़ैर-जीवाश्म ऊर्जा की 500 GW की क्षमता तक पहुँच जाएगा ।
2. भारत 2030 तक अपनी ऊर्जा आवश्यकताओं का 50% नवीकरणीय ऊर्जा से पूरा करेगा ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. किसी क्षेत्र को भारत के संविधान की पाँचवीं अनुसूची के अधीन ‘अनुसूचित क्षेत्र’ घोषित करने के लिए क्या पूर्वापेक्षाएँ हैं ?
1. जनजाति जनसंख्या का बाहुल्य
2. उस क्षेत्र की सघनता और यथोचित आमाप
3. उस क्षेत्र का आर्थिक पिछड़ापन
4. इसकी अधिसूचना संबंधित राज्य के राज्यपाल द्वारा जारी होनी आवश्यक है
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a) केवल 2 और 4
(b) केवल 1, 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2, 3 और

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. किसके कारण रेल बजट को आम बजट से अलग किया गया ?
(a) 1925 का वितरण सम्मेलन
(b) 1924 का पृथकता सम्मेलन
(c) 1924 का प्राक्कलनों का द्विभाजन
(d) 1925 का समकारी सम्मेलन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. ग़ैर- विद्युत कूलिंग कैबिनेट के संबंध में जिसके लिए भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने हाल ही में एक भारतीय मानक (IS 17693 : 2022 ) विकसित किया है, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. यह प्राथमिक रूप से सब्ज़ी, फल, दूध को भंडारित करने और पानी को ठंडा रखने के लिए बना प्राकृतिक रेफ्रिजरेटर है ।
2. यह मानक BIS को 17 संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों में से 6 को पूरा करने में सहायता करता है ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (*)

36. किसी ऐसे स्थापन के कार्य के संबंध में, जिस पर अंतरराज्यिक प्रवासी कर्मकार (नियोजन का विनियमन और सेवा शर्त) अधिनियम, 1979 लागू है, अंतरराज्यिक प्रवासी कर्मकारों को ठेकेदार द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सी सुविधाएँ प्रदान की जानी होती हैं ?
1. समान कार्य के लिए समान वेतन, चाहे कर्मकार स्त्री हो या पुरुष
2. उपयुक्त निवास स्थान की व्यवस्था
3. संरक्षात्मक वस्त्रों की व्यवस्था
4. वृद्धावस्था हितलाभ योजना का प्रावधान
5. विहित चिकित्सकीय सुविधाएँ
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 2, 3 और 5
(b) केवल 2, 4 और 5
(c) 1, 2, 3 और 5
(d) केवल 1, 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. किसी नियोजक द्वारा नियोजित कुमार की आयु से संबंधित विवाद को, जो किसी प्रामाणिक दस्तावेज़ के अभाव के कारण उत्पन्न हुआ है, बालक और कुमार श्रम ( प्रतिषेध और विनियमन) अधिनियम, 1986 के अधीन निम्नलिखित में से किस एक प्राधिकारी के पास निर्णय के लिए भेजा जा सकता है ?
(a) विहित चिकित्सा प्राधिकारी
(b) श्रम न्यायालय
(c) इस अधिनियम के अधीन नियुक्त निरीक्षक
(d) समुचित सरकार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. कारखाना अधिनियम, 1948 के प्रावों के अधीन, स्थल मूल्यांकन समिति (साइट अप्रेज़ल कमिटी) के अध्यक्ष की नियुक्ति के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही है ?
(a) राज्य का श्रम आयुक्त इसका अध्यक्ष होता है ।
(b) एक स्वतंत्र व्यक्ति को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है ।
(c) राज्य का श्रम मंत्री इसका पदेन अध्यक्ष होता है ।
(d) राज्य का मुख्य निरीक्षक इसका अध्यक्ष होता है ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

सूची I (प्रावधान) सूची II (अधिनियम)
A. विस्थापन भत्ता
1. कारखाना अधिनियम, 1948
B. प्रमाणक शल्य-चिकित्सक
2. न्यूनतम मज़दूरी अधिनियम, 1948
C. अर्धमासिक भुगतान 3. अंतरराज्यिक प्रवासी कर्मकार (नियोजन का विनियमन और सेवा शर्त) अधिनियम, 1979
D. मात्रानुपाती
4. कर्मचारी प्रतिकर अधिनियम, 1923

कूट :
.   A B C D
(a) 2 1 4 3
(b) 3 1 4 2
(c) 2 4 1 3
(d) 3 4 1 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. औद्योगिक विवाद अधिनियम, 1947 के प्रावधानों के अधीन, किसी श्रम न्यायालय या औद्योगिक अधिकरण या राष्ट्रीय औद्योगिक अधिकरण के समक्ष विधिक अभ्यावेदन करने का अधिकार/के अधिकार को :
(a) सांविधिक अधिकार है
(b) बिलकुल अनुमति नहीं दी जा सकती
(c) यदि अन्य पक्ष आपत्ति नहीं करता या सहमति देता है, तो फोरम द्वारा अनुमति दी जा सकती है
(d) यदि राज्य / संघ राज्यक्षेत्र के उच्च न्यायालय द्वारा ऐसी मंजूरी दी गई है, तो अनुमति दी जा सकती है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!