81. श्रमिक की ‘नागरिक संकल्पना’ निम्नलिखित में से किसके द्वारा वर्णित होती है?
(a) उद्योग में नियोक्ताओं द्वारा श्रमिक को मुख्यतः परिचालन संगठनों के रूप में समझा जाता है।
(b) माँग और आपूर्ति के सिद्धांत से श्रमिक प्रभावित होता है।
(c) श्रमिक को यह अधिकार है कि जिन निबंधनों और शर्तों के अंतर्गत उसे काम करना है, उनके संबंध में उससे परामर्श किया जाए।
(d) श्रमिक, मशीन में एक पुर्जा है।
Show Answer/Hide
82. न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, 1948 के अंतर्गत केन्द्रीय सरकार द्वारा संस्थापित केन्द्रीय सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में निम्नलिखित में से किसे नियुक्त किया जा सकता है?
(a) बोर्ड के निर्दलीय सदस्यों में से कोई एक
(b) बोर्ड के नियोक्ताओं के प्रतिनिधियों में से कोई एक
(c) बोर्ड के कर्मचारियों के प्रतिनिधियों में से कोई एक
(d) सरकार द्वारा मनोनीत केन्द्र सरकार का एक पदाधिकारी
Show Answer/Hide
83. भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची के अंतर्गत ‘राज्य सूची’ में आने वाला बिन्दु निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) अपंगों और अनियोज्यों को सहायता
(b) खदानों में श्रमिक और सुरक्षा का विनियमन
(c) नमक के उत्पादन, आपूर्ति और वितरण का व्यवस्थापन एवं नियंत्रण
(d) सामाजिक सुरक्षा और सामाजिक बीमा
Show Answer/Hide
84. यह पूर्वधारणा कि “मनुष्य स्वार्थी और स्व-केन्द्रित है, और यहाँ तक कि वह दूसरों की कीमत पर भी हमेशा अपने स्वार्थों को पूरा करने का प्रयास करता है” श्रमिक कल्याण के किस सिद्धांत की व्याख्या करती है?
(a) तुष्टीकरण सिद्धांत (प्लेकेटिंग थ्योरी)
(b) पुलिस सिद्धांत
(c) धार्मिक सिद्धांत
(d) लोकोपकारी सिद्धांत
Show Answer/Hide
85. डॉ० अयक्रोड का सूत्र किसके निर्धारण से संबंध रखता है?
(a) उचित मजदूरी
(b) न्यूनतम मजदूरी
(c) निर्वाह मजदूरी
(d) वास्तविक मजदूरी
Show Answer/Hide
86. “समाज के एक सदस्य के रूप में प्रत्येक व्यक्ति को सामाजिक सुरक्षा का अधिकार है, और प्रत्येक राज्य के संसाधनों एवं संगठन के अनुसार तथा राष्ट्रीय प्रयासों और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के माध्यम से, अपने व्यक्तित्व के स्वतंत्र विकास और अपनी मान-मर्यादा के लिए अपरिहार्य आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकारों की प्राप्ति का वह हकदार है।” सामाजिक सरक्षा के महत्त्व को बल देने वाला यह कथन निम्नलिखित में से किसमें अभिव्यक्त किया गया है?
(a) मानव अधिकार की सार्वभौम घोषणा
(b) ILO की फिलाडेल्फिया घोषणा
(c) प्रथम राष्ट्रीय श्रम आयोग की रिपोर्ट
(a) भारत के संविधान में राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व
Show Answer/Hide
87. गैर-नगदी लाभ के रूप में चिकित्सा लाभ, भारत में पहली बार किसके अंतर्गत प्रदान किया गया?
(a) कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम, 1948
(b) फैक्टरी अधिनियम, 1948
(c) प्रसूति प्रसुविधा अधिनियम, 1961
(d) खान अधिनियम, 1952
Show Answer/Hide
88. विलियम बेवेरिज द्वारा दी गयी उनकी व्यापक सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत अभिज्ञान किए गए आकस्मिक व्ययों का सही समूह निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) अभाव, रोग, अनभिज्ञता, गंदगी और निष्क्रियता
(b) अभाव, बीमारी, अशक्तता, गंदगी और निष्क्रियता
(c) अभाव, रोग, वृद्धावस्था, गंदगी और बेरोजगारी
(d) रोग, असमर्थता, वृद्धावस्था, बेरोजगारी और अनभिज्ञता
Show Answer/Hide
89. अटल पेंशन योजना के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है?
(a) इसके अभिदाताओं को ₹ 1,000 से ₹ 5,000 प्रति माह तक एक न्यूनतम मासिक पेंशन गारन्टित है।
(b) न्यूनतम पेंशन का लाभ भारत सरकार द्वारा गारन्टित होगा।
(c) भारत सरकार अभिदाता के अंशदान का 50% अथवा ₹ 1,000 प्रति वर्ष, जो भी कम हो, का अंशदान करेगी।
(d) यह 40 वर्ष से अधिक आयु के भारत के सभी नागरिकों पर लागू है।
Show Answer/Hide
90. दुर्घटना और अशक्तता हेतु ₹ 2,00,000 तक के संरक्षण के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) की वार्षिक बीमा-किस्त की राशि निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(a) ₹ 100
(b) ₹ 50
(c) ₹ 20
(d) ₹ 12
Show Answer/Hide
निर्देश: निम्नलिखित दो (2) प्रश्नांशों में दो कथन हैं, कथन I और कथन II. इन दोनों कथनों का सावधानीपूर्वक परीक्षण कीजिए और नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
कूट :
(a) दोनों कथन अलग-अलग सत्य हैं, और कथन I का सही स्पष्टीकरण कथन II है
(b) दोनों कथन अलग-अलग सत्य हैं, किन्तु कथन I का सही स्पष्टीकरण कथन II नहीं है
(c) कथन I सत्य है, किन्तु कथन II असत्य है
(d) कथन I असत्य है, किन्तु कथन II सत्य है
91.
कथन I :
पृथ्वी के कारण चंद्रमा पर लगने वाला बल क्रिया है, जबकि चंद्रमा के कारण पृथ्वी पर लगने वाला बल प्रतिक्रिया है।
कथन II :
प्रत्येक क्रिया की एक बराबर और विपरीत प्रतिक्रिया होती है।
Show Answer/Hide
92.
कथन I :
यह एक सामान्य अवलोकन है कि यदि हम एक गिलास हिमजल एक मेज पर कमरे के तापमान पर रख दें, तो हिमजल कोष्ण हो जाएगा।
कथन II :
ऊष्मा एक ऊर्जा है जो एक प्रणाली और उसके वातावरण के बीच प्रवाहित होती है क्योंकि उनके बीच तापमान का अंतर होता है।
Show Answer/Hide
93. मानक ताप और दाब (STP) पर निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रतिचुंबकीय पदार्थ नहीं है?
(a) नाइट्रोजन
(b) सोडियम क्लोराइड
(c) पानी
(d) लोहा
Show Answer/Hide
94. पानी में उच्चतम विलेयता वाली गैस, निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(a) क्लोरीन
(b) अमोनिया
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) नाइट्रोजन
Show Answer/Hide
95. विरंजक चूर्ण में क्या होता है?
(a) नाइट्रोजन
(b) आयोडीन
(c) क्लोरीन
(d) ब्रोमीन
Show Answer/Hide
96. चिकनगुनिया का कारणात्मक कारक क्या है?
(a) नॉन-क्लोरोफिलस जीवाणु
(b) सूत्रकृमि
(c) विषाणु
(d) कवक
Show Answer/Hide
97. बायोरिमेडिएशन एक तकनीक है। इस तकनीक का बड़े पैमाने पर उपयोग किसके नियंत्रण के लिए किया जा रहा है?
(a) भूमंडलीय तापन
(b) हिमनदों का पिघलना
(c) ओज़ोन अवक्षय
(d) भारी धातु प्रदूषण
Show Answer/Hide
98. कुछ ऐतिहासिक स्मारकों की सुंदरता, कुछ सक्रिय जीवों की वृद्धि के कारण बहुत प्रभावित हो रही है। ये सक्रिय जीव निम्नलिखित में से किस समूह से संबंध रखते हैं?
(a) जलस्थली पादप
(b) शैक (लाइकेन)
(c) जीवाणु
(d) विषाणु
Show Answer/Hide
99. निम्नलिखित में से किसमें एक जंतु के साथ-साथ एक पादप की भी विशेषताएँ हैं?
(a) फर्न
(b) मॉस
(c) केंचुआ
(d) यूग्लीना
Show Answer/Hide
100. भंडारित खाद्यान्नों को कीटों से बचाकर रखने हेतु किसान प्रायः उनके साथ क्या मिला देते हैं?
(a) नीम के पत्ते
(b) आम के पत्ते
(c) पीपल के पत्ते
(d) संतरा के पत्ते
Show Answer/Hide
may you give me the answer of question no.119 in step wise…please
B व A के लाभ का अंतर = 1000 ₹
37% – 17% = 1000 ₹
20% = 1000 ₹
उस दिन C का लाभ = 46 %
∵ 20 % = 1000₹
∴ 46 % = (1000 x 46)/20 = 2300₹
Given :-
A:B:C::17:37:46
&
B-A = 1000
=> (37-17).x = 1000
=> 20x = 1000
=> x= 50
Now, Profit(C) = 46*50 = 2300 rs
Questions no 61 detail ans
कुल बिक्री = ₹ 88,00,000
कारोबार राशि में 10% की वृद्धि = ₹ 88,00,000 x 110/100 = ₹ 96,80,000
बीमा राशि = कारोबार राशि में 10% की वृद्धि का 20%
= ₹ 96,80,000 x 20/100
= ₹ 19,36,000