21. निम्नलिखित पर विचार कीजिए :
1. एम.ए. अयंगार
2. जी.एस. ढिल्लों
3. बलराम जाखड़
4. पी.ए. संगमा
इनमें से कितने लोकसभा अध्यक्ष थे ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Show Answer/Hide
22. भारत के संविधान की अनुसूची और विषय-सूची के – निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
1. पहली अनुसूची : शपथ या प्रतिज्ञान के प्ररूप
2. तीसरी अनुसूची : राज्य सभा में स्थानों का आबंटन
3. पाँचवीं अनुसूची : अनुसूचित क्षेत्रों और अनुसूचित जनजातियों के प्रशासन के बारे में उपबंध
4. नवीं अनुसूची : कुछ राज्यों में जनजाति क्षेत्रों के प्रशासन के बारे में उपबंध
उपर्युक्त में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Show Answer/Hide
23. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(a) भारत के संविधान के अनुच्छेद 21क के अधीन, राज्य ग्यारह वर्ष तक की आयु वाले सभी बालकों के लिए निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा देने का उपबंध करेगा।
(b) भारत के संविधान के अनुच्छेद 26 के अधीन प्रत्येक धार्मिक संप्रदाय को अपने धर्म विषयक कार्यों का प्रबंध करने की पूर्ण शक्ति है।
(c) भारत के संविधान के अनुच्छेद 30 में अपनी रुचि की शिक्षा संस्थाओं की स्थापना करने के संदर्भ में केवल धर्म और भाषा पर आधारित अल्पसंख्यक वर्गों का उल्लेख किया गया है।
(d) संसद, विधि द्वारा भी भारत के उच्चतम न्यायालय से भिन्न अन्य किसी न्यायालय को अपनी अधिकारिता की स्थानीय सीमा के भीतर रिट जारी करने की शक्ति प्रदान नहीं कर सकती।
Show Answer/Hide
24. निम्नलिखित में से कौन-सा महासागर धाराओं को प्रभावित नहीं करता है ?
(a) सौर ऊर्जा द्वारा तापन
(b) पवन
(c) सूर्य-चंद्रमा द्वारा गुरुत्वीय कर्षण
(d) कॉरिऑलिस बल
Show Answer/Hide
25. निम्नलिखित में से कौन-सा अवसादी शैल यांत्रिक रूप से निर्मित नहीं होता है?
(a) बलुआ पत्थर
(b) संगुटिकाश्म (कंग्लोमेरेट)
(c) लोएस
(d) गीज़राइट
Show Answer/Hide
26. ताप-व्युत्क्रमण के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं ?
1. ऊँचाई (तुंगता) में वृद्धि के साथ तापमान में वृद्धि होती है।
2. निर्मल आकाश वाली दीर्घ-शीतकालीन रात्रि आदर्श स्थिति है।
3. यह लघु अवधि परिघटना है और यह ध्रुवों को छोड़ कर समस्त पृथ्वी पर सामान्य है ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3
Show Answer/Hide
27. निम्नलिखित में से किस राज्य/संघ राज्य-क्षेत्र में सोंगो झील स्थित है ?
(a) लद्दाख
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) सिक्किम
(d) उत्तराखंड
Show Answer/Hide
28. भारत के तटों के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं ?
1. भारत का पश्चिमी तट एक उच्च शैलीय, निवर्तनी (रिट्रीटिंग) तट है।
2. भारत के पश्चिमी तट पर अपरदन भूमिरूपों की अधिकता है।
3. तथापि, भारत का पूर्वी तट न्यून अवसादी तट है जहाँ निक्षेपण-रूप दिखाई देते हैं।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3
Show Answer/Hide
29. भारत में प्रवाल भित्ति (कोरल रीफ) के अंतर्गत सर्वाधिक क्षेत्र निम्नलिखित में से किस राज्य/संघ राज्य-क्षेत्र में है ?
(a) गुजरात
(b) तमिलनाडु
(c) अंदमान और निकोबार द्वीपसमूह
(d) लक्षद्वीप
Show Answer/Hide
30. निम्नलिखित में से किसे, भारत में वाणिज्यिक बैंकों के एजेंसी कार्य के रूप में माना जाता है ?
(a) जमा की स्वीकृति
(b) अधिशेष निधि का निवेश
(c) आयकर भुगतान की स्वीकृति
(d) ओवरड्राफ्ट सुविधाएँ प्रदान करना
Show Answer/Hide
31. भारतीय मौद्रिक प्रणाली में मुद्रा आपूर्ति के निम्नलिखित में से किस रूप को सबसे व्यापक रूप से प्रयुक्त माना गया है?
(a) M1
(b) M2
(c) M3
(d) M4
Show Answer/Hide
32. भारत में निम्नलिखित में से पहला राज्य कौन-सा है, जिसमें 100 प्रतिशत घरों में नल-जल कनेक्शन है ?
(a) गुजरात
(b) गोवा
(c) दिल्ली
(d) आंध्र प्रदेश
Show Answer/Hide
33. भारत सरकार द्वारा अधिसूचित निम्नलिखित श्रम|| संहिताओं में से किसमें केंद्रीय श्रम अधिनियमों, यथा, कारखांना अधिनियम, 1948 और बागान श्रम अधिनियम, 1951 के विविध उपबंधों को शामिल किया गया है?
(a) व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्य-स्थिति संहिता, 2020
(b) औद्योगिक संबंध संहिता, 2020
(c) मज़दूरी संहिता, 2019
(d) सामाजिक सुरक्षा संहिता, 2020
Show Answer/Hide
34. यदि आप भारत के सभी राज्यों के सभी ग्रामीण-शहरी वर्गों और पुरुष-महिला श्रेणियों के लिए जन्म के समय आयु संभाविता दर्शन वाली हाल की अवधि की तालिका देखें, तो आपको क्या देखने को नहीं मिलेगा ?
1. शहरी आयु संभाविता ग्रामीण से उच्च है।
2. पुरुष आयु संभाविता महिला से उच्च है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
Show Answer/Hide
35. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : सरकार ‘किसान ड्रोन’ को बढ़ावा दे रही है।
1. खरपतवारनाशियों के छिड़काव के लिए।
2. भू-अभिलेखों के डिजिटलीकरण के लिए।
3. फसल निर्धारण के लिए।
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) केवल 1
(d) केवल 3
Show Answer/Hide
36. हाल ही में प्रारंभ किया गया ‘जन समर्थ’ पोर्टल
(a) नागरिकों को अभिप्रमाणित स्वास्थ्य सूचना के लिए एकल-बिंदु पहुँच (सिंगल पॉइंट एक्सेस) प्रदान करता है।
(b) उपयोगी कृषि-विशिष्ट सूचना के लिए संपर्क (लिंक) साधने में किसानों की सहायता करता है।
(c) अखिल भारतीय ई-सरकारी सेवाओं तक पहँच प्रदान करता है।
(d) सरकारी ऋण योजनाओं के लिए संपर्क (लिंक) उपलब्ध कराता है।
Show Answer/Hide
37. हाल ही में भारत ने अपना पहला द्रव दर्पण दूरबीन (लिक्विड मिरर टेलीस्कोप) कहाँ स्थापित किया है ?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) लद्दाख
(d) अरुणाचल प्रदेश
Show Answer/Hide
38. राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
(a) बिलासपुर
(b) रायपुर
(c) रांची
(d) नई दिल्ली
Show Answer/Hide
39. निम्नलिखित में से किस खेल में अवनि लेखरा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है ?
(a) टेबल टेनिस
(b) साइक्लिग
(c) निशानेबाज़ी
(d) मुक्केबाज़ी
Show Answer/Hide
40. शुक्र ग्रह का वायुमंडल किसके घने और पीतवर्णी बादलों से बना है ?
(a) क्लोरीन
(b) सल्फ्यूरिक अम्ल
(c) नाइट्रिक अम्ल
(d) ब्रोमीन
Show Answer/Hide
Wonder full app