UPPSC RO/ARO Pre 2020 Answer Key

UPPSC RO/ARO Preliminary Exam Paper -2 (Hindi) 20 Sep 2020 (Official Answer Key)

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC – Uttar Pradesh Public Service Commission) द्वारा आयोजित UPPSC RO (Review Officer)/ARO (Assistant Review Officer) समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) 20 सितम्बर 2020 को आयोजित की गई। इस परीक्षा का प्रथम हल (Solved) प्रश्न पत्र यहाँ पर उपलब्ध है।

UPPSC – Uttar Pradesh Public Service Commission Conduct the UPPSC RO (Review Officer)/ARO (Assistant Review Officer) Pre Exam held on 20 September 2020. UPPSC RO / ARO Question Paper II (Hindi) with Answer Key Available Here. 

परीक्षा (Exam) –  UPPSC RO / ARO Pre Exam 2020
विषय (Subject) – हिंदी 
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 60

परीक्षा दिवस (Date of Exam)20 September, 2020
बुकलेट श्रृंखला (Booklet Series) – B

Click Here To Read UPPSC RO/ARO Preliminary Exam Paper – I (General Studies) 20 Sep 2020 (Answer Key)

UPPSC RO/ARO (Review Officer/Assistant Review Officer) Pre Exam 2020 (Official Answer Key)

Paper – II (General Studies)

1. निम्नलिखित में से ‘तत्सम’ शब्द है
(a) दही
(b) जीर्ण
(c) गयंद
(d) गाहक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. ‘अगहन’ का तत्सम रूप कौन-सा है ?
(a) अग्रहायण
(b) अगहण
(c) आग्रहण
(d) अग्रासन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. निम्नलिखित में से ‘तद्भव’ शब्द है
(a) चतुर्दश
(b) चतुर्थ
(c) चौदह
(d) चत्वारि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. ‘आभ्यंतर’ का तद्भव शब्द है
(a) अन्दर
(b) भीतर
(c) बाहर
(d) गहरा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. ‘कर्पट’ का तद्भव रूप है
(a) कपट
(b) कारपेट
(c) कपूर
(d) कपड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. “वह बहुत खाता है ।” इस वाक्य में ‘बहुत’ शब्द किस प्रकार का विशेषण है ?
(a) निश्चित परिमाणवाचक विशेषण
(b) निश्चित संख्यावाचक विशेषण
(c) तुलनात्मक विशेषण
(d) अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. निम्नलिखित वाक्यों में से वह वाक्य चुनिये, जिसमें गुणवाचक विशेषण का प्रयोग किया गया है
(a) वह नटखट बालक संगीत नहीं सुन रहा है ।
(b) वहाँ बहुत से पक्षी उड़ रहे हैं ।
(c) मैं ने दस मन गेहूँ खरीदा है।
(d) ऐसे आदमी लाखों में एक होते हैं ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. “सतीश चंचल बालक है” इस वाक्य में ‘चंचल’ शब्द है
(a) विधेय विशेषण
(b) गुणवाचक विशेषण
(c) सार्वनामिक विशेषण
(d) प्रविशेषण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. ‘मानसिक’ विशेषण किस मूल शब्द से बना है ?
(a) मान
(b) मानस
(c) मनस
(d) मनिस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. “चारित्रिक” विशेषण शब्द का मूल शब्द कौन-सा है ?
(a) चरित्र
(b) चित्रण
(c) चरित्रता
(d) चारुत्व

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. ‘मीमांसा’ का सही पर्यायवाची शब्द है
(a) स्वरूप
(b) सुविज्ञता
(c) समालोचन
(d) निष्क्रिय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. ‘बिजली’ का पर्यायवाची शब्द है
(a) चमक
(b) सौदामिनी
(c) प्रकाश
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘लक्ष्मी’ का पर्यायवाची नहीं है ?
(a) रमा
(b) इंदिरा
(c) कमला
(d) भारती

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘कपड़ा’ का पर्यायवाची नहीं है ?
(a) वस्त्र
(b) पट
(c) वसन
(d) वासन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘मेघ’ का पर्यायवाची नहीं है ?
(a) पयोधर
(b) जलधर
(c) वारिधर
(d) दामोधर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. ‘आविर्भूत’ का सही विलोम शब्द है
(a) अनास्था
(b) अनेकता
(c) तिरोभूत
(d) अनावृष्टि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. ‘क्षणिक’ का सही विलोम शब्द है
(a) अल्प

(b) शाश्वत
(c) क्षर
(d) विमुख

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. ‘अग्रज’ का विलोम शब्द है
(b) अतुल
(a) अक्षत
(c) अनुज
(d) अटल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. निम्नलिखित में से विलोम शब्दों की दृष्टि से एक युग्म गलत है, वह है।
(a) मौन-मुखर
(b) शानदार-शर्मनाक
(c) बर्षर-सभ्य
(d) अनुचर-परिचर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. विलोम शब्दों की दृष्टि से इनमें एक युग्म गलत है, वह है
(a) अमित-परिमित
(b) सत्कार-तिरस्कार
(c) आच्छादित-परिच्छन्न
(d) सुख-दुःख

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!