UPPSC RO/ARO Pre Exam - Paper - II 20 Sep 2020 (Answer Key) | TheExamPillar
UPPSC RO/ARO Pre 2020 Answer Key

UPPSC RO/ARO Preliminary Exam Paper -2 (Hindi) 20 Sep 2020 (Official Answer Key)

21. वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है
(a) चिन्ह
(b) विवर्त
(c) अनुग्रहीत
(d) विरहणी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. शुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चयन करें ।
(a) ज्योतिसना
(b) ज्योत्सना
(c) ज्योतसना
(d) ज्योत्स्ना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

23. वर्तनी की दृष्टि से कौन-सा शब्द अशुद्ध है ?
(a) कोमलांगी
(b) सम्मिलित
(c) उत्कर्षता
(d) अनुगृहीत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. निम्नलिखित में से एक शुद्ध वाक्य है, वह है
(a) प्रत्येक विद्यार्थी को चाहिए कि वह हिन्दी की अनेक पुस्तकें पढ़े।
(b) हरेक विद्यार्थियों को चाहिए कि वह हिन्दी की अनेक पुस्तकें पढ़े।
(c) हरेक विद्यार्थी को चाहिए कि वह हिन्दी की अनेकों पुस्तकें पढ़े।
(d) हरेक विद्यार्थियों को चाहिए कि वह हिन्दी की अनेकों पुस्तकें पढ़े।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

25. निम्नलिखित में से एक वाक्य अशुद्ध है, वह है
(a) मोहन गेहूँ पिसवाने चक्की पर गया है ।
(b) निर्दय व्यक्ति से मित्रता नहीं करनी चाहिए ।
(c) उसके घर के पास एक मिठाई की दुकान है ।
(d) उपर्युक्त कथन असत्य है ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. ‘जिसका कोई शत्रु नहीं जन्मा है’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है
(a) अजेय
(b) शत्रुजयी
(c) अजातशत्रु
(d) शत्रुविहीन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. ‘खोज करने वाला’ इस वाक्यांश के लिए एक शब्द है
(a) अन्वेषक
(b) अनुपम
(c) अन्विति
(d) निवेशक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

28. ‘जिसकी ग्रीवा सुन्दर हो’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है
(a) पार्थिव
(b) सुग्रीव
(c) सुधीर
(d) सुनील

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. “जिसका अनुभव इन्द्रियों द्वारा न हो सके” इस वाक्यांश के लिए एक शब्द है
(a) जीतेन्द्र
(b) अतीन्द्रिय
(c) एन्द्रिक
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. वाक्यांशों और उनके लिए प्रयुक्त शब्दों के निम्नलिखित युग्मों में सही युग्म का चयन कीजिए ।
(a) जो स्त्री अभिनय करे – अभिनेता
(b) जो व्याकरण जानता हो – व्याकरणिक
(c) आँखों से परे – प्रत्यक्ष
(d) लौटकर आया हुआ – प्रत्यागत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

31. ‘परिवा’ का तत्सम रूप है
(a) परवा
(b) परेवा
(c) प्रतिपदा
(d) पड़ीवा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

32. निम्नलिखित में से ‘तत्सम’ शब्द है
(a) उछाह
(b) उजला
(c) उल्लू
(d) ओष्ठ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

33. निम्नलिखित तत्सम-तद्भव शब्दों का संगत युग्म है
(a) खर्पट – खोपड़ी
(b) सक्तु – सत्य
(c) पर्यंक – पलंग
(d) घोटक – घड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. निम्नलिखित में से एक ‘तद्भव’ शब्द है
(a) आँसू
(b) एकत्र
(c) वानर
(d) उच्च

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. ‘कपित्थ’ का तद्भव शब्द है
(a) कपूर
(b) कैथा
(c) केला
(d) खजूर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द ‘गुणवाचक’ विशेषण है ?
(a) उचित

(b) पाँचवाँ
(c) कुछ
(d) तीन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

37. निम्नलिखित में से कौन-सा विशेषण संज्ञा से नहीं बना है ?
(a) श्रीमान
(b) दानी
(c) सुन्दर
(d) चमकीला

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. निम्नलिखित में से किस वाक्य में उत्तमावस्था गुणवाचक विशेषण – विशेष्य का प्रयोग किया गया है ?
(a) परमानन्द कक्षा में सबसे होशियार छात्र है ।
(b) मनमोहन ने इस दुकान से एक किलो टमाटर खरीदा है।
(c) इस पौधे में इतना पानी मत डालो ।
(d) विजय पहलवान एक दिन में चार लीटर दूध पीता है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

39. ‘सौर’ किस मूल शब्द से बना विशेषण है ?
(a) सूर
(b) सुर
(c) सूर्य
(d) उपर्युक्त में से किसी से नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेषण है ?
(a) आग
(b) आग्नेय
(c) अगिन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!