41. भारत में ‘अकबर का मकबरा’ कहाँ स्थित है?
(a) गौतमबुद्ध नगर
(b) आगरा
(c) प्रयागराज
(d) गाज़ियाबाद
Show Answer/Hide
42. एफ. ई. एम. ए. (फेमा) का पूर्ण रूप है –
(a) फण्ड एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट 1999
(b) फॉरेन एक्ज़िट मैनेजमेंट एक्ट 1999
(c) फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट, 1999
(d) फण्ड एक्ज़िट मैनेजमेंट एक्ट, 1999
Show Answer/Hide
43. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिसमें एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है
अभिकथन (A) : पाकिस्तान के नाम के विचार का सुझाव रहमत अली ने दिया था।
कारण (R) : रहमत अली ने 1933 में ‘अभी या कभी नहीं’ नामक पुस्तक प्रकाशित की थी।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर को चुनिए –
कूट –
(a) (A) सत्य है किंतु (R) गलत है
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है
(c) (A) गलत है किंतु (R) सत्य है
(d) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
Show Answer/Hide
44. ‘हिन्दी दिवस’ के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें —
(1) हिन्दी दिवस या राष्ट्रीय हिन्दी दिवस भारत में हर साल 4 सितम्बर को मनाया जाता है।
(2) अनुच्छेद 351 ‘हिन्दी भाषा के विकास हेतु निर्देश से सम्बन्धित है।
उपर्युक्त दिए गए कथन / कथनों में से कौनसा / से सही है/हैं?
(a) न तो 1 ना ही 2
(b) केवल 2
(c) 1 व 2 दोनों
(d) केवल 1
Show Answer/Hide
45. सुबह एवं शाम के वक्त जब सूरज क्षितिज के पास होता है, तो यह लालिमायुक्त प्रतीत होता है। इस अवलोकन के लिए जिम्मेदार परिघटना है –
(a) प्रकाश का परावर्तन
(b) प्रकाश का अपवर्तन
(c) प्रकाश का प्रकीर्णन
(d) प्रकाश का छितराव ( फैलाव )
Show Answer/Hide
46. भारत के नवीन ‘संसद भवन’ का उद्घाटन किसने किया?
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) लोकसभा के सभापति
(c) भारत के प्रधानमंत्री
(d) भारत के गृहमंत्री
Show Answer/Hide
47. एक व्यक्ति ने एक वस्तु 784₹ में खरीदी, जिसमें 12% जी.एस.टी. सम्मिलित था। जी. एस. टी. जोड़ने से पहले वस्तु का मूल्य क्या था?
(a) 699₹
(b) 700 ₹
(c) 685 ₹
(d) 695 ₹
Show Answer/Hide
48. एशियन गेम्स में, 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला कौन हैं?
(a) कमलजीत संधू
(b) पी.टी. ऊषा
(c) मनप्रीत सिंह
(d) सानिया मिर्जा
Show Answer/Hide
49. सूची-I (आविष्कार) को सूची – II ( आविष्कारकों) से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए कूट से सही उत्तर दीजिए –
| सूची-I | सूची -II |
| (A) कॉस्मिक किरणें | 1. आई. क्यूरी एवं एफ. जॉलिअट |
| (B) X-किरणें | 2. विक्टर हैस |
| (C) रेडियो सक्रियता |
3. डब्ल्यू. सी. रोएंटजेन |
| (D) कृत्रिम रेडियो सक्रियता |
4. हेनरी बेकरेल |
कूट –
(a) A-(2), B-(4), C-(1), D-(3)
(b) A-(1), B-(3), C-(2), D-(4)
(c) A-(2), B-(3), C-(4), D-(1)
(d) A (4), B- (3) C- (1), D-(2)
Show Answer/Hide
50. निम्नलिखित में से कौन अन्तर्राष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी हैं?
(a) मन्जू रानी
(b) एल. सरिता देवी
(c) अन्जुम मौदगिल
(d) जमुना बोरो
Show Answer/Hide
निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा इसके आधार पर प्रश्न सं. 51 से 55 तक के उत्तर दीजिए –
भारतीय संस्कृति तो शताब्दियों को छोड़ सहस्राब्दियों तक व्याप्त तथा एक कोने में सीमित न रहकर बहुत विस्तृत भू–भाग तक फैली हुई है। उसमें एक सीमा से दूसरी सीमा तक आदि से अंत तक एक ही धारा की प्रधानता या जीवन का एक ही रूप मिलता रहे, ऐसी आशा करना जीवन को जड़ मान लेना है। भारतीय संस्कृति निश्चित पथ से काट-छांट कर निकाली हुई नहर नहीं, वह तो अनेक स्त्रोतों को साथ लेकर अपना और पथ निश्चित करती हुई बहने वाली स्त्रोतस्विनी है, उसे अंधकार भरे गतों में उतरना पड़ा है। पर्वत जैसी बाधाओं की परिक्रमा कर मार्ग बनाना पड़ा है, पर इस लंबे क्रम में उसने अपनी समन्वयात्मक शक्ति के कारण अपनी मूल धारा नहीं सूखने दी। उसका पथ विषम और टेढ़ा-मेढ़ा रहा है, इसी से एक घुमाव पर खड़े होकर हम शेष प्रवाह को अपनी दृष्टि से ओझल कर सकते हैं परंतु हमारे अनदेखा कर देने से ही वह अविच्छिन्न प्रवाह खंड-खंड में नहीं बँट सकता ।
51. जीवन ‘जड़’ कब होने लगता है ?
(a) जब जीवन कई धाराओं में बँटा हो ।
(b) जब जीवन में अनेक रंग बिखरे हों ।
(c) जब जीवन समय-समय पर रूप बदलता रहे ।
(d) ज़ब जीवन में एक ही तरह का अनुभव हो ।
Show Answer/Hide
52. हजारों वर्षों की अवधि को किस शब्द से अभिव्यक्त किया जा सकता है?
(a) शताब्दी
(b) दशाब्दी
(c) हजारी
(d) सहस्राब्दी
Show Answer/Hide
53. गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक है –
(a) भारतीय संस्कृति की विशेषताएँ
(b) भारतीय संस्कृति की विषमताएँ
(c) भारतीय संस्कृति में समन्वय में
(d) भारतीय संस्कृति की अखंडता
Show Answer/Hide
54. भारतीय संस्कृति की मूल धारा किस तत्व के कारण आज तक सुरक्षित है?
(a) प्राचीनता
(b) कट्टरता
(c) समन्वय
(d) विस्तार
Show Answer/Hide
55. ‘स्त्रोतस्विनी’ का समानार्थी शब्द है –
(a) परिखा
(b) सरिता
(c) झरना
(d) नहर
Show Answer/Hide
56. सूची-I से सूची -II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए
| सूची-I (अनेक शब्द ) | सूची -II (एक शब्द) |
| (A) करने योग्य | (1) आलोचक |
| (B) आलोचना करने वाला | (2) मनोहर |
| (C) आलोचना के योग्य |
(3) करणीय |
| (D) जो मन को हर ले |
(4) आलोच्य |
कूट –
(a) A-(3), B-(1), C-(4), D-(2)
(b) A-(1), B-(3), C-(2), D-(4)
(c) A- (3), B- (4), C-(1), D-(2)
(d) A-(4), B-(3), C-(1), D-(2)
Show Answer/Hide
57. ‘Reminder’ का हिन्दी अर्थ होगा
(a) पहचान
(b) शुभकामना
(c) सम्पादकीय
(d) अनुस्मारक
Show Answer/Hide
58. निम्नलिखित में से एक वाक्य अशुद्ध है
(a) वह अपनी बातों पर दृढ़ नहीं रहता ।
(b) मुझे भाषा का बोध है ।
(c) मेरा शरीर निरोग है ।
(d) यह छात्र बहुत तेज है।
Show Answer/Hide
59. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गए कूट से सही उत्तर को चुनिए
| सूची-I (शब्द ) | सूची -II (पर्याय) |
| A. धूमकेतु | 1. सुकृति |
| B. धार्मिक | 2. गुडाकेश |
| C. अर्जुन | 3. विश्वंभरा |
| D. धरती | 4. अग्नि |
कूट
(a) (A)-2 (B)-3, (C)-4, (D)-1
(b) (A)-4, (B)-3, (C)-1, (D)-2
(c) (A)-1, (B)-2, (C)-3, (D)-4
(d) (A)-4, (B)-1, (C)-2, (D)-3
Show Answer/Hide
60. ‘बीजक’ शब्द का का अंग्रेजी शब्द चुनिए —
(a) Invoice
(b) Inward
(c) Invite
(d) Invoke
Show Answer/Hide

Sir, 17th ka answer 1,2,3 hoga .. aapne galat diya hai or option me bhi 123 tha ek. All three statements are correct.