UPPSC APO Pre Exam 2020 (Answer Key)

UPPSC APO Pre Exam 2020 (Answer Key)

81. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिये और नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर चुनिये :
सूची – I                    सूची – II
(दं.प्र.सं.की धारा)  (विषय वस्तु)
A. धारा 272             1. परिवाद
B. धारा 2(घ)            2. न्यायालय की भाषा
C. धारा 321              3. परिवाद वापस लेना
D. धारा 257             4. अभियोजन वापस लेना
कूट :
.  A B C D
(a) 4 3 2 1
(b) 2 3 4 1
(c) 2 1 4 3
(d) 3 2 1 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. निम्नलिखित में से किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने यह अवधारित किया कि दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 125 के अन्तर्गत विवाहित पुत्री, जिसके पास स्वयं के पर्याप्त एवं स्वतंत्र साधन हैं, अपने माता-पिता के भरण-पोषण के लिये जिम्मेदार है ?
(a) रेवती बाई बनाम जागेश्वर
(b) विजय मनोहर अरबट बनाम काशीराव राजाराम
(c) सुदीप चौधरी बनाम राधा चौधरी
(d) भूरे बनाम गोमती बाई

Show Answer/Hide

Answer – (B)

83. भारतीय दण्ड संहिता की कौन-सी धारा के अधीन किया गया अपराध दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 320 के अन्तर्गत शमनीय नहीं है ?
(a) धारा 298
(b) धारा 323
(c) धारा 427
(d) धारा 390

Show Answer/Hide

Answer – (D)

84. निम्नलिखित में से किस संशोधन द्वारा उत्तर प्रदेश में दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 438 के प्रावधानों को पुनःप्रवर्तित किया गया है ?
(a) दंड प्रक्रिया संहिता (उत्तर प्रदेश संशोधन) अधिनियम, 1976
(b) आपराधिक विधि (संशोधन) अधिनियम, 2013
(c) दंड प्रक्रिया संहिता (उत्तर प्रदेश संशोधन) अधिनियम, 2018
(d) आपराधिक विधि (संशोधन) अधिनियम, 2018

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. भारतीय दंड संहिता की धारा 376-घक के अन्तर्गत अपराध के संबंध में अन्वेषण, पुलिस थाने के भारसाधक अधिकारी द्वारा दर्ज सूचना की तारीख से कितने समय में पूरा किया जाएगा ?
(a) छह माह के भीतर
(b) तीन माह के भीतर
(c) दो माह के भीतर
(d) अनावश्यक विलम्ब के बिना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. दण्ड प्रक्रिया संहिता की निम्नलिखित धाराओं में से किस धारा में पीड़ित प्रतिकर योजना’ को शामिल किया गया था ?
(a) धारा 291-क में
(b) धारा 357-क में
(c) धारा 311-क में
(d) धारा 436-क में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

87. कौन-सी धारा दं.प्र.सं. की धारा 164 के अन्तर्गत अभियुक्त की संस्वीकृति या अन्य कथन को दर्ज करने में हुई दोष और अनियमितताओं के समाधान के लिये अभिकल्पित है ?
(a) धारा 281
(b) धारा 461
(c) धारा 463
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

88. कोई ऐसा व्यक्ति जो मामले के तथ्यों और परिस्थितियों से परिचित हो, की हाजिरी की अपेक्षा करने की पुलिस अधिकारी की शक्ति दी गयी है
(a) दं. प्र. सं. की धारा 160(1) में
(b) दं. प्र. सं. की धारा 160(2) में
(c) दं. प्र. सं. की धारा 161(1) में
(d) दं. प्र. सं. की धारा 161(2) में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. कारावास का अधिकतम दण्डादेशा, जो संक्षिप्त विचारण में दिया जा सकता है
(a) तीन मास
(b) छह मास
(c) एक वर्ष
(d) दो वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. सत्र न्यायालय की स्थापना की जाती है
(a) उच्च न्यायालय द्वारा
(b) राज्य सरकार द्वारा
(c) केन्द्र सरकार द्वारा
(d) राज्य के राज्यपाल द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

91. पुलिस रिपोर्ट से भिन्न आधार पर संस्थापित मामलों के विषय में आरोप निम्नलिखित में से किस धारा में विरचित किये जाते हैं ?
(a) धारा 240, दं.प्र.सं.
(b) धारा 244, दं.प्र.सं.
(c) धारा 246, दं.प्र.सं.
(d) धारा 248, दं.प्र.सं.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. यदि कोई स्त्री, जिसे मृत्यु दण्डादेश दिया गया है, गर्भवती पायी जाती है, तो उसकी सजा को आजीवन कारावास में बदलने का अधिकार है
(a) राज्यपाल को
(b) राज्य सरकार को
(c) उच्च न्यायालय को
(d) राष्ट्रपति को

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. साक्ष्य विधि का एक महत्त्वपूर्ण सिद्धान्त है कि ‘साक्ष्य को तौला जाए, गिना न जाए’ यह भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 की किस धारा में समाहित है ?
(a) धारा 132
(b) धारा 134
(c) धारा 123
(d) धारा 135

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 की धारा 2 किस अधिनियम द्वारा निरसित की गयी ?
(a) निरसित अधिनियम, 1948
(b) निरसित अधिनियम, 1945
(c) निरसित अधिनियम, 1883
(d) निरसित अधिनियम, 1938

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर चुनियें :

सूची – I         
(तथ्यों की सुसंगतता) 
सूची – II
(साक्ष्य अधिनियम की धाराएं)
A. तथ्य जो विवाद्यक तथ्य की तैयारी दर्शाते हैं  1. धारा 9
B. तथ्य जो विवाद्यक तथ्य के परिणाम है  2. धारा 8
C. तथ्य जो एक ही संव्यवहार के भाग हैं  3. धारा 7
D. सुसंगत तथ्यों की व्याख्या या पुर:स्थापन के लिये आवश्यक तथ्य  4. धारा 6

कूट :
.  A B C D
(a) 2 3 4 1
(b) 3 2 1 4
(c) 4 2 3 1
(d) 1 3 2 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. ‘कब्जा, स्वामित्व का प्रथम दृष्ट्या साक्ष्य है’ इस सिद्धान्त का वर्णन किया गया है
(a) भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 108
(b) भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 110
(c) भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 113
(d) भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 111

Show Answer/Hide

Answer – (B)

97. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की निम्नलिखित में से कौन-सी धारा स्मृति पुन: ताजा करने से सम्बन्धित प्रावधान बताती है ?
(a) धारा 159
(b) धारा 158
(c) धारा 155
(d) धारा 160

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. पति-पत्नी को विवाह के दौरान दी गई संसूचना देने की अनुमति है
(a) सूचना देने वाले व्यक्ति की सम्मति से
(b) पति-पत्नी के बीच वाद में
(c) पति-पत्नी के बीच अभियोजन में
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

99. निम्नलिखित कथनों को ध्यान से पढ़िये :
A. किसी शिशु के धर्मजत्व होने की उपधारणा भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 112 से अधिशासित होती है।
B. एक विधिमान्य विवाह के दौरान पैदा हुये शिशु के धर्मजत्व के सम्बन्ध में नरेन्द्र नाथ पहाड़ी बनाम राम गोविन्द पहाड़ी एक प्रमुख वाद है ।
उपरोक्त में
(a) (A) सही है किन्तु (B) गलत है
(b) (A) गलत है किन्तु (B) सही है
(c) दोनों (A) तथा (B) सही हैं
(d) दोनों (A) तथा (B) गलत हैं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. “किसी वाद या कार्यवाही में सबूत का भार उस व्यक्ति पर होता है जो असफल हो जाएगा यदि दोनों में से किसी भी ओर से कोई साक्ष्य न दिया जाए।” यह प्रावधान भारतीय साक्ष्य अधिनियम की किस धारा में है ?
(a) धारा 101
(b) धारा 102
(c) धारा 110
(d) धारा 112

Show Answer/Hide

Answer – (B)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!