121. निम्न में से भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 की कौन के धारा कहती है : “स्वीकृत तथ्यों को साबित करने की आवश्यकता नहीं होती”?
(a) धारा 55
(b) धारा 18
(c) धारा 21
(d) धारा 58
Show Answer/Hide
122. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की किस धारा में जुर्माना है में व्यतिक्रम होने पर कारावास के दण्डादेश की व्यवस्था की गयी है ?
(a) धारा 31
(b) धारा 30 (1)
(c) धारा 34
(d) धारा 32
Show Answer/Hide
123. भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की किस धारा में ‘लैंगिक उत्पीड़न’ की परिभाषा दी गयी है ?
(a) धारा 354 ख
(b) धारा 354 क
(c) धारा 509
(d) धारा 354ग
Show Answer/Hide
124. मानचित्रों, चार्टी और रेखाकों के कथनों की सुसंगति दी गयी है
(a) भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 की धारा 37 में
(b) भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 की धारा 36 में
(c) भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 की धारा 39 में
(d) भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 की धारा 38 में
Show Answer/Hide
125. एक मजिस्ट्रेट जो विधि द्वारा इस निमित्त सशक्त न होते हुये सम्पत्ति को दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 83 के अधीन कुर्क करता है और उसका विक्रय करता है, उसकी कार्यवाही
(a) शून्यकरणीय होगी
(b) शून्य होगी
(c) मात्र अनियमित होगी
(d) शून्य नहीं होगी यदि उसने सदभावना में कार्य किया था
Show Answer/Hide
126. भारतीय दण्ड संहिता, 1880 की किस धारा के अन्तर्गत ‘लुटेरों या डकैतों को संश्रय देने के लिये शास्ति’ का प्रावधान किया गया है?
(a) धारा 216
(b) धारा 215 क
(c) धारा 217
(d) धारा 216 क
Show Answer/Hide
127. उ. प्र. पुलिस रेगुलेशन के कौन-से पैरा ‘फरार अपराधियों के बारे में बताते हैं?
(a) 196 से 214
(b) 190 से 195
(c) 223 से 276
(d) 215 से 222
Show Answer/Hide
128. दण्ड प्रक्रिया संहिता (संशोधन) अधिनियम, 2005 की धारा 459 के अन्तर्गत ‘दस रुपये’ से कम शब्दों को प्रतिस्थापित किया गया
(a) दो सौ रुपये
(b) पाँच सौ रुपये
(c) दो हजार रुपये
(d) एक हजार रुपये
Show Answer/Hide
129. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 306 में सह-अपराधी को क्षमादान दिये जाने का प्रावधान किया गया है जब
(a) उसे विकृतचित्त घोषित कर दिया गया है
(b) वह खराब स्वास्थ्य के कारण विचारण का सामना करने में असमर्थ है
(c) वह उस अपराध के संबंध में सही तथ्यों का प्रकटन करने का वचन देता है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
130. ‘A’ एक गड्ढ़े पर लकड़ियाँ और घास इस आशय से बिछाता है कि तद्द्वारा मृत्यु कारित करें। ‘Z’ यह विश्वास करते हुये कि वह भूमि सुदृढ़ है, उस पर चलता है, उसमें गिर जाता है और मारा जाता है । ‘A’ ने अपराध किया है
(a) आपराधिक मानव वध का
(b) आपराधिक षड़यन्त्र का
(c) हत्या का
(d) दुष्प्रेरण का
Show Answer/Hide
131. लोक अभियोजक की नियुक्ति के लिये नामों का पैनल कौन तैयार करता है ?
(a) सत्र न्यायाधीश
(b) जिला अधिकारी
(c) जिला आपूर्ति अधिकारी
(d) सत्र न्यायाधीश के परामर्श से जिला मजिस्ट्रेट
Show Answer/Hide
132. ‘घातक आयुध से सज्जित होकर बलवा करना’ भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की किस धारा के अन्तर्गत दण्डनीय है?
(a) धारा 146
(b) धारा 159
(c) धारा 148
(d) धारा 147
Show Answer/Hide
133. धारा 113-B, ‘दहेज हत्या की उपधारणा’ भारतीय साल अधिनियम, 1872 में जोड़ी गयी
(a) 1983 में
(b) 1986 में
(c) 1962 में
(d) 1961 में
Show Answer/Hide
134. ‘अ’, ‘ब’ की पत्नी को ‘ब’ के घर से फुसलाकर ले जाता है । ‘अ’ ने अपराध कारित किया है
(a) भारतीय दण्ड संहिता की धारा 497 के अन्तर्गत
(b) भारतीय दण्ड संहिता की धारा 498 के अन्तर्गत
(c) भारतीय दण्ड संहिता की धारा 498-क के अन्तर्गत
(d) भारतीय दण्ड संहिता की धारा 496 के अन्तर्गत
Show Answer/Hide
135. उ. प्र. पुलिस विनियमन के किस पैरा में वर्णित प्रावधान को निरसित किया गया है कि लोक अभियोजक के नियन्त्रण में पुलिस रहेगी?
(a) पैरा 40
(b) पैरा 38
(c) पैरा 36
(d) पैरा 39
Show Answer/Hide
136. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की कौन-सी धारा ‘पीड़ित प्रतिकर स्कीम’ से संबंधित है ?
(a) धारा 437 क
(b) धारा 436 क
(c) धारा 105 क
(d) धारा 357 क
Show Answer/Hide
137. ‘क’, ‘य’ को राजमार्ग पर मिलता है, एक पिस्तौल दिखलाता है और ‘य’ की थैली माँगता है। परिणामस्वरूप ‘य’ अपनी थैली दे देता है। ‘क’ ने अपराध किया है
(a) लूट
(b) उद्दापन
(c) छल
(d) चोरी
Show Answer/Hide
138. भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 का अध्याय ए संबंधित है
(a) तथ्य जिन्हें सिद्ध करने की आवश्यकता नहीं है
(b) विशेषज्ञ की राय
(c) दस्तावेजी साक्ष्य
(d) मौखिक साक्ष्य
Show Answer/Hide
139. दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 के निम्नलिखित में से किस प्रावधान के तहत अभियुक्त अपने बचाव के समर्थन में लिखित बयान दर्ज कर सकता है ?
(a) धारा 231 (2)
(b) धारा 230 (2)
(c) धारा 233 (2)
(d) धारा 232 (2)
Show Answer/Hide
140. डगडू बनाम महाराष्ट्र राज्य का वाद संबंधित है
(a) सबूत के भार से
(b) सह-अपराधी से
(c) पक्षद्रोही साक्षी से
(d) रेस-जेस्टे से
Show Answer/Hide