UPSSSC VDO Examination 2015 (General Study) Solved Paper

उत्तर प्रदेश ग्राम विकास अधिकारी 2015 हल प्रश्नपत्र

81. निम्न सारणी में प्रश्न चिन्ह के स्थान पर तार्किक रूप से उपयुक्त विकल्प बताइयेः

UPSSSC 2015 VDO EXAM

(A) 225
(B) 75
(C) 45
(D) 30

Show Answer/Hide

Answer – C

82. दी गयी संख्याओं की श्रृंखला में एक संख्या गलत है। उस गलत संख्या का पता लागाओः
17, 19, 23, 29, 33, 37, 41
(A) 17
(B) 33
(C) 23
(D) 41

Show Answer/Hide

Answer – B

83. यदि ‘+’ का अर्थ घटाना हो, ‘÷’ का अर्थ जोड़ना हो,’-.’ का अर्थ गुणा करना हो और ‘x’ का अर्थ भाग देना हो . तो निम्नलिखित समीकरणों में से कौन सा सही है?
(A) 56 + 12 x 34 – 12 = 102
(B) 8 ÷ 44 – 5 + 25 = 203
(C) 112 x 44 – 12 + 10 = 46
(D) 9 ÷ 64 – 2 x 6 = 54

Show Answer/Hide

Answer – B

निर्देश प्रश्न संख्या 84-85 निम्न प्रश्नों में चिन्ह : : के बांई ओर दो शब्द दिये हैं वे दाहिनी ओर एक शब्द एवं एक स्थान खाली है। दाहिनी ओर वाले शब्दों के सम्बन्ध के अनुरूप ‘?’ पर सही विकल्प बतायें।

84. 122 : 170 :: 290 : ?
(A) 316
(B) 344
(C) 360
(D) 362

Show Answer/Hide

Answer – D

85. BACE : ONPR :: JIKM : ?
(A) XYWZ
(B) UZYW
(C) WVXZ
(D) WVZY

Show Answer/Hide

Answer – C

86. A तथा B ने एक बिन्दु से विपरीत दिशाओं में चलना आरम्भ किया। दोनों 5 किमी चलकर अपने दायें मुड़े और 7 किमी चले। उसके बाद वह फिर दायें मुड़ गये और 5 किमी चले। परिणाम स्वरूप दोनों अब एक दूसरे से कितनी दूरी पर है?
(A) 10 किमी
(B) 12 किमी
(C) 14 किमी
(D) 17 किमी

Show Answer/Hide

Answer – C

87. एक दर्पण में देखने से पता चलता है कि एनालॉग घड़ी (सुईयों वाली) में 1 बजकर 30 मिनट समय है तो बताओ कि सही समय क्या है?
(A) 10 बजकर 30 मिनट
(B) 6 बजकर 30 मिनट
(C) 6 बजकर 10 मिनट
(D) 4 बजकर 30 मिनट

Show Answer/Hide

Answer – A

88. चार छात्राऐं एक चौकोर मेज के चारों तरफ बैठी हैं। मंजू, अंजू के दांई ओर बैठी है तथा वीना, कमला के बांई ओर बैठी हैं कौन सी दो छात्राएँ आमने सामने बैठी हैं जबकि कमला, अंजू के बांई ओर है।
(A) वीना और मंजू
(B) मंजू और अंजू
(C) कमला और वीना
(D) मंजू और कमला

Show Answer/Hide

Answer – D

89. नीचे दी गई आकृति में कुल कितने त्रिभुज हैं?

UPSSSC 2015 VDO EXAM

(A) 12
(B) 16
(C) 18
(D) 20

Show Answer/Hide

Answer – D

90. एक झुंड में कुछ गाय, बैल एवं 45 मुर्गियाँ हैं। प्रति 15 जानवरों पर एक ग्वाला रखवाली करता है। बैलों की संख्या गायों से दुगुनी है। यदि कुल सिरों की संख्या पैरों की संख्या से (ग्वाला सहित) 186 कम है तो वहाँ कितने ग्वाले हैं?
(A) 6
(B) 8
(C) 10
(D) 12

Show Answer/Hide

Answer – A

Read Also …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!