UPSSSC VDO Examination 2015 (General Study) Solved Paper

उत्तर प्रदेश ग्राम विकास अधिकारी 2015 हल प्रश्नपत्र

61. भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान कौन सा है?
(A) पद्म श्री
(B) पद्म विभूषण
(C) अशोक चक्र
(D) भारत रत्न

Show Answer/Hide

Answer – D

62. भारत में राष्ट्रपति अपना कार्यकाल पूरा होने के पहले अपना त्यागपत्र किसको सौंपते हैं?
(A) मुख्य न्यायाधीश
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) लोकसभा अध्यक्ष

Show Answer/Hide

Answer – B

63. वर्तमान में उत्तर प्रदेश राज्य के पंचायती राज मंत्री कौन हैं?
(A) श्री शिवपाल यादव
(B) श्री कैलाश यादव
(C) श्री बलराम यादव
(D) श्री दुर्गा प्रसाद यादव

Show Answer/Hide

Answer – *

64. स्वतंत्र भारत में उत्तर प्रदेश के प्रथम विधान सभा अध्यक्ष कौन थे?
(A) पुरूषोत्तम दास टण्डन
(B) मदन मोहन वर्मा
(C) दरबारी लाल शर्मा
(D) नफीसुल हसन

Show Answer/Hide

Answer – A

65. निम्न में से किसने भारत के 43वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की है?
(A) जस्टिस टी. एस. ठाकुर
(B) जस्टिस धनंजय चन्द्रचूड़
(C) जस्टिस संजय किशन कौल
(D) जस्टिस एन. वी. रमन

Show Answer/Hide

Answer – A

66. भारत का सबसे दक्षिणी छोर कौन सा है?
(A) इन्दिरा कौल
(B) गुहार मोती
(C) किबिथू
(D) इंदिरा पाईंट

Show Answer/Hide

Answer – D

67. भारत में जहाँगीर का शासनकाल क्या था?
(A) 1605 – 1627 ई.
(B) 1627 – 1658 ई.
(C) 1658 – 1707 ई.
(D) 1707 – 1748 ई.

Show Answer/Hide

Answer – A

68. आधुनिक हिन्दी साहित्य का पिता किसे माना जाता है?
(A) मुंशी प्रेमचंद
(B) भारतेन्दु हरीशचन्द्र
(C) भीष्म साहनी
(D) देवकी नंदन पंत

Show Answer/Hide

Answer – B

69. स्वतंत्र भारत के प्रथम भारतीय व अन्तिम गवर्नर जनरल कौन थे?
(A) चक्रवती राजगोपालचारी
(B) लार्ड माउण्ट बैटन
(C) नरसिम्हा चारी
(D) रामास्वामी सी. आर०

Show Answer/Hide

Answer – A

70. “लोहे की एक छोटी गोली पानी में डूब जाती है जबकि जहाज (जलयान) पानी पर तैरता है।” यह सिद्धान्त निम्न में से किस वैज्ञानिक के सिद्धान्त पर आधारित है?
(A) अल्बर्ट आइंस्टाइन
(B) ब्लेज पास्कल
(C) न्यूटन
(D) आर्कमिडिज

Show Answer/Hide

Answer – D

भाग-3: सामान्य बुद्धि परीक्षण

71. अंग्रेजी वर्णमाला के प्रत्येक अक्षर को यदि वर्णमाला में उसके क्रमांक के समान मूल्य दिया जाये तो निम्न लिखित में से किसके सभी अक्षरों के मूल्यों का योग सर्वाधिक होगा?
HEART, LIVER, LUNGS, TEETH
(A) HEART
(B) LIVER
(C) LUNGS
(D) TEETH

Show Answer/Hide

Answer – C

72. नीचे एक पासे के चार प्रारूपों को दर्शाया गया है। इस पासे मं अंक 2 के विपरीत फलक पर कौन सा अंक होगा?

UPSSSC 2015 VDO EXAM

(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6

Show Answer/Hide

Answer – C

73. एक 18 सेमी के ठोस घन से यदि 3 सेमी के छोटे-छोटे घन बनाये जायें तो कुल कितने घन बनेंगे?
(A) 216
(B) 24
(C) 124
(D) 6

Show Answer/Hide

Answer – A

74. यदि किसी माह की 23वीं तारीख को रविवार है तो 2. … सप्ताह और 4 दिन पहले कौन सा दिन था?
(A) सोमवार
(B) मंगलवार
(C) बुद्धवार
(D) बृहस्पतिवार

Show Answer/Hide

Answer – C

75. एक फोटो की ओर संकेत करते हुए विनोद ने कहा, “यह मेरी पत्नी की माता की एक मात्र पुत्री की पुत्री है।” विनोद का फोटो वाली लड़की से क्या सम्बन्ध है?
(A) चाचा
(B) पिता
(C) भाई
(D) दादा

Show Answer/Hide

Answer – B

76. एक पिता ने अपने पुत्र के जन्म दिवस पर कुछ लड़के व लड़कियों को बुलाया। लड़कों की संख्या लड़कियों से 2 कम थी। पिता ने सभी लड़कों को ₹10 और सभी लड़कियों को ₹20 उपहार स्वरूप दिये। यदि कुल 280 खर्च हुये तो लड़कों की संख्या बताओ।
(A) 8
(B) 10
(C) 12
(D) 14

Show Answer/Hide

Answer – A

77. एक परीक्षा में 5 छात्र A, B, C, D और E उपस्थित हुए। यदि C को B से 5 अंक कम मिले, D को B से 10 अंक अधिक मिले और A से 20 अंक कम मिले एवं E को B से 22 अंक अधिक मिले हों और B को कुल 40 अंक मिले हों तो A को कितने अंक मिले?
(A) 52
(B) 60
(C) 64
(D) 70

Show Answer/Hide

Answer – D

78. एक समूह में, 7 व्यक्ति अंग्रेजी बोल सकते हैं, 15 व्यक्ति हिन्दी बोल सकते हैं और 6 व्यक्ति पंजाबी बोल सकते हैं। इस समूह में केवल 1 व्यक्ति तीनों भाषा बोल सकता है और 2 व्यक्ति केवल 2 भाषाएँ बोल सकते हैं। समूह में कुल कितने व्यक्ति हैं?
(A) 23
(B) 24
(C) 25
(D) 26

Show Answer/Hide

Answer – B

79. एक घड़ी 4:30 का समय दिखा रही है। यदि मिनट की | सुई पूर्व दिशा की ओर है तो घण्टे की सुई की दिशा क्या होगी?
(A) दक्षिण-पूर्व
(B) दक्षिण-पश्चिम
(C) उत्तर-पूर्व
(D) उत्तर

Show Answer/Hide

Answer – C

80. निम्न सारणी में प्रश्न चिन्ह के स्थान पर तार्किक रूप से उपयुक्त विकल्प बताइये

UPSSSC 2015 VDO EXAM

(A) 53
(B) 72
(C) 69
(D) 90

Show Answer/Hide

Answer – A

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!