UPSSSC VDO Examination 2015 (General Study) Solved Paper

उत्तर प्रदेश ग्राम विकास अधिकारी 2015 हल प्रश्नपत्र

भाग-2: सामान्य जानकारी

41. एक एकड़ में कितने वर्ग गज होते हैं?
(A) 4840 वर्ग गज
(B) 4550 वर्ग गज
(C) 5248 वर्ग गज
(D) 4482 वर्ग गज

Show Answer/Hide

Answer – A

42. रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया की स्थापना किस वर्ष में हुई है?
(A) 1941
(B) 1940
(C) 1937
(D) 1935

Show Answer/Hide

Answer – D

43. उत्तर प्रदेश राज्य का राज्य पक्षी कौन सा है?
(A) मोर
(B) हंस
(C) कोयल
(D) सारस

Show Answer/Hide

Answer – D

44. किस राज्य सरकार द्वारा सबसे पहले किसानों के लिए प्रमाणित बीज पर प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण की सुविधा आरम्भ की गयी है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) पंजाब
(D) केरल

Show Answer/Hide

Answer – B

45. किसी ग्राम पंचायत द्वारा उप प्रधान को पद से हटाने के लिए कम से कम कितने पंचायत सदस्यों का समर्थन आवश्यक है?
(1) ¼
(B) ½
(C) ⅓
(D) ⅔

Show Answer/Hide

Answer – D

46. किस शहर को अभी तक “राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सम्मिलित नहीं किया गया है?
(A) जींद
(B) करनाल
(C) अलीगढ़
(D) मुज्जफरनगर

Show Answer/Hide

Answer – C

47. हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य का नाम “गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड” में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा चलाये गये किस अभियान के लिये दर्ज किया गया?
(A) स्वच्छ भारत
(B) क्लीन यू.पी. ग्रीन यू. पी.
(C) वन रक्षण
(D) बाघ बचाओं

Show Answer/Hide

Answer – B

48. वर्तमान में उत्तर प्रदेश राज्य में कितने ग्राम पंचायत हैं?
(A) लगभग 25000
(B) लगभग 32000
(C) लगभग 42000
(D) लगभग 52000

Show Answer/Hide

Answer – D

49. निम्न में से किसने कभी भी भारत के उप-प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार नहीं संभाला?
(A) मोरारजी देसाई
(B) देवी लाल
(C) वी.पी. सिंह
(D) लाल कृष्ण आड़वाणी

Show Answer/Hide

Answer – C

50. किसी विधानसभा में भारत के संविधान के अनुसार कम से कम और अधिक से अधिक कितने सदस्य हो सकते ?
(A) 30 एवं 272
(B) 80 एवं 540
(C) 54 एवं 333
(D) 60 एवं 500

Show Answer/Hide

Answer – D

51. निम्न में से कम्प्यूटर नेटवर्क में क्या अद्वितीय नहीं होता है?
(A) आई.पी. पता
(B) कम्प्यूटर का नाम
(C) वर्कग्रुप का नाम
(D) यह सभी

Show Answer/Hide

Answer – C

52. कप्यूटर प्रणाली में CD-ROM द्वारा क्या दर्शाया जाता है?
(A) ऑप्टिकल डिस्क
(B) मैग्नेटिक ऑप्टिकल डिस्क
(C) मैग्नेटिक डिस्क
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – A

53. माइक्रोसॉफ्ट एक्सल की कम्प्यूटर फाइल को किस प्रकार नाम दिया जाता है?
(A) .doc :
(B) .xls
(C) .pmt.
(D) .xml

Show Answer/Hide

Answer – B

54. निम्न में से कौन सा एक कम्प्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
(A) Linux
(B) MS-DOS
(C) MS-Word
(D) Unix :

Show Answer/Hide

Answer – C

55. कम्प्यूटर में निम्न में से कौन सी इनपुट डिवाइस नहीं हैं?
(A) माउस
(B) प्रिंटर
(C) की-बोर्ड
(D) स्कैनर

Show Answer/Hide

Answer – B

56. विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 21 जुलाई
(B) 27 जुलाई
(C) 11 जुलाई
(D) 27 अगस्त

Show Answer/Hide

Answer – C

57. निमोनिया रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है ?
(A) फेंफड़े
(B) क्लोम
(C) यकृत
(D) आंत

Show Answer/Hide

Answer – A

58. निम्न में से सर्वाधिक सीमाओं वाला देश कौन सा है?
(A) चीन
(B) ब्राजील
(C) कनाड़ा
(D) भारत

Show Answer/Hide

Answer – A

59. मानव रक्त में प्लाज्मा की लगभग कितनी मात्रा होती है?
(A) 26-30%
(B) 55-60%
(C) 70-75%
(D) 80-85%

Show Answer/Hide

Answer – B

60. पंडित शिवकुमार शर्मा का सम्बन्ध संगीत के किस वाद्य से है?
(A) तबला
(B) शहनाई
(C) सारंगी
(D) सन्तूर

Show Answer/Hide

Answer – D

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!