भाग-2: सामान्य जानकारी
41. एक एकड़ में कितने वर्ग गज होते हैं?
(A) 4840 वर्ग गज
(B) 4550 वर्ग गज
(C) 5248 वर्ग गज
(D) 4482 वर्ग गज
Show Answer/Hide
42. रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया की स्थापना किस वर्ष में हुई है?
(A) 1941
(B) 1940
(C) 1937
(D) 1935
Show Answer/Hide
43. उत्तर प्रदेश राज्य का राज्य पक्षी कौन सा है?
(A) मोर
(B) हंस
(C) कोयल
(D) सारस
Show Answer/Hide
44. किस राज्य सरकार द्वारा सबसे पहले किसानों के लिए प्रमाणित बीज पर प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण की सुविधा आरम्भ की गयी है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) पंजाब
(D) केरल
Show Answer/Hide
45. किसी ग्राम पंचायत द्वारा उप प्रधान को पद से हटाने के लिए कम से कम कितने पंचायत सदस्यों का समर्थन आवश्यक है?
(1) ¼
(B) ½
(C) ⅓
(D) ⅔
Show Answer/Hide
46. किस शहर को अभी तक “राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सम्मिलित नहीं किया गया है?
(A) जींद
(B) करनाल
(C) अलीगढ़
(D) मुज्जफरनगर
Show Answer/Hide
47. हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य का नाम “गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड” में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा चलाये गये किस अभियान के लिये दर्ज किया गया?
(A) स्वच्छ भारत
(B) क्लीन यू.पी. ग्रीन यू. पी.
(C) वन रक्षण
(D) बाघ बचाओं
Show Answer/Hide
48. वर्तमान में उत्तर प्रदेश राज्य में कितने ग्राम पंचायत हैं?
(A) लगभग 25000
(B) लगभग 32000
(C) लगभग 42000
(D) लगभग 52000
Show Answer/Hide
49. निम्न में से किसने कभी भी भारत के उप-प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार नहीं संभाला?
(A) मोरारजी देसाई
(B) देवी लाल
(C) वी.पी. सिंह
(D) लाल कृष्ण आड़वाणी
Show Answer/Hide
50. किसी विधानसभा में भारत के संविधान के अनुसार कम से कम और अधिक से अधिक कितने सदस्य हो सकते ?
(A) 30 एवं 272
(B) 80 एवं 540
(C) 54 एवं 333
(D) 60 एवं 500
Show Answer/Hide
51. निम्न में से कम्प्यूटर नेटवर्क में क्या अद्वितीय नहीं होता है?
(A) आई.पी. पता
(B) कम्प्यूटर का नाम
(C) वर्कग्रुप का नाम
(D) यह सभी
Show Answer/Hide
52. कप्यूटर प्रणाली में CD-ROM द्वारा क्या दर्शाया जाता है?
(A) ऑप्टिकल डिस्क
(B) मैग्नेटिक ऑप्टिकल डिस्क
(C) मैग्नेटिक डिस्क
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
53. माइक्रोसॉफ्ट एक्सल की कम्प्यूटर फाइल को किस प्रकार नाम दिया जाता है?
(A) .doc :
(B) .xls
(C) .pmt.
(D) .xml
Show Answer/Hide
54. निम्न में से कौन सा एक कम्प्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
(A) Linux
(B) MS-DOS
(C) MS-Word
(D) Unix :
Show Answer/Hide
55. कम्प्यूटर में निम्न में से कौन सी इनपुट डिवाइस नहीं हैं?
(A) माउस
(B) प्रिंटर
(C) की-बोर्ड
(D) स्कैनर
Show Answer/Hide
56. विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 21 जुलाई
(B) 27 जुलाई
(C) 11 जुलाई
(D) 27 अगस्त
Show Answer/Hide
57. निमोनिया रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है ?
(A) फेंफड़े
(B) क्लोम
(C) यकृत
(D) आंत
Show Answer/Hide
58. निम्न में से सर्वाधिक सीमाओं वाला देश कौन सा है?
(A) चीन
(B) ब्राजील
(C) कनाड़ा
(D) भारत
Show Answer/Hide
59. मानव रक्त में प्लाज्मा की लगभग कितनी मात्रा होती है?
(A) 26-30%
(B) 55-60%
(C) 70-75%
(D) 80-85%
Show Answer/Hide
60. पंडित शिवकुमार शर्मा का सम्बन्ध संगीत के किस वाद्य से है?
(A) तबला
(B) शहनाई
(C) सारंगी
(D) सन्तूर
Show Answer/Hide