UP Sachivalaya RO APS Exam Answer Key)

UP Sachivalaya RO/APS Exam – 22 Nov 2020 (Answer Key)

61. निम्नलिखित में से तत्सम शब्द है –
(A) सच
(B) पत्ता
(C) घोटक
(D) अनजान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

62. ‘हिरन’ का तत्सम रुप है –
(A) हिरण
(B) हरिण
(C) हिरन
(D) हरिकेण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. इनमें तद्भव शब्द है –
(A) खीर
(B) कूप
(C) क्षीर
(D) कीम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

64. निम्नलिखित में से ‘क्षार’ का सही तद्भव’ रुप है –
(A) खीर
(B) खेत
(C) खार
(D) छिन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. निम्नलिखित में से ‘तत्सम’ शब्द है –
(A) आम्र
(B) आग
(C) चौदह
(D) फूल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

66. निम्नलिखित में से ‘तद्भव’ शब्द है –
(A) ईंट
(B) राजा
(C) पृथ्वी
(D) नवीन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

67. निम्नलिखित में से तद्भव शब्द है –
(A) यजमान
(B) जाड्य
(C) जमुना
(D) जंघा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. निम्नलिखित में से ‘तत्सम’ शब्द है –
(A) पुस्तक
(B) सात
(C) कान
(D) हाथी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

69. ‘किताब’ किस भाषा का शब्द है
(A) फारसी
(B) तुर्की
(C) अरबी
(D) मराठी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70. निम्नलिखित में से तत्सम शब्द है –
(A) आस
(B) आँख
(C) कान
(D) आमलक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

71. मुकुल, कोरक, गुंचा आदि शब्द निम्न में से किसके पर्यायवाची हैं?
(A) कस्तूरी
(B) कलिका
(C) कान
(D) कटि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द ‘बिजली’ का पर्यायवाची नहीं है ?
(A) दामिनी
(B) चपला
(C) क्षपा
(D) तडित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. निम्न में ‘चंद्रमा’ का पर्यायवाची है –
(A) मुरारि
(B) निशान
(C) मृगांक
(D) निलय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

74. निम्नलिखित में से नौकर’ शब्द का पर्यायवाची है –
(A) परिचालक
(B) अंशज
(C) आर्यपुत्र
(D) भृत्य

Show Answer/Hide

Answer – (D)

75. निम्नलिखित में से ‘किरण’ शब्द का पर्यायवाची है –
(A) मनोज
(B) अनल
(C) मरीचि
(D) मृगांक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

76. निम्नलिखित में से ‘माँ’ का पर्यायवाची है –
(A) प्रसू
(B) सुधी
(C) मनीषी
(D) कोविद

Show Answer/Hide

Answer – (A)

77. निम्नलिखित में से ‘आँख’ का पर्यायवाची है –
(A) अम्बक
(B) अतुल
(C) अनोखा
(D) कृशानु

Show Answer/Hide

Answer – (A)

78. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द ‘अग्नि’ का पर्यायवाची है –
(A) अवलेख
(B) अर्णव
(C) पावक
(D) उरग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

79. निम्न में पण्डित का पर्यायवाची शब्द है –
(A) अज्ञानी
(B) विद्वान
(C) विदूषक
(D) मूर्ख

Show Answer/Hide

Answer – (B)

80. कोयल का सही पर्यायवाची है –
(A) पिक
(B) काक
(C) सारंग
(D) उरग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!