101. यह बताएं कि दिए गए शब्द में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े हैं, जितने कि उस शब्द के साथ-साथ अंग्रेजी वर्णमाला में भी उन दोनों के बीच में आते हैं।
FIRST
(A) दो
(B) तीन
(C) एक
(D) चार
Show Answer/Hide
102. ‘PANTRY’ शब्द के अक्षरों को वर्णानुक्रम में व्यवस्थित करने के बाद इस शब्द में कितने अक्षरों की स्थिति अपरिवर्तित रहेगी?
(A) दो
(B) चार
(C) एक
(D) तीन
Show Answer/Hide
103. रैना की मां मोहिनी के पिता की एकमात्र बेटी है। मोहिनी का पति रैना से किस प्रकार संबंधित है?
(A) पिता
(B) भाई
(C) चाचा/मामा
(D) दादा/नाना
Show Answer/Hide
104. एक किक बॉक्सर ने एक ब्यूटीशियन से कहा, “आपकी मां के पति की बहन मेरी चाची है।” ब्यूटीशियन किक बॉक्सर से किस प्रकार संबंधित है?
(A) बहन
(B) चाची
(C) मामी
(D) बेटी
Show Answer/Hide
105. दिए गए विकल्पों में से उस पद का चयन करें, जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से संबंधित है:
सेमेंटिकस : भाषा : : नेफ्रोलोजी ?
(A) गुर्दा
(B) नसे
(C) दिल
(D) हडियां
Show Answer/Hide
106. दिए गए विकल्पों में से उस पद का चयन करें, जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से संबंधित है:
माली : खुरपी : : सर्जन : _____
(A) स्केलपल
(B) छेनी
(C) तलवार
(D) पिन
Show Answer/Hide
107. नीचे दिया गया वेन आरेख कन्नड़ (K), हिंदी (H) और तेलुगु (T) के ज्ञान के संबंध में एक शहर में 1500 लोगों के सर्वेक्षण के परिणाम के बारे में जानकारी देता है।
सभी तीन भाषाओं को जानने वाले व्यक्तियों की संख्या और उन व्यक्तियों की संख्या का अनुपात क्या है जो कन्नड़ (K) नहीं जानते हैं ?
(A) 1: 14
(B) 14 : 1
(C) 1 : 24
(D) 24 :1
Show Answer/Hide
108. नीचे दिया गया वेन आरेख कन्नड़ (K) हिंदी (H) और तेलुगुः (T) के ज्ञान के संबंध में एक शहर में 1500 लोगों के सर्वेक्षण के परिणाम के बारे में जानकारी देता है।
तेलुगू तथा कन्नड़ जानने वाले लोगों की संख्या और कन्नड़ तथा हिंदी जानने वाले लोगों की संख्या का अनुपात क्या है?
(A) 2 : 3
(B) 3 : 2
(C) 1: 3
(D) 3:1
Show Answer/Hide
109. नीचे दिया गया वेन आरेख कन्नड़ (K) हिंदी (H) और तेलुगु (T) के ज्ञान के संबंध में एक शहर में 1500 लोगों के सर्वेक्षण के परिणाम के बारे में जानकारी देता है।
तेलुगू और हिंदी के ज्ञान वाले लोगों की संख्या और हिंदी के ज्ञान वाले लोगों की संख्या का अनुपात क्या है?
(A) 1: 3
(B) 1:2
(C) 5:3
(D) 3 : 5
Show Answer/Hide
110. दिए गए चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और प्रश्नों का उत्तर दें। बार चार्ट में 2016-2017 में कंपनी ‘ABC’ की पांच शाखाओं A1,A2, A3,A4 और A5 से कलाई घटियों की बिक्री के बारे में जानकारी दी गई है।
शाखाओं A1, A3, A5 की 2016 में कुल बिक्री (करोड़ में) कितनी है?
(A) 40
(B) 60
(C) 35
(D) 50
Show Answer/Hide
111. दिए गए चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और प्रश्नों का उत्तर दें। बार चार्ट में 2016-2017 में कंपनी “ABC” की पांच शाखाओं A1, A2, A3,A4 और A5 से कलाई घड़ियों की बिक्री के बारे में जानकारी दी गई है।
वर्ष 2016 से 2017 का शाखाओं A1, A3, A5 की कुल बिक्री का अनुपात क्या है?
(A) 4:7
(B) 4:5
(C) 4:3
(D) 2:3
Show Answer/Hide
112. उस आकृति का चयन करें जो अन्य से भिन्न है :
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D
Show Answer/Hide
113. उस आकृति का चयन करें जो अन्य से भिन्न है :
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D
Show Answer/Hide
HINDI
114. विशेषण के मुख्यतः कितने भेद होते हैं?
(A) तीन
(B) चार
(C) छह
(D) दो
Show Answer/Hide
115. निम्नलिखित में से कौन-सा विशेषण नहीं है?
(A) पथरीला
(B) नमकीन
(C) बर्फीला
(D) नमक
Show Answer/Hide
116. किसी कार्य का करने या होने का बोध कराने वाले शब्द कहलाते हैं :
(A) काल
(B) संज्ञा
(C) क्रिया
(D) विशेषण
Show Answer/Hide
117. निम्न में से क्या काल कहलाता है?
(A) क्रिया के घटित होने का समय
(B) क्रिया का सामान्य रूप
(C) क्रिया का मूल रूप
(D) क्रिया का पूर्ण रूप
Show Answer/Hide
118. संस्कृत भाषा से हिंदी में बिना परिवर्तन के प्रयुक्त होने वाले शब्द क्या कहलाते हैं?
(A) तदभव शब्द
(B) तत्सम शब्द
(C) देशज शब्द
(D) विदेशी शब्द
Show Answer/Hide
119. निम्नलिखित में से तदभव शब्द कौन सा है?
(A) ग्राम
(B) अश्रु
(C) सूर्य
(D) माथा
Show Answer/Hide
120. समान अर्थ बताने वाले शब्द क्या कहलाते हैं?
(A) विलोम शब्द
(B) अनेकार्थी शब्द
(C) पर्यायवाची शब्द
(D) सामान्य शब्द
Show Answer/Hide
121. ‘अग्रज’ का सही विलोम क्या होता हैं?
(A) अनुज
(B) लघु
(C) छोटा
(D) सूक्ष्म
Show Answer/Hide
122 ‘धन’ का मतलब क्या होता है?
(A) अंक
(B) अर्थ
(C) स्वार्थ
(D) कोष
Show Answer/Hide
123. ‘अपने जीवन पर स्वयं लिखी कथा’ वाक्यांश के लिए एक शब्द होगाः
(A) रेचाचित्र
(B) संस्मरण
(C) आत्मग्लानि
(D) आत्मकथा
Show Answer/Hide
124. ‘अन्न-अन्य’ शब्द-युग्म के सही अर्थ भेद का चयन कीजिए।
(A) अनाज-दूसरा
(B) अनाज-फल
(C) पेड़-पौधे
(D) दूसरा-पराया
Show Answer/Hide
125. ‘निर्गुण’ शब्द में उपसर्ग हैः ।
(A) नि
(B) नी
(C) निर
(D) निर्गु
Show Answer/Hide