उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल एग्जाम पेपर – 19 June 2018 Morning Shift

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल का 19 जून को प्रथम पाली मे संपन्न पेपर की उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है . 19th June 2018 1st Shift Answer – UP Police Constable Exam in Hindi

पद नाम : —  उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल  (UP Police Constable)
परीक्षा तिथि :— 19- June – 2018
कुल प्रश्न :— 150

UP पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) एग्जाम पेपर 2018

भाग – 1 सामान्य अध्यायन

Q1. निम्नलिखित में से किस जिले को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एन.सी.आर.) के 23वें जिले के रूप में शामिल किया गया है?
(A) शामली
(B) अलीगढ
(C) आगरा
(D) मथुरा

Click To Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

Q2. माल और सेवाएं कर (जीएसटी) पर संसदीय संशोधन बिल को किस राज्य ने सर्वप्रथम अनुमोदित किया था?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) असम
(D) बिहार

Click To Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

Q3. पाल राजवंश के सर्वप्रथम राजा कौन थे?
(A) गोपाल
(B) नंदलाल
(C) धर्मपाल
(D) देवपाल

Click To Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

Q4. ऐसे बागान जहाँ बिक्री के लिए एक नकद फसल उगाई जाती है, उसे ………….. के रूप में जाना जाता है।
(A) निर्वाह खेती
(B) किचन गार्डन
(C) झूम खेती
(D) रोपण खेती

Click To Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

Q5. नेप्चुयन के अलावा अन्य किस ग्रह को ‘नीला ग्रह’ कहते हैं?
(A) पृथ्वी
(B) मंगल
(C) प्लूटो
(D) जुपीटर

Click To Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

Q6. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प निष्क्रिय गैस नहीं है?
(A) क्रिप्टन
(B) आर्गन
(C) जेनान
(D) क्लोरीन

Click To Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

Q7. ‘क्यूँ-क्यूँ लड़की’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) महाश्वेता देवी
(B) रस्किन बॉण्ड
(C) एनिड ब्लाइटन
(D) ओलिविया फ्रेंसर ।

Read Also ...  UPSSSC चकबन्दी लेखपाल पेपर – 2015 - प्रथम पाली

Click To Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

Q8. ……………………., गुलाबी गैंग की संस्थापक हैं- उत्तर प्रदेश एवं मध्यप्रदेश में स्थित सामाजिक संघटन है जो महिला कल्याण एवं सशक्तीकरण हेतु कार्य करता है।
(A) संगीता पाल देवी
(B) संपत पाल देवी
(C) शीला पाल देवी
(D) मिशि चौधरी

Click To Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

Q9. मुरादाबाद, …………….के कार्य हेतु प्रसिद्ध है। और उसने विश्वभर में हस्तकला उद्योग में अपना आला स्थान बनाया है।
(A) पीतल
(B) तांबा
(C) हीरा
(D) स्टील

Click To Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

Q10. सर्वप्रथम किस देश ने महिला को मतदान की अनुमति प्रदान की थी?
(A) सऊदी अरब
(B) भारत
(C) न्यूजीलैंड
(D) रुस

Click To Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

Q11. भारत में अली बंधुओं, शौकत एवं मोहम्मद अली ने किस आंदोलन का नेतृत्व किया था?
(A) भारत छोड़ो आंदोलन
(B) खिलाफत आंदोलन
(C) दिल्ली चलो आंदोलन
(D) बहिष्कार आंदोलन

Click To Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

Q12 भारतीय संविधान के भाग IV में …………… का विवरण प्रस्तुत है।
(A) मूलभूत अधिकार
(B) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत
(C) संघ की न्यायपालिका
(D) संसद

Click To Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

Q13. काली मिट्टी को …………… भी कहते हैं।
(A) रेगर
(B) ह्यूमस
(C) बांगर
(D) क्रिस्टलीय

Click To Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

Q14. सरदार वल्लभ भाई पटेल, कृषि और तकनीकी विश्वविद्यालय (एसवीपीयूएटी), भारत के उत्तरप्रदेश राज्य के……………. में स्थित एक कृषि विश्वविद्यालय है।
(A) लखनऊ
(B) पंतनगर
(C) मेरठ
(D) सहारनपुर

Click To Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

Q15. मानव अधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा (यूडीएचआर) के अनुच्छेद 4 में …………….. का विवरण प्रस्तुत किया गया है।
(A) गुलामी से स्वतंत्रता
(B) शिक्षा का अधिकार
(C) निजी संपत्ति का अधिकार
(D) विवाह एवं परिवार का अधिकार

Read Also ...  उत्तर प्रदेश ग्राम विकास अधिकारी 2016 हल प्रश्नपत्र

Click To Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

Q16. किस भारतीय गैर सरकारी संगठन को, पारिरिथतीकीय रथायी कृषि आदर्श नमूना के । संवर्धन हेतु संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) 2017 की इक्वेटर पुरस्कार प्रदान किया गया है?
(A) स्माइल फाउंडेशन
(B) प्रथम
(C) स्वयं शिक्षण प्रयोग
(D) सम्मान फाउंडेशन

Click To Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

Q17. प्रकाश वर्ष, किसका मापन करता है?
(A) दूरी
(B) गति
(C) ऊर्जा
(D) भार

Click To Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

Q18. मनुष्य की आँख का रंग, आँख के ……… में स्थित रंगद्रव्य पर निर्भर करता है।
(A) आइरिस
(B) कॉर्निया
(C) फेस
(B) लेंस

Click To Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

Q19. ‘हिंद स्वराज’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) मोहनदास करमचंद गांधी
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) मौलाना आजाद

Click To Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

Q20. छठी सदी बी.सी. के दौरान उत्तर प्रदेश के किन क्षेत्रों को ‘छेदी’ कहा जाता था?
(A) बुंदेलखंड़
(B) अवध
(C) अंग
(D) अवंती

Click To Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!