UP Police Constable Exam 19 June 2018 Morning Shift

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल एग्जाम पेपर – 19 June 2018 Morning Shift

Q61. अद्भुत रस का स्थायी भाव है –
(A) क्रोध
(B) उत्साह
(C) विस्मय
(D) भय

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

Q62. ‘सोरठा’ के प्रथम चरण में कितनी मात्राएं होती हैं?
(A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) 13

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

Q63. निम्नलिखित में कौन-सा शब्दालंकार नहीं है?
(A) अनुप्रास
(B) यमक
(C) श्लेष
(D) रूपक

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

Q64. निम्न में से दंत्य ध्वनि है
(A) ख
(B) च
(C) ल
(D) फ

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

Q65. निम्न में से कौन-सा वर्ण अघोष है?
(A) च
(B) ज
(C) झ
(D) ड

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

Q66. निम्न में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है?
(A) सौभाग्य
(B) सुन्दरता
(C) काव्य
(D) चन्द्र

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

घोड़ों की टापों की आवाज सुनकर ममता भयभीत हो गई। पथिक ने कहा, “वह स्त्री कहाँ गई है। उसे खोज निकालो।” ममता छिपने के लिए अधिक सचेत हुई। वह मृगदाव में चली गई। दिनभर उसमें से न निकली। संध्या में जब उन लोगों के जाने का उपक्रम हुआ, तो ममता ने सुना, पथिक घोड़े पर सवार होते हुए कह रहा था, “मिरजा! उस रत्री को मैं कुछ न दे सका, उसका घर बनवा देना, क्योंकि मैंने विपत्ति में यहाँ विश्राम पाया था। यह स्थान भूलना मत ।”

चौसा के मुगल-पठान युद्ध को बहुत दिन बीत गए। ममता अब सत्तर वर्ष की वृद्धा है। वह अपनी झोपड़ी में एक दिन पड़ी थी। उसका जीर्ण कंकाल खाँसी से गूंज रहा था। ममता ने जल पीना चाहा एक स्त्री ने सौपी से जल पिलाया। सहसा एक अश्वारोही झोंपड़ी के द्वार पर दिखाई पड़ा, मीरजा ने जो चित्र बनाकर दिया था इसी जगह का होना चाहिए । बुढ़िया मर गई होगी अब किससे पूछे कि एक दिन शहंशाह हुमायूँ ने किस छप्पर के नीचे विश्राम किया था।

उपरोक्त गद्यांश को पढ़कर नीचे लिखें प्रश्नों (Q67 – Q71) के उत्तर दीजिए –

Q67. हुमायूँ में कौन-सा गुण था?
(A) कृतज्ञता
(B) न्यायप्रियता
(C) कृपणता
(D) विश्वसनीयता

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

Q68. ममता दिनभर बाहर क्यों नहीं निकली?
(A) उसका घर नहीं था।
(B) वह डरी हुई थी ।
(C) शरीर में शक्ति नहीं थी।
(D) घायल थी।

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

Q69. निम्नलिखित में से बुढ़िया को क्या नहीं था?
(A) बुढ़ापा
(B) खाँसी
(C) कमजोरी
(D) सामर्थ्य

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

Q70. अश्वारोही वहाँ क्यों आया था?
(A) बुढ़िया को ढूंढने के लिए
(B) मिरजा की तलाश में
(C) बुढिया के छप्पर को ढूंढने
(D) वहाँ विश्राम करने के लिए

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

Q71. गद्यांश में पथिक किसे कहा है
(A) मिरजा को
(B) मुगलयोद्धा को
(C) ममता को
(D) हुमायूँ को

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

Q72. ‘भारत-भारती’ के रचनाकार है
(A) मैथिलीशरण गुप्त
(B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) माखनलाल चतुर्वेदी

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

Q73. रामधारी सिंह दिनकर को किस कृति पर साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) उर्वशी
(C) संस्कृति के चार अध्याय
(D) रश्मिरथी

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

Q74. ‘पद्मावत’ किसकी रचना है?
(A) कबीर
(B) जायसी
(C) सूरदास
(D) तुलसीदास

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

Q75. ‘चन्द्रगुप्त’ नाटक के रचयिता है
(A) भारतेन्दु हरिश्चंद्र
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) मोहन राकेश
(D) भीष्म साहनी

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

Numerical & Mental Ability

Q76. ‘LETTER’ का मतलब ‘NGVVGT’ है, इसी प्रकार ‘ZERO’ का मतलब ‘……………..’ है।
(A) XGTQ
(B) ZGTQ
(C) BGTQ
(D) BHUP

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

Q77. उस शब्द का चयन करें जो शब्दों के दिए गए वर्ग से संबंधित है।
पपीता, सेब, अमरूद
(A) नाशपाती
(B) आलू
(C) बैंगन
(D) कद्दू

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

Q78.  अनुपस्थित संख्या निर्धारित करें।
3, 4, 6, 9, 13, ___ , 24
(A) 20
(B) 19
(C) 17
(D) 18

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

Q79. निम्नलिखित अनुक्रम में 8वीं संख्या कौन सी होगी?
12, 34, 78, 1516, _______
(A) 256257
(B) 5556
(C) 5657
(D) 255256

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

Q80. निम्नलिखित अनुक्रम में आगामी संख्या कौन सी होगी?
100, 121, 144, 169, ?
(A) 198
(B) 196
(C) 194
(D) 192

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!