Q61. अद्भुत रस का स्थायी भाव है –
(A) क्रोध
(B) उत्साह
(C) विस्मय
(D) भय
Show Answer/Hide
Q62. ‘सोरठा’ के प्रथम चरण में कितनी मात्राएं होती हैं?
(A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) 13
Show Answer/Hide
Q63. निम्नलिखित में कौन-सा शब्दालंकार नहीं है?
(A) अनुप्रास
(B) यमक
(C) श्लेष
(D) रूपक
Show Answer/Hide
Q64. निम्न में से दंत्य ध्वनि है
(A) ख
(B) च
(C) ल
(D) फ
Show Answer/Hide
Q65. निम्न में से कौन-सा वर्ण अघोष है?
(A) च
(B) ज
(C) झ
(D) ड
Show Answer/Hide
Q66. निम्न में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है?
(A) सौभाग्य
(B) सुन्दरता
(C) काव्य
(D) चन्द्र
Show Answer/Hide
घोड़ों की टापों की आवाज सुनकर ममता भयभीत हो गई। पथिक ने कहा, “वह स्त्री कहाँ गई है। उसे खोज निकालो।” ममता छिपने के लिए अधिक सचेत हुई। वह मृगदाव में चली गई। दिनभर उसमें से न निकली। संध्या में जब उन लोगों के जाने का उपक्रम हुआ, तो ममता ने सुना, पथिक घोड़े पर सवार होते हुए कह रहा था, “मिरजा! उस रत्री को मैं कुछ न दे सका, उसका घर बनवा देना, क्योंकि मैंने विपत्ति में यहाँ विश्राम पाया था। यह स्थान भूलना मत ।”
चौसा के मुगल-पठान युद्ध को बहुत दिन बीत गए। ममता अब सत्तर वर्ष की वृद्धा है। वह अपनी झोपड़ी में एक दिन पड़ी थी। उसका जीर्ण कंकाल खाँसी से गूंज रहा था। ममता ने जल पीना चाहा एक स्त्री ने सौपी से जल पिलाया। सहसा एक अश्वारोही झोंपड़ी के द्वार पर दिखाई पड़ा, मीरजा ने जो चित्र बनाकर दिया था इसी जगह का होना चाहिए । बुढ़िया मर गई होगी अब किससे पूछे कि एक दिन शहंशाह हुमायूँ ने किस छप्पर के नीचे विश्राम किया था।
उपरोक्त गद्यांश को पढ़कर नीचे लिखें प्रश्नों (Q67 – Q71) के उत्तर दीजिए –
Q67. हुमायूँ में कौन-सा गुण था?
(A) कृतज्ञता
(B) न्यायप्रियता
(C) कृपणता
(D) विश्वसनीयता
Show Answer/Hide
Q68. ममता दिनभर बाहर क्यों नहीं निकली?
(A) उसका घर नहीं था।
(B) वह डरी हुई थी ।
(C) शरीर में शक्ति नहीं थी।
(D) घायल थी।
Show Answer/Hide
Q69. निम्नलिखित में से बुढ़िया को क्या नहीं था?
(A) बुढ़ापा
(B) खाँसी
(C) कमजोरी
(D) सामर्थ्य
Show Answer/Hide
Q70. अश्वारोही वहाँ क्यों आया था?
(A) बुढ़िया को ढूंढने के लिए
(B) मिरजा की तलाश में
(C) बुढिया के छप्पर को ढूंढने
(D) वहाँ विश्राम करने के लिए
Show Answer/Hide
Q71. गद्यांश में पथिक किसे कहा है
(A) मिरजा को
(B) मुगलयोद्धा को
(C) ममता को
(D) हुमायूँ को
Show Answer/Hide
Q72. ‘भारत-भारती’ के रचनाकार है
(A) मैथिलीशरण गुप्त
(B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) माखनलाल चतुर्वेदी
Show Answer/Hide
Q73. रामधारी सिंह दिनकर को किस कृति पर साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) उर्वशी
(C) संस्कृति के चार अध्याय
(D) रश्मिरथी
Show Answer/Hide
Q74. ‘पद्मावत’ किसकी रचना है?
(A) कबीर
(B) जायसी
(C) सूरदास
(D) तुलसीदास
Show Answer/Hide
Q75. ‘चन्द्रगुप्त’ नाटक के रचयिता है
(A) भारतेन्दु हरिश्चंद्र
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) मोहन राकेश
(D) भीष्म साहनी
Show Answer/Hide
Numerical & Mental Ability
Q76. ‘LETTER’ का मतलब ‘NGVVGT’ है, इसी प्रकार ‘ZERO’ का मतलब ‘……………..’ है।
(A) XGTQ
(B) ZGTQ
(C) BGTQ
(D) BHUP
Show Answer/Hide
Q77. उस शब्द का चयन करें जो शब्दों के दिए गए वर्ग से संबंधित है।
पपीता, सेब, अमरूद
(A) नाशपाती
(B) आलू
(C) बैंगन
(D) कद्दू
Show Answer/Hide
Q78. अनुपस्थित संख्या निर्धारित करें।
3, 4, 6, 9, 13, ___ , 24
(A) 20
(B) 19
(C) 17
(D) 18
Show Answer/Hide
Q79. निम्नलिखित अनुक्रम में 8वीं संख्या कौन सी होगी?
12, 34, 78, 1516, _______
(A) 256257
(B) 5556
(C) 5657
(D) 255256
Show Answer/Hide
Q80. निम्नलिखित अनुक्रम में आगामी संख्या कौन सी होगी?
100, 121, 144, 169, ?
(A) 198
(B) 196
(C) 194
(D) 192
Show Answer/Hide