UP Police Constable Exam 19 June 2018 Morning Shift

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल एग्जाम पेपर – 19 June 2018 Morning Shift

Q141. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित हो जिय प्रकार दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।
65 : 8 :: 82 : ?
(A) 7
(B) 9
(C) 8
(D) 38

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

Q142. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित हो जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।
किताब : ज्ञान :: फिल्म : ?
(A) निराशा
(B) मनोरंजन
(C) तबाही
(D) मुक्ति

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

Q143. एक नौका दौड़ में, रामन, वामन से 10 सेकंड पहले; नमन, गगन से 12 सेकंड पहले और लद्दन, मदन से 18 सेकंड पहले आता है। वामन, लद्दन से केवल 1 सेकंड बाद और नमन, मदन से 2 सेकंड बाद दौड़ पूरी करता है। दिए गए मित्रों में से कौन दौड़ में प्रथम आता है?
(A) लद्दन
(B) रामन
(C) वामन
(D) मदन

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

Q144. छह मित्र, लता, माला, नीलू, ओली, परमीत और कादिरा एक वृत्त में केंद्र की ओर मुंह किए बैठे हैं। प्रत्येक व्यक्ति किसी एक मित्र के बिलकुल सामने बैठा है। कादिरा, माला या परमीत के न तो बगल में और न ही बिलकुल सामने बैठी है। परमीत, लता के बिलकुल सामने बैठा है। नीलू, परमीत के तुरंत दाएं बैठी है। माला, नीलू के सामने बैठी है। ओली, परमीत के तुरंत बाएं बैठा है। ओली के सामने कौन बैठा है?
(A) परमीत
(D) लता
(C) कादिरा
(D) या तो माला या नीलू

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

Q145. उस विकल्प का चचन करें जो तीसरे पद से उस प्रकार संबंधित हो जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।
मौखिक : कहना :: श्रव्य : ?
(A) पढ़ना
(B) लिखना
(C) गाना
(D) सुनना

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

Q146. एक त्रिपद दौड़ में, सीता-गीता अनिल-सुनील से पहले; अंजू-मंजू सोना-मोना से पहले और लव-कुश सीता-गीता से पहले आते हैं। यदि अनिल-सुनील अंजू-मंजू से आगे हों तो त्रिपद दौड़ का विजेता कौन है?
(A) लव-कुश
(B) सोना-मोना
(C) अनिल-सुनील
(D) सीता-गीता

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

Q147. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पर से उसी प्रकार संबंधित हो जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।
इंग्लैण्ड : लंदन :: बांग्लादेश : ?
(A) कोलकाता
(B) अलिपुर
(C) ढाका
(D) सलीमगंज

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

Q148. यदि किसी कूट भाषा में, MINISTER’ को ‘RETSINIM’ लिखा जाता है तो आप ‘PRESIDENT’ को क्या लिखेंगे?
(A) SIPRETNED
(B) TNEDISERP
(C) PREDENTSI
(D) TNEDIPRES

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

Q149. एक निश्चित कूट भाषा में BAD को 16-1-4 कोड किया जाता है। CAGE का कोड क्या होगा?
(A) 9-1-49-25
(B) 25-49-1-9
(C) 16-1-4-9
(D) 25-1-9-49

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

Q150. एक निश्चित कूट भाषा में THANKS को SKNTHA कोड किया जाता है। REGRET का कोड क्या होगा?
(A) REGTER
(B) GERRET
(C) TERREG
(D) TRREEG

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!