141. M,N की बहन है, R, M की भांजी है तथा T, R की माँ है। N का T से क्या सम्बन्ध है ?
(A) भाई
(B) बेटी
(C) पति
(D) भांजा
Show Answer/Hide
142. माया, गोपाल की पत्नी है। प्रीति के पति नरेश की एक बहन जाया और भाई गोपाल है। नरेश का माया से क्या सम्बन्ध है ?
(A) ससुर
(B) बेटा
(C) दामाद
(D) देवर
Show Answer/Hide
143. प्रस्तुत वेन आरेख में कौन सी निम्नलिखित संख्या मुलायम सूती कमीज का प्रतिनिधित्व करती है ?
(A) 6
(B) 5
(C) 9
(D) 7
Show Answer/Hide
144. प्रस्तुत वेन आरेख से उपयुक्त विकल्प का चयन करें।
(A) परिवार, पति, पत्नी
(B) मोर, कोवा, मुर्गे
(C) गाय, चित्र, शेर
(D) बिल्लियां, कुत्ते, मेढक
Show Answer/Hide
145. निम्नलिखित वेन आरेख में संख्या 3 किसका विवरण करते है ?
(A) केक जो नरम नहीं है
(B) चॉकलेट से बनाया गया नरम केक
(C) नरम केक जो चॉकलेट से नहीं बनाया गया है
(D) एक नरम चॉकलेट
Show Answer/Hide
146. प्रस्तुत वेन आरेख में निम्न में से कौन-सी संख्या एक गरम और बरसाती दिन का प्रतिनिधित्व करती है ?
(A) 6
(B) 7
(C) 5
(D) 4
Show Answer/Hide
147. प्रस्तुत चित्र में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प वेन आरेख हेतु सबसे अधिक उपयुक्त है ?
(A) अंग्रेजी, तमिल, हिन्दी
(B) महिला, माँ, डॉक्टर
(C) यात्री, बस, रेलगाड़ी
(D) प्रदूषण, हवा, पानी
Show Answer/Hide
148. निम्नलिखित में सबसे असंगत की पहचान करें।
(A) 9876
(B) 8765
(C) 5432
(D) 7653
Show Answer/Hide
149. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द शेष से सम्बन्ध नहीं रखता है ?
(A) वर्ग
(B) पंचभुज
(C) षट्भुज
(D) कोण
Show Answer/Hide
150. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द शेष से सम्बन्ध नहीं रखता है ?
(A) बैठना
(B) रोना
(C) खड़ा रहना
(D) सोना
Show Answer/Hide