121. ‘?’ के स्थान पर आने वाले उपयुक्त विकल्प-चित्र का चयन करें।
Show Answer/Hide
122. ‘?’ के स्थान पर आने वाले उपयुक्त विकल्प-चित्र का चयन करें।
Show Answer/Hide
123. निचे के समस्या चित्र-सेट में प्रथम दो चित्र आपस में सम्बंधित हैं। उत्तर चित्र-सेट में उस चित्र का चयन करें जो समस्या सेट के तीसरे चित्र से ठीक उसी प्रकार से सम्बंधित है जिस प्रकार से इसी सेट का दूसरा चित्र पहले से सम्बंधित है।
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D
Show Answer/Hide
124. ‘?’ के स्थान पर आने वाले उपयुक्त विकल्प-चित्र का चयन करें।
Show Answer/Hide
125. निचे के समस्या चित्र-सेट में प्रथम दो चित्र आपस में सम्बंधित हैं। उत्तर चित्र-सेट में उस चित्र का चयन करें जो समस्या सेट के तीसरे चित्र से ठीक उसी प्रकार से सम्बंधित है जिस प्रकार से इसी सेट का दूसरा चित्र पहले से सम्बंधित है।
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D
Show Answer/Hide
126. नीचे के कथन का अध्ययन करें और उन निष्कर्षों का चयन अक्रें जो तार्किक रूप से कथन से सहमत हों।
कथन :
“स्वास्थ्य की शुरुआत नींद से होती है”-अस्पताल की दीवार पर लिखा हुआ एक सन्देश।
निष्कर्ष :
I. यदि कोई सोता है, तो उसके सभी रोग ठीक हो जाते हैं।
II. नींद सभी रोगों की दवा है।
(A) सिर्फ I सहमत है।
(B) सिर्फ II सहमत है।
(C) या तो I या II सहमत है।
(D) ना तो I और न ही II सहमत है।
Show Answer/Hide
127. नीचे कुछ कथन और निष्कर्ष दिए गत गए कथनों को सत्य माने (इसके बावजूद कि वे सामान्यतः गलत प्रतीत हों), और निष्कर्षों का अध्ययन करें और यह बताएं कि कौन सा निष्कर्ष तार्किक रूप से कथनों से सहमत है।
कथनः
कुछ कौवे शेर हैं।
सभी शेर चीते हैं।
निष्कर्ष :
I) कुछ कौवे चीते हैं।
II) कोई भी शेर कौवा नहीं है।
(A) सिर्फ निष्कर्ष I सहमत है।
(B) सिर्फ निष्कर्ष II सहमत है।
(C) ना तो I और ना ही II सहमत है।
(D) I और II दोनों ही सहमत है।
Show Answer/Hide
128. नीचे कुछ कथन और निष्कर्ष दिए गत गए कथनों को सत्य माने (इसके बावजूद कि वे सामान्यतः गलत प्रतीत हों), और निष्कर्षों का अध्ययन करें और यह बताएं कि कौन सा निष्कर्ष तार्किक रूप से कथनों से सहमत है।
कथनः
सभी शिक्षक लड़के हैं।
कुछ लड़के छात्र हैं।
निष्कर्ष :
I) कुछ छात्र लड़के हैं।
II) कोई शिक्षक छात्र है।
(A) सिर्फ निष्कर्ष I सहमत है।
(B) सिर्फ निष्कर्ष II सहमत है।
(C) ना तो I और ना ही II सहमत है।
(D) I और II दोनों ही सहमत है।
Show Answer/Hide
129. उस विकल्प करें जो चौथे पद से उसी तरह सम्बंधित है जिस तरह से पहला पद दूसरे पद से सम्बंधित है।
7 : 50 :: ? : 101
(A) 5
(B) 10
(C) 11
(D) 38
Show Answer/Hide
130. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी तरह सम्बंधित है जिस तरह से दूसरा पद पहले पद से सम्बंधित है।
258 : 80 :: 369 : ?
(A) 162
(B) 18
(C) 90
(D) 54
Show Answer/Hide
131. निम्नलिखित क्रम में रिक्त स्थान की पूर्ति करें।
3,15,35,63,___,143
(A) 89
(B) 78
(C) 99
(D) 121
Show Answer/Hide
132. निम्नलिखित क्रम में अगली संख्या की पहचान करें :
Z,X,V,T,____
(A) Q
(B) R
(C) S
(D) A
Show Answer/Hide
133. निम्नलिखित क्रम में अगली संख्या की पहचान करें :
2,510,17,_____
(A) 18
(B) 28
(C) 27
(D) 29
Show Answer/Hide
134. निम्नलिखित क्रम में रिक्त स्थान की पूर्ति करें।
A1,E5,K11,____,C29
(A) S17
(B) S19
(C) M13
(D) M17
Show Answer/Hide
135. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी तरह सम्बंधित है जिस तरह से दूसरा पद पहले पद से सम्बंधित है। 82 : 64 :: 92 : ?
(A) 81
(B) 90
(C) 49
(D) 100
Show Answer/Hide
136. यदि कोड भाषा में ‘MATTER’ को ‘AMTTRE’ के रूप में लिखा जाता है तो आप ‘LENGTH’ को किस प्रकार लिखेंगे ?
(A) HTGNEL
(B) ELGNHT
(C) ELNGHT
(D) ENLGHT
Show Answer/Hide
137. यदि कोड भाषा में ‘METHOD’ को ‘EMHTDO’ के रूप में लिखा जाता है तो आप ‘PRACTICE’ को किस प्रकार लिखेंगे ?
(A) RPACITCE
(B) RPCAITCE
(C) RPCATIEC
(D) RPCATICE
Show Answer/Hide
138. यदि कोड भाषा में ‘MANGO’ को ‘OGNAM’ के रूप में लिखा जाता है तो आप ‘APPLE’ को किस प्रकार लिखेंगे ?
(A) APLPE
(B) APPEL
(C) ELPAP
(D) ELPPA
Show Answer/Hide
139. यदि कोड भाषा में ‘CHANTING’ को ‘HCNAITGN’ के रूप में लिखा जाता है तो आप ‘PINCHING’ को किस प्रकार लिखेंगे ?
(A) IPNCHIGN
(B) IPCNIHGN
(C) IPCNHIGN
(D) GNIHCNIP
Show Answer/Hide
140. कमला से बात करते हुए राजेश ने कहा “मेरी माँ आपके पिता की इकलौती बेटी है” कमला का राजेश से क्या सम्बन्ध है ?
(A) माँ
(B) आंटी
(C) पत्नी
(D) बेटी
Show Answer/Hide