UP Police Constable Exam 19 June 2018 Evening Shift

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल एग्जाम पेपर – 19 June 2018 Evening Shift

81. 8% प्रति वर्ष के साधारण ब्याज पर 5 वर्ष हेतु रुपये 1800 का निवेश करने पर रुपये ______ ब्याज प्राप्त होगा।
(A) 720
(B) 750
(C) 630
(D) 675

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

82. 10% की वार्षिक चकवृद्धि ब्याज पर 2 वर्षों के लिए रुपये 300 के निवेश पर प्राप्त की जाने वाली ब्याज की राशि की मात्रा क्या होगी ?
(A) रुपये 60.50
(B) रुपये 60
(C) रुपये 61.50
(D) रुपये 63

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

83. सुहास और नितिन ने 8:3 के अनुपात में कारोबार में निश्चित मात्रा की राशि का निवेश किया, परन्तु कुछ महीनों के बाद सुहास ने अपना पैसा वापस ले लिया। 12 महीनों के समापन पर सुहास और नितिन द्वारा आपस में बांटे गए लाभ का अनुपात 5:4 होने पर केवल नितिन ने कितने महीनों तक निवेश किया होगा ?
(A) 5 (5/8)
(B) 6 (3/8)
(C) 5 (3/8)
(D) 6 (5/8)

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

84. 5 विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त अंकों का औसत 55 है। उक्त 5 विद्यार्थियों का औसत अंक 65 है। अन्य दो विद्यार्थियों का औसत अंक क्या है ?
(A) 50
(B) 45
(C) 40
(D) 35

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

85. रशीद किसी कार्य को अकेले 15 दिनों में पूरा कर सकता हैं जबकि कौशिक को उसी कार्य को पूरा करने में 21 दिन लगते हैं। एक साथ काम करने पर दोनों को उक्त काम को पूरा करने में कितने दिन लग सकते हैं ?
(A) 8 (3/4)
(B) 9 (1/4)
(C) 8 (1/4)
(D) 9 (3/4)

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

86. तट से 15 किलोमीटर की दूरी पर किसी जहाज में छेद उत्पन्न हो गया परन्तु फिर भी अधिकतम 16 मिनट की अवधि तक वह जहाज, 10 किलोमीटर/प्रति घंटे की तेजी से तट की और यात्रा कर सकता था। तट से भेजे जाने वाले बचाव नाव को, जहाज तक पहुँचने के बाद यात्रीयों को बचाने हेतु 6 मिनट लगेगा। जहाज पर उपस्थित सभी लोगों को सफलतापूर्वक निकालने बचाव नाव की न्यूनतम गति क्या होनी चाहिए ?
(A) 72 किलोमीटर/घंटे
(B) 70 किलोमीटर/घंटे
(C) 68 किलोमीटर/घंटे
(D) 65 किलोमीटर/घंटे

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

87. एक समबाहु त्रिकोण के एक भुजा की लम्बाई 21 सेंटीमीटर है। उपरोक्त त्रिकोण के परिवृत्त का क्षेत्रफल लगभग क्या होगा ?
[Π = 22/7 का प्रयोग करें ]
(A) 154 √3 सेंटीमीटर2
(B) 462 √3 सेंटीमीटर2
(C) 462 सेंटीमीटर2
(D) 484 सेंटीमीटर2

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

88. जुबिन और प्रवीण क्रमशः 36 मिनट और 60 मिनट में किसी कार्य को पूरा कर सकते हैं। जुबिन से शुरू करते हुए, वे काम पूरा होने तक, वैकल्पिक रूप से एक मिनट हेतु काम करते हैं, अंत में काम करने वाले को ही अपनी अंतिम बारी में एक मिनट से कम समय हेतु काम करने की अनुमति प्राप्त है। दोनों को काम पूरा करने में कितना समय लगेगा ?
(A) 45 मिनट
(B) 44 मिनट 48 सेकेंड
(C) 44 मिनट 45 सेकेंड
(D) 45 मिनट 12 सेकेंड

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

89. गोविंदा सामान्यतः प्रति दिन अपने घर से सुबह 8 बजे निकलता है तथा समय पर कार्यालय पहुँचने हेतु निश्चित गति पर यात्रा करता है। एक दिन वह सामान्य (रोजना) गति के 4/5 गति से यात्रा करता है और 22.50 मिनट की देरी से पहुँचता है। सामान्यतः गोविंदा को कार्यालय पहुँचने में कितना समय लगता है ?
(A) 1 घंटा 15 मिनट
(B) 1 घंटा 20 मिनट
(C) 1 घंटा 25 मिनट
(D) 1 घंटा 30 मिनट

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

90. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी प्रकार सम्बंधित है जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से सम्बंधित है।
केसर : मसाला :: सेब : _____
(A) सब्जी
(B) फल
(C) तना
(D) जड़

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

91. ‘लार’ का मतलब ‘लार ग्रंथियां’ है, इसी प्रकार ‘पित्त’ का मतलब ‘_______’ है।
(A) पेट
(B) जिगर
(C) अग्नाशय
(D) फेफड़े

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

92. ‘_______’ का मतलब ‘सेल्सियस’ है, जिस प्रकार ‘द्रव्यमान’ का मतलब ग्राम है।
(A) अद्रिता
(B) नमी
(C) ऊर्जा
(D) तापमान

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

93. अगर एक निश्चित संकेत-भाषा में, शब्द MUMBAI को NTNABH लिखा जाता है, तो शब्द KANPUR को उसी कोड में कैसे लिखा जाएगा ?
(A) JBMQTS
(B) NAKRUP
(C) LZOOVQ
(D) LBOQVS

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

94. ‘केक’, ‘ओवन’ से उसी प्रकार सम्बंधित है जिस प्रकार ‘आइसक्रीम’, ‘______’ से सम्बंधित है।
(A) फिल्टर
(B) नान-स्टिक कुकवेयर
(C) रेफ्रिजरेटर
(D) कुकर

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

95. मेघालय, शिलोंग से उसी प्रकार सम्बंधित है जिस प्रकार ‘नागालैण्ड’, ‘_____’ से समबन्धित है।
(A) दमन
(B) ईटानगर
(C) कोहिमा
(D) दिसपुर

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

96. ‘100’ का मतलब शतक है, इसी प्रकार ’10’ का मतलब ‘______’ है।
(A) दस
(B) पक्ष
(C) सप्ताह
(D) दशक

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

97. निम्नलिखित अनुक्रम में (?) के स्थान पर कौन सी संख्या आएगी ?
D4X24E5H8T20L?
(A) 18
(B) 26
(C) 12
(D) 7

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

98. निम्नलिखित श्रृंखला में कितने ‘M’ ऐसे हैं जिनके तुरंत पहले और तुरंत बाद में ‘N’ है ?
M N N M N N M M M N N N O O M M M
M N N M M M T T M N M N M N M N
(A) 3
(B) 5
(C) 7
(D) 4

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

99. निम्नलिखित अनुक्रम में (?) के स्थान पर कौन सी संख्या आएगी ?
21U13M22V18R?S
(A) 22
(B) 25
(C) 19
(D) 18

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

100. यदि GOOD=41, तो BAD=?
(A) 6
(B) 12
(C) 7
(D) 10

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!