UP Police Constable Exam 19 June 2018 Evening Shift

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल एग्जाम पेपर – 19 June 2018 Evening Shift

November 1, 2018


41. निम्नलिखित वाक्यों में से सम्बन्धकारक वाक्य को पहचानिए।
(A) राम खाना खाता है।
(B) राधा का कुत्ता बहुत तेज दौड़ता है।
(C) राम ने रावण को मारा।
(D) मां अपने बच्चे को मारती है।

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

42. निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण को पहचानिए।
(A) ऐतिहासिक
(B) उपासना
(C) आश्वशासन
(D) उपेक्षा

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

43. ‘जागना’ मूल रूप क्रिया का प्रथम प्रेरणार्थक रूप क्या होगा ?
(A) जागना
(B) जगवाना
(C) जागवाना
(D) जाग

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

44. निम्नलिखित में से पूर्ण वर्तमान काल को स्पष्ट कीजिए।
(A) अब हमारे पढ़ने का समय हो गया है।
(B) वह घूमने जा रही है।
(C) वह पढ़ रहा था।
(D) मैं बाहर जाऊंगी।

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

45. ‘सुरेश गीत गा रहा था’ वाक्य में काल है –
(A) अपूर्ण भूत
(B) पूर्ण भूत
(C) सामान्य भूत
(D) आसन्न भूत

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

46. पक्षी दाना चुग रहा है। – रेखांकित शब्द का पर्यायवाची शब्द नहीं है।
(A) पंकज
(B) अंडज
(C) खग
(D) नभचर

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

47. हमें अनाथ बच्चों की मदद करनी चाहिए। रेखांकित शब्द का विलोम बताइए।
(A) सनाथ
(B) अज्ञ
(C) अपाहिज
(D) जिसका कोई न हो

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

48. निम्नलिखित शब्द में से कौन-सा शब्द अनेकार्थी नहीं है?
(A) कनक
(B) अनंत
(C) महावीर
(D) हत्या

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

49. जिनका सम्बन्ध अध्यात्म से हैं – के लिए एक ही शब्द होगाः
(A) आध्यात्मिक
(B) धार्मिक
(C) शास्त्रीय
(D) नैतिक

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

50. कौन–सा जोड़ा समरूपी मिन्नार्थक हैं?
(A) अवधि – अवधी
(B) अनुचर – नौकर
(C) आदि – अन्त
(D) अभिनय – नाटके

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

51. हमें प्रतिदिन का नमस्कार करना चाहिए। रेखांकित शब्द को पहचानिए।
(A) उपसर्ग
(B) अव्यय
(C) सर्वनाम
(D) कारक

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

52. मिलाप – शब्द में कौन सा प्रत्यय हैं।
(A) मिल
(B) आप
(C) अप
(D) लाप

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

53. प्रति + आधात का संधि कप क्या होगा?
(A) प्रत्याघात
(B) प्रतियाधात
(C) प्रतीयाघात
(D) प्रती आघात

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

54. महौषध शब्द का संधि विच्छेद कीजिए।
(A) महा + औषध
(B) महा + औषधि
(C) महा + औषधी
(D) मह + औषधी

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

55. निम्नलिखित शब्दों में से तद्भव शब्द को पहचानिए।
(A) पाषाण
(B) कंगण
(C) प्यासा
(D) पक्ष

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

56. निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?
(A) आज मैं यहीं रहेगा।
(B) सज्जन लोग भला हीं सोचते हैं।
(C) क्या तुम कालेज जाते हो?
(D) अभी तक पत्र नहीं मिला है।

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

57. मुझे आज खाने की मन नहीं होती है। अशुद्ध अंश स्पष्ट कीजिए।
(A) मुझे
(B) आज
(C) खाने का
(D) मन नहीं होती हैं।

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

58. वाच्य के कितने प्रकार हैं?
(A) तीन
(B) चार
(C) एक
(D) कोई प्रकार नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

59. वाक्य को समाप्त करने के लिए जिसका प्रयोग किया जाता है उसे कहते हैं :
(A) अल्प विराम
(B) पूर्ण विराम
(C) विवरण चिन्ह
(D) उप विराम

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

60. माता-पिता लोहे के चने चबाकर बच्चों को पढ़ाते हैं। रेखांकित मुहावरा का अर्थ स्पष्ट कीजिए।
(A) बहुत कठीनाई झेलना।
(B) स्पष्ट बात करना।
(C) बहुत ही विश्वास रखना।
(D) बहुत ही आशा रखना।

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop