41. एक परीक्षा में 8 छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों का औसत 5.1 था और 9 अन्य छात्रों का 6.8 था। 17 छात्रों के औसत अंक क्या थे?.
(A) 5.95
(B) 6.5
(C) 5.9
(D) 6.0
Show Answer/Hide
42. सात क्रमागत धनात्मक पूर्णांकों का औसत 126 है। इनमें से सबसे छोटा पूर्णांक क्या है ?
(A) 123
(B) 126
(C) 122
(D) 135
Show Answer/Hide
43. एक बर्तन में दूध और पानी का अनुपात 3 : 4 है। यदि हम 10 लीटर दूध और 10 लीटर पानी मिलाते हैं, तो अनुपात 4 : 5 हो जाता है। प्रारंभ में कुल मिश्रण की कितनी मात्रा मौजूद थी ?
(A) 70 लीटर
(B) 80 लीटर
(C) 50 लीटर
(D) 20 लीटर
Show Answer/Hide
44. A और B स्टील के दो भारी खंड हैं। यदि B को A के शीर्ष पर रखा जाता है, तो वज़न 60% बढ़ जाता है। यदि B को A के शीर्ष से हटा दिया जाए, तो A और B के कुल वज़न की तुलना में कितना वज़न कम हो जाएगा ?
(A) 45.5%
(B) 37.5%
(C) 60%
(D) 40%
Show Answer/Hide
45. साधारण ब्याज पर 20 वर्षों में एक धनराशि चार गुना हो जाती है रियाज दर ज्ञात कीजिए।
(A) 20%
(B) 8%
(C) 15%
(D) 5%
Show Answer/Hide
46. 10% की छूट देने के बाद 8% का लाभ प्राप्त करने के लिए, क्रय मूल्य से अंकित मूल्य की कितने प्रतिशत वृद्धि होनी चाहिए ?
(A) 11%
(B) 20%
(C) 19%
(D) 18%
Show Answer/Hide
47. A और B की आयु का अनुपात 3: 2 है। दस वर्ष बाद, उनकी आयु का योगफल 80 होगा। उनकी वर्तमान आयु (वर्षो में) क्रमशः कितनी है ?
(A) 36, 24
(B) 45, 30
(C) 27, 18
(D) 42, 28
Show Answer/Hide
48. एक डॉक्टर ₹3,825 उधार लेता है और वह दो समान वार्षिक किश्तों में पैसे वापस कर देता है। यदि चक्रवृद्धि ब्याज (वार्षिक संयोजित) की वार्षिक दर 4% है. तो प्रत्येक किश्त का मूल्य ज्ञात कीजिए।
(A) ₹2,377
(B) ₹1,783
(C) ₹2,028
(D) ₹2,275
Show Answer/Hide
49. दो संख्याओं का योगफल 36 है और उनका म.स.प. (HCF) 4 है इन संख्याओं के कितने युग्म संभव हैं ?
(A) 2
(B) 4
(C) 1
(D) 3
Show Answer/Hide
50. एक रेलगाड़ी 23.6 किमी/घंटे की चाल से एक प्लेटफॉर्म को 30 सेकंड में पार करती है। उसके बाद, यह गाड़ी, 12.4 किमी/घंटे की चाल से विपरीत दिशा में चलने वाले एक व्यक्ति को 11 सेकंड में पार करती है। रेलगाड़ी की लम्बाई ज्ञात कीजिए ।
(A) 110 मी.
(B) 120 मी.
(C) 150 मी.
(D) 105 मी.
Show Answer/Hide
51. वह छोटी-से-छोटी संख्या ज्ञात कीजिए जो 24, 48 और 60 से पूर्णतः विभाज्य होगी।
(A) 240
(B) 0
(C) 120
(D) 480
Show Answer/Hide
52. सेना का एक अधिकारी अपने सैनिकों को 12, 15, 16 और 18 की पंक्तियों में खड़े होने की व्यवस्था करना चाहता है। यदि वह चाहता है कि वे एक ठोस वर्ग में भी व्यवस्था करे, तो न्यूनतम सैनिकों की संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 3600
(B) 1440
(C) 180
(D) 900
Show Answer/Hide
53. एक ट्रेन 6 किमी/घंटे और 5 किमी / घंटे की गति से ट्रेन की समान दिशा में चल रहे 2 पुरुषों को पार करने में क्रमशः 11 सेकंड और 10 सेकंड का समय लेती है। ट्रेन की गति ज्ञात कीजिए ।
(B) 17 किमी / घंटा
(C) 16 किमी / घंटा
(A) 20 किमी / घंटा
(D) 18 किमी / घंटा
Show Answer/Hide
54. कुछ मजदूर एक कार्य को 150 दिनों में पूरा कर सकते हैं। लेकिन, 15 मजदूरों की अनुपस्थिति के कारण इसे 165 दिनों में पूरा किया गया। तो मजदूरों की प्रारंभिक संख्या थी :
(A) 165 मजदूर
(B) 150 मजदूर
(C) 100 मजदूर
(D) 155 मजदूर
Show Answer/Hide
55. A, B को 10% वार्षिक की दर से साधारण ब्याज पर ₹ 30,000 उधार देता है। 5 वर्षों के बाद B बकाया राशि का निपटान करने के लिए ₹ 40,000 और एक घड़ी लौटाता है। घड़ी का मूल्य ज्ञात कीजिए।
(A) ₹ 4,800
(B) ₹ 3,200
(C) ₹ 5,000
(D) ₹ 3,000
Show Answer/Hide
56. A और B एक कार्य को 10 दिनों में पूरा कर सकते हैं। B और C इसे 15 दिनों में कर सकते हैं। A और C इसे 12 दिनों में कर सकते हैं A, B और C मिलकर इसे कितने दिनों में पूरा कर सकते हैं ?
(A) 15 दिन
(B) 17 दिन
(C) 10 दिन
(D) 8 दिन
Show Answer/Hide
57. निम्नलिखित में से शब्दों के कौन-से जोड़े अर्थ में सबसे अधिक समान हैं
(A) कठिन – सरल
(B) कोमल – सौम्य
(C) उज्ज्वल – अँधेरा
(D) खरीदना – बेचना
Show Answer/Hide
58. छह मित्र एक वृत्त में केंद्र की ओर मुँह करके बैठे हैं। एडम, बेट्टी के ठीक बायीं ओर बैठा है। चार्ली, फ्रैंक के ठीक दायीं ओर बैठा है। बेड और डैन के बीच बैठी है। ईव, डैन और फ्रैंक के बीच में बैठी है। फ्रैंक के ठीक बायीं ओर कौन बैठा है ?
(A) बेट्टी
(B) ईव
(C) एडम
(D) चार्ली
Show Answer/Hide
59. एक घड़ी समय को 7:15 के रूप में दिखाती है। घंटे और मिनट की सुई के बीच का कोण क्या है ?
(A) 127.5 डिग्री
(B) 142.5 डिग्री
(C) 130 डिग्री
(D) 122.5 डिग्री
Show Answer/Hide
60. सादृश्य पूरा कीजिए:
चिकित्सक : निदान :: न्यायाधीश : ______
(A) निर्णय
(B) हिदायत (अनुदेश)
(C) निर्माण
(D) अमल
Show Answer/Hide