UP Police Constable Exam Paper – 30 August 2024 (First Shift) Answer Key

UP Police Constable Exam Paper – 30 August 2024 (First Shift) Answer Key

81. ‘तिलक’ किस प्रकार का शब्द है ?
(A) तद्भव
(B) संकर
(C) तत्सम
(D) देशज

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. ‘स्वच्छ’ शब्द का पर्यायवाची शब्द बताइए ।
(A) नीरज
(B) निर्मल
(C) पंकिल
(D) नीरद

Show Answer/Hide

Answer – (B)

83. बरवै छंद है:
(A) अर्द्ध-सममात्रिक
(B) अर्द्ध-विषममात्रिक
(C) सममात्रिक
(D) विषममात्रिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. कौन-सा शब्द क्रिया-विशेषण है ?
(A) पहला
(B) मीठा
(C) तेज
(D) बुद्धिमान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. ‘मुख – दर्शन’ में कौन-सा समास है?
(A) तत्पुरुष
(B) बहुबीहि
(C) द्विगु
(D) द्वन्द्व

Show Answer/Hide

Answer – (A)

86. ‘आठ कनौजिया नौ चूल्हे’ लोकोक्ति का अर्थ क्या होता है ?
(A) फाँका करना

(B) सम्पन्नता की स्थिति
(C) मस्त रहना

(D) अलगाव की स्थिति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

87. ‘ऋ’ ध्वनि किस स्वर के अंतर्गत आती है ?
(A) संयुक्त वर्ण
(B) ओष्ठ्य वर्ण
(C) घोष वर्ण
(D) हस्व स्वर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

88. निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से क्रिया का सही रूप वाला विकल्प पहचानिए ।
शायद कल मीरा दिल्ली ______ जाएगी । (जाना संभाव्य भविष्यत् काल)
(A) जाएगी
(B) जा चुकी
(C) जाती है
(D) जाए

Show Answer/Hide

Answer – (D)

89. ‘गाड़ी – गाढ़ी’ शब्द-युग्म के लिए सही अर्थ युग्म चुनिए :
(A) गहरी – यान
(B) निकाली – गिरी
(C) यान – गहरी
(D) गिरी – निकाली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

90. ‘भ्रमर’ शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन कीजिए:
(A) सहचर
(B) मधुकर
(C) पंचशर
(D) निशाकर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

91. ‘त्यागपत्र’ (उपन्यास) किसकी रचना है ?
(A) जैनेन्द्र कुमार

(B) रेणु
(C) प्रेमचन्द
(D) अज्ञेय

Show Answer/Hide

Answer – (A)

प्र. सं. 92 से 96 गद्यांश प्रश्न:

वैज्ञानिक प्रयोग की सफलता ने मनुष्य की बुद्धि का अपूर्व विकास कर दिया है। द्वितीय महायुद्ध में एटम बम की शक्ति ने कुछ क्षणों में ही जापान की अजेय शक्ति को पराजित कर दिया। इस शक्ति की युद्धकालीन सफलता ने अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस, आदि सभी देशों को ऐसे शस्त्रास्त्रों के निर्माण की प्रेरणा दी कि सभी भयंकर और सर्वविनाशकारी शस्त्र बनाने लगे। अब सेना को पराजित करने तथा शत्रु-देश पर पैदल सेना द्वारा आक्रमण करने के लिए शस्त्र – त्र-निर्माण के स्थान पर देश के विनाश करने की दिशा में शस्त्रास्त्र बनने लगे हैं। इन हथियारों का प्रयोग होने पर शत्रु-देशों की अधिकांश जनता और संपत्ति थोड़े समय में ही नष्ट की जा सकेगी। चूँकि ऐसे शस्त्रास्त्र प्रायः सभी स्वतन्त्र देशों के संग्रहालयों में कुछ न कुछ आ गए हैं, अतः युद्ध की स्थिति में उनका प्रयोग भी अनिवार्य हो जाएगा। अतः दुनिया का सर्वनाश या अधिकांश नाश तो अवश्य ही हो जाएगा। इसीलिए निःशस्त्रीकरण की योजनाएं बन रही हैं। शस्त्रास्त्रों के निर्माण में जो दिशा अपनाई गई, उसी के अनुसार आज इतने उन्नत शस्त्रास्त्र बन गए हैं, जिनके प्रयोग से व्यापक विनाश आसन्न दिखाई पड़ता है। अब भी परीक्षणों की रोकथाम तथा बने शस्त्रों के प्रयोग को रोकने के मार्ग खोजे जा रहे हैं। इन प्रयासों के मूल में एक भयंकर आतंक और विश्व विनाश का भय कार्य कर रहा है।

92. एटम बम की अपार शक्ति का प्रथम अनुभव कैसे हुआ ?
(A) जापान की अजेय शक्ति की पराजय से
(B) अमेरिका की विजय से
(C) जापान में हुई भयंकर विनाशलीला से
(D) अमेरिका, रूस, ब्रिटेन और फ्रांस की प्रतिस्पर्धा से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. बड़े-बड़े देश आधुनिक विनाशकारी शस्त्रास्त्र क्यों बना रहे,
(A) अपनें संसाधनों का प्रयोग करने के उद्देश्य से
(B) पारस्परिक भय के कारण
(C) अपनी-अपनी सेनाओं में कमी करने के उद्देश्य से
(D) अपना-अपना सामरिक व्यापार बढ़ाने के उद्देश्य से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. आधुनिक युद्ध भयंकर व विनाशकारी होते हैं क्योंकि :
(A) अधिकांश जनता और उसकी सम्पत्ति नष्ट हो जाती हैं
(B) दोनों देशों की सेनाएँ इन युद्धों में मारी जाती हैं।
(C) दोनों देशों के शस्त्रास्त्र इन युद्धों में समाप्त हो जाते हैं
(D) दोनों देशों में महामारी और भुखमरी फैल जाती है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

95. इस गद्यांश का मूल कथ्य क्या है ?
(A) विश्व में शस्त्रास्त्रों की होड़
(B) निःशस्त्रीकरण और विश्व शान्ति
(C) आतंक और सर्वनाश का भय
(D) द्वितीय विश्व युद्ध की विभीषिका

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. भयंकर विनाशकारी आधुनिक शस्त्रास्त्रों को बनाने की प्रेरणा किसने दी ?
(A) अमेरिका की विजय ने
(B) बड़े देशों की पारस्परिक प्रतिस्पर्धा ने
(C) अमेरिका ने
(D) जापान के विनाश ने

Show Answer/Hide

Answer – (D)

97. जब क्रिया का प्रयोग कर्ता के लिंग, वचन और कारक के अनुसार होता है, तब कौन-सा वाच्य होता है ?
(A) कर्तृवाच्य
(B) मिश्रवाच्य
(C) कर्मवाच्य

(D) भाववाच्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. निम्नलिखित में से कौन-सा अव्यय का भेद नहीं है ?
(A) विस्मयादिबोधक
(B) क्रिया-विशेषण
(C) सम्बन्धबोधक
(D) परिमाणबोधक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

99. क्रम की दृष्टि से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है ?
(A) राहुल क्या लिख रहा है ?
(B) राहुल क्या जा रहा है ?
(C) राहुल क्या सोच रहा है ?
(D) राहुल क्या कर रहा है ?

Show Answer/Hide

Answer – (B)

100. कौन-सा शब्द ‘पत्र’ शब्द का अनेकार्थी नहीं है ?
(A) चिठ्ठी
(B) पुष्प
(C) पत्ता
(D) कागज़

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!