141. आर्कटिक परिषद जलवायु परिवर्तन और आर्कटिक शासन को संबोधित करने में कैसे मदद करती है ?
(A) आर्कटिक में आर्थिक विकास और संसाधन निष्कर्षण को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करके
(B) एक ऐसे शासी निकाय के रूप में विनियमन करके जो सभी आर्कटिक देशों के लिए कानूनों और विनियमों को निर्देशित करता है
(C) पर्यावरण विनियमों का पालन नहीं करने वाले सदस्य देशों पर प्रतिबंध लगाकर
(D) आर्कटिक मुद्दों पर अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों का समन्वय करके
Show Answer/Hide
142. भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ?
(A) डॉ. ज़ाकिर हुसैन
(B) शंकर दयाल शर्मा
(C) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(D) प्रतिभा पाटिल
Show Answer/Hide
143. मानवाधिकार में दोनों शामिल हैं:
(A) अधिकार और दायित्व
(B) स्वतंत्रताएँ और दायित्व
(C) स्वतंत्रताएँ और विशेषाधिकार
(D) अधिकार और विशेषाधिकार
Show Answer/Hide
144. SpaceX- पहले निजी तौर पर वित्तपोषित अंतरिक्ष कार्यक्रम, की सह-स्थापना किसने की ?
(A) जेफ बेज़ोस
(B) एलॉन मस्क
(C) यूरोप अंतरिक्ष एजेंसी
(D) बिल गेट्स
Show Answer/Hide
145. UNCTAD का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) यूनिवर्सल नेशंस कॉन्फ्रेंस ऑन ट्रेड एंड डेवलपमेंट
(B) यूनाइटेड नेशंस कॉमन ट्रेड एंड डेवलपमेंट
(C) यूनाइटेड नेशंस कॉन्फ्रेंस ऑन ट्रेड एंड डेवलपमेंट
(D) यूनीक नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन ट्रेड एंड डेवलपमेंट
Show Answer/Hide
146. किसने सुझाव दिया कि “हर किसी का एक विशिष्ट रक्त समूह होता है” ?
(A) लुई पाश्चर
(B) लैंडस्टीनर
(C) मेंडेल
(D) डार्विन
Show Answer/Hide
147. सोफिया किस देश की राजधानी है ?
(A) बांग्लादेश
(B) बुल्गारिया
(C) अफगानिस्तान
(D) बेनिन
Show Answer/Hide
148. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के क्षमादान देने की शक्ति से संबंधित है ?
(A) अनुच्छेद 73
(B) अनुच्छेद 75
(C) अनुच्छेद 72
(D) अनुच्छेद 74
Show Answer/Hide
149. सहकारी समिति का प्राथमिक उद्देश्य है :
(A) सदस्यों की सेवा करना
(B) अधिक धन जुटाना
(C) अधिक लाभ कमाना
(D) उत्पादन बढ़ाना
Show Answer/Hide
150. साइबर सुरक्षा के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी संस्था ज़िम्मेदार है ?
(A) CERT-In
(B) DRDO
(C) RAW
(D) NIA
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|