UP Police Constable Exam

UP Police Constable Exam 28 Jan 2019 (2nd Shift) (Answer Key)

Q131. इनमें से कौन सा ऊष्म व्यंजन है?
(A) य
(B) प
(C) श
(D) ट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q132. दी गई जोड़ियों में कौन सी जोड़ी सही संज्ञा व उससे बनने वाले विशेषण शब्द की हैं?
(A) पक्ष – पाक्षिक
(B) प्रेम – प्यार
(C) सुख – दुःख
(D) स्वर्ण – सोना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q133. सर्वनाम वाले वाक्यों में लिंग का पता किससे चलता है?
(A) क्रिया
(B) कर्म
(C) कर्ता
(D) वचन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q134. जायसी द्वारा रचित प्रसिद्ध रचना कौन सी है?
(A) पद्मावत
(B) रस विलास
(C) विज्ञानगीता
(D) श्रृंगार लहरी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q135. ‘भारत दुर्दशा’ किस प्रसिद्ध लेखक द्वारा रचित उपन्यास है?
(A) वृन्दावनलाल शर्मा
(B) देवकीनंदन खत्री
(C) अयोध्या सिंह
(D) भारतेन्दु हरिश्चंद्र

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q136. नीचे दी गई रचनाएँ किस कवि की है?
चिदंबरा / उत्तरा / काला और बूढ़ा चाँद / पल्लव
(A) सुमित्रानंदन पन्त
(B) अज्ञेय
(C) केदारनाथ सिंह
(D) सुभद्रा कुमारी चौहान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q137. सर्वेश्वर दयाल सक्सेना को किस रचना के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया था?
(A) खूटियों पर टंगे लोग
(B) जंगल का दर्द
(C) क्या कह कर पुकारूँ
(D) गर्म हवाएँ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

नीचे दिए गए गद्यांश के बाद (Q138 से Q142) प्रश्न दिए गए हैं। इस गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़े और चार विकल्पों में से प्रत्येक प्रश्न का सर्वोत्तम उत्तर चुनें।

लगभग पांच शताब्दी पूर्व पुर्तगाली इतिहासकार डोमिंग पेस ने हम्पी (विजयनगर) को स्वप्नों की नगरी कहा था। यह संगम वंश के शासकों की राजधानी थी जिन्होंने 1336 में प्राचीन हम्पी के निर्माण स्थल पर विजय नगर साम्राज्य की नींव रखी थी। लेकिन वह कृष्णदेव राय (1509–1529) थे जिन्होंने भव्य महल और मंदिरों से राजधानी को अलंकृत किया और विजयनगर साम्राज्य की सीमाओं को दूर-दूर तक फैलाया जिससे वह दक्षिण भारत का सर्वाधिक शाक्तिशाली हिन्दु साम्राज्य बना। परन्तु इस साम्राज्य की शक्ति का पतन पड़ोसी बहमई राज्यों के संघ के 1565 में संयुक्त आक्रमण से आरंभ हुआ। इस विजयनगर को परास्त करके नष्ट कर दिया गया। यह उस साम्राज्य का दुखत अंत था जो कभी अरब सागर से बंगाल की खाड़ी और दक्कन पठार से भारतीय प्रायद्धीप तक फैला था। विजयनगर के भग्नाशेष एक दूसरे पर टंगी विशाल चट्टानों की निर्जन दृश्यावली के बीच फैले हैं। दक्षिण भारत के राजनीतिक परिदृश्य में अपने उदय से पूर्व हम्पी कई शताब्दियों से एक प्रख्यात पावन स्थल था। रामायण में जैसा वर्णित है यह बाली शासित क्षेत्र किष्किन्धा का एक भाग था। इस स्थान में बाली और सुग्रीव, हनुमान, राम सीता, लक्ष्मण से जुड़ी अनेक घटनाएं घटी हैं। तुंगभद्रा नदी के पार स्थित वर्तमान एनीगोण्डी दुर्ग इस बानर साम्राज्य का प्रमुख केन्द्र था। हम्पी के चट्टानी पर्वत जैसे हेमकूट पर्वत, मातण्ग पर्वत और माल्यावंथ पर्वत का उल्लेख रामायण में मिलता है। तुंगभद्रा का प्राचीन नाम और पार्वती का नाम पम्पा है जिसने विरूपाक्ष रूपी शिव से विवाह किया था। इसी नाम पर इस नगरी का नाम पड़ा है।

Q138. किष्किन्धा का भाग किसके शासन का हिस्सा था?
(A) बलि
(B) बाली
(C) कृष्णदेव राय
(D) बहमई राज्यों

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q139. किसने हम्पी को स्वप्नों की नगरी कहा था?
(A) ब्रिटिश इतिहासकार डोमिंग पेस
(B) पुर्तगाली इतिहासकार डोमिंग पेस
(C) बानर साम्राज्य के शासकों ने
(D) पौराणिक पात्रों ने

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q140. हम्पी साम्राज्य की शक्ति का पतन कैसे हुआ?
(A) आपसी मनमुटाव
(B) आपसी झगड़ा
(C) संयुक्त आक्रमण
(D) आपसी फूट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q141. विजयनगर के भग्नाशेष कैसी दृश्यावली के बीच फैले हैं?
(A) जनशून्य
(B) भीड़भाड़
(C) सघन
(D) हरियाली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q142. विरूपाक्ष का समानार्थी शब्द पहचानिए?
(A) विलक्षण नेत्रों वाला
(B) निर्जन
(C) गुस्सैल स्वभाव वाला
(D) शक्तिशाली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q143. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो दिए गए पद्य के उचित अलंकार रूप का सबसे अच्छा विकल्प है।
काली घटा का घमंड घटा
(A) यमक अलंकार
(B) अतिश्योक्ति अलंकार
(C) उत्प्रेक्षा अलंकार
(D) उमपा अलंकार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q144. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्प दिए गए है। जिनमें से उस विकल्प का चयन करें जो शब्द का सबसे अच्छा विकल्प है।
पतन
(A) पत्ता
(B) गिरना
(C) पुत्र
(D) घर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q145. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का सही समान अर्थ वाला शब्द है।
नाश
(A) तबाही
(B) उत्कर्ष
(C) उत्थान
(D) नवीन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q146. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो सही विकल्प है।
उपर्सग शब्द के _____ में लगते हैं।
(A) अंत

(B) आरंभ
(C) क्रिया
(D) आठ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q147. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्प दिए गए हैं। जिनमे से एक शब्द दिए गए शब्द का सही तद्भव रूप है।
कपोत
(A) गाल
(B) कबूतर
(C) काम
(D) काज

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q148. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो प्रत्यय से नहीं बना है।
(A) चिकनाहट
(B) चाँदनी
(C) खटास
(D) बखूबी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q149. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो सही संधि-विच्छेद वाला विकल्प है।
उल्लास
(A) उत् + लास
(B) उल + लास
(C) उल्ल + आस
(D) उल + आलास

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q150. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, दिए गए शब्द के विपरित अर्थ वाला विकल्प चुनिए।
संयोग
(A) वियोग
(B) अवशेष
(C) दुरुपयोग
(D) मिलन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

 

Read Also …

 

6 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!