Q21. 1930 में सी.वी. रमन ने ______ के लिए नोबेल पुरस्कार जीता था।
(A) साहित्य
(B) शान्ति
(C) भौतिक शास्त्र
(D) अर्थशास्त्र
Show Answer/Hide
Q22. विक्रम सेठ द्वारा लिखी गई कौन सी किताब एक कविता के रूप में दस नीतिकथाओं का संग्रह है?
(A) एन इक्वल म्यूजिक
(B) बीस्टली टेल्स
(C) द रिवर्ड अर्थ
(D) समर रेक्वीम
Show Answer/Hide
Q23. हरिवंशराय बच्चन द्वारा लिखी गई आखरी कविता का नाम बताएं?
(A) एक नवम्बर 1984
(B) चल मरदाने
(C) दो चट्टानें
(D) अग्निपथ
Show Answer/Hide
Q24. रक्त समूह प्रणाली की खोज _____ ने की थी
(A) फ्रेडरिक स्ट्रॉमेयर
(B) कार्ल विल्हेल्म शीले
(C) विलियम मर्डोक
(D) कार्ल लैडंस्टैनर
Show Answer/Hide
Q25. ______ एक कंप्यूटर वर्म है जो औद्योगिक नियंत्रण प्रणाली को निशाना बनाता है। इसने 2007 में ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर आक्रमण किया था।
(A) कॉनफिकर
(B) स्टकसनेट
(C) ज्यूस
(D) सैसर
Show Answer/Hide
Q26. तमिलनाडु और श्रीलंका के मन्नार जिले के बीच मौजूद जलसंधि को ____ कहा जाता है।
(A) मलक्का जलडमरूमध्य
(B) पाक जलडमरूमध्य
(C) सुन्दा जलडमरूमध्य
(D) मलिकु कंडू
Show Answer/Hide
Q27. निम्नलिखित में से संयुक्त राज्य अमेरिका के किस राज्य की सीमा संयुक्त राज्य के किसी अन्य राज्य की सीमा के साथ सांझा नहीं करता है?
(A) फ्लोरिडा
(B) अलास्का
(C) रोड आइलैण्ड
(D) मैरिलैण्ड
Show Answer/Hide
Q28. दुनिया की तीसरी सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश कौन सा है?
(A) इंडोनेशिया
(B) ब्राज़ील
(C) संयुक्त राज्य अमरीका
(D) यूनाइटेड किंगडम
Show Answer/Hide
Q29. निम्नलिखित में से कौन सा संयुक्त अरब अमीरात का एक अमीरात नहीं है?
(A) मस्कट
(B) दुबई
(C) अबू धाबी
(D) शारजाह
Show Answer/Hide
Q30. निम्नलिखित में से कौन सा शाहर बहरीन की राजधानी है?
(A) अंकारा
(B) दोहा
(C) मनामा
(D) बेरूत
Show Answer/Hide
Q31. ______ पहली महिला लोकसभा अध्यक्ष थी।
(A) सुषमा स्वराज
(B) मीरा कुमार
(C) प्रतिभा पाटिल
(D) सुमित्रा महाजन
Show Answer/Hide
Q32. स्वतंत्रता संग्राम 1857 का सिपाही विद्रोह किस शहर में हुआ था?
(A) झाँसी
(B) हैदराबाद
(C) दिल्ली
(D) मेरठ
Show Answer/Hide
Q33. पारंपरिक अल्पाहार खांडवी किस भारतीय राज्य से संबंधित है?
(A) गुजरात
(B) कर्नाटक
(C) पश्चिम बंगाल
(D) बिहार
Show Answer/Hide
Q34. भारत के पहले हिंदी भाषा के अख़बार का नाम बतायें, जिसे पहली बार 30 मई 1826 को प्रकाशित किया गया था।
(A) दैनिक भास्कर
(B) उदन्त मार्तण्ड
(C) पत्रिका
(D) देशबंधु
Show Answer/Hide
Q35. इनमें से कौन सी गेहूं की उच्च पैदावार देने वाली बीज-किस्म है, जिसका भारत की हरित क्रांति में योगदान था?
(A) इंदिरा सोना
(B) लर्मा रोजो
(C) एराईज तेज
(D) अंकुर
Show Answer/Hide
Q36. फरवरी 1948 में भारतीय संविधान के प्रारंभिक मसौदे को किसने तैयार किया था?
(A) व्यौहार राममनोहर सिंहा
(B) नंदलाल बोस
(C) श्यामाप्रसाद मुखर्जी
(D) बेनेगल नरसिंह राव
Show Answer/Hide
Q37. उम्मेद भवन पैलेस किस शहर में स्थित है?
(A) उदयपुर
(B) जोधपुर
(C) मैसुरु
(D) जयपुर
Show Answer/Hide
Q38. लावणी किस भारतीय राज्य का प्रसिद्ध लोक नृत्य है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) सिक्किम
(D) तमिल नाडु
Show Answer/Hide
Ipsam Salt
Q12-Mgso4.7h2o
Yahi shi hhh
Q101 your ans is wrong
Right ans Will option ‘B’
Thanks bhai
Q42 solution
Sir please I request can you upload the CBSE SENIOR ASSISTANT previous years paper please 🙏 🙏
sir ya tarika hidden answer muja bhot acha laga 100nyc