UP Police Constable Exam 27 Jan 2019 AnswerKey

UP Police Constable Exam 27 Jan 2019 (2nd Shift) (Answer Key)

Q77. दी गई श्रेणी में एक शब्द लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से उचित विकल्प चुनिए जो श्रेणी को पूर्ण करता हो।
WWWWWWM, WWWWWMM, WWWWMMM, WWWMMMM, WWMMMMM,

(A) MMMMMMM
(B) WMMMMMM
(C) WMMMMMW
(D) MMMMMWW

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q78. दी गई श्रेणी में एक संख्या लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से उचित विकल्प चुनिए जो श्रेणी को पूर्ण करता हो।
-4.5, -3.1, -1.7, -0.3, ?
(A) 1.3
(B) 0.9
(C) 1.14
(D) 1.5

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q79. यदि किसी महीने का तीसरा दिन सोमवार है, तो निम्नलिखित में से कौन सा दिन उसी महीने के 21 वें दिन के पहले का चौथा दिन होगा?
(A) सोमवार
(B) मंगलवार
(C) रविवार
(D) बुधवार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q80. एक श्रेणी दी गई है, जिसमें एक शब्द अनुपस्थित है। दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनें जो उस श्रृंखला को पूरा करे।
Y9Q0, U6PI, R4RI, P3O2, ?
(A) P2S3
(B) O3S3
(C) O3R2
(D) P2R2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q81. किसी कूट भाषा में 319 का अर्थ है ‘ice is cold’,431 का अर्थ है ‘winter is cold’, 294 का अर्थ है ‘ice in winter’, ‘in’ के लिए कूट ज्ञात करें।
(A) 9
(B) 4
(C) 1
(D) 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q82. किसी विशेष कूट में, PLUS को 6275 लिखा जाता है और ATOM को 4813 लिखा जाता है। इस कूट में PALM कैसे लिखा जाएगा?
(A) 6423

(B) 8817
(C) 3548
(D) 5708

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q83. किसी विशेष कूट भाषा में ‘+’, ‘×’ को प्रस्तुत करता है, ‘-‘, ‘+’ को प्रस्तुत करता है, ‘×’, ‘÷’ को प्रस्तुत करता है और ‘÷’, ‘-‘ को प्रस्तुत करता है। तो निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर ज्ञात करें।
4 + 2 – 9 × 3 ÷ 6 = ?
(A) 5
(B) 29
(C) 7
(D) 17

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q84. यदि NAUGHTY को MZFTSGB ऐसे कूट बद्ध किया जाता है तो LIE को कैसे कूट बद्ध किया जाएगा?
(A) AEI
(B) JNR
(C) SWA
(D) ORV

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q85. यदि A @ B का अर्थ है कि A, B का पुत्र है, A # B का अर्थ है कि A, B का भाई है और यदि A * B का अर्थ है कि A, B की मां है तो P @ Q * R # S का क्या अर्थ है?
(A) P, S का भाई है।
(B) P, S की बहन है।
(C) P, S का पिता है।
(D) P, S का पुत्र है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q86. P%Q का अर्थ है कि P, Q का भाई है, P!Q का अर्थ है कि P, Q का पिता है और P * Q का अर्थ है कि P, Q का पुत्र है। निम्नलिखित में से क्या दर्शाता है कि P, S का भाई है?
(A) P*Q!R%S
(B) P!Q*R%S
(C) P*Q%R!S
(D) P!Q%R*S

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q87. A ने B से कहा, “तुम मेरी पत्नी के दामाद की बेटी हो।” B, A से किस तरह संबंधित है?
(A) B, A की पोती है।
(B) B, A की दादी/नानी है।
(C) B, A की मां है।
(D) B, A की पुत्री हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q88. निम्नलिखित आकृति में, चतुर्भुज चित्रकारों को दर्शाता है, त्रिभुज पुरुषों को दर्शाता है, वृत्त लेखाकारों को दर्शाता है और आयताकार अमेरिकियों को दर्शाता है। अक्षरों का कौन सा सेट उन अमेरिकियों को दर्शाता है जो पुरुष नहीं है?
UP Police Constable Answerkey
(A) CDE
(B) AIGD
(C) JBKC
(D) HIGF

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q89. निम्नलिखित में से कौन सा वेन आरेख पिताओं, महिलाओं और डॉक्टरों के बीच के संबंध को सबसे अच्छा दर्शाता है?
UP Police Constable Answerkey

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q90. रेखा आरेख पिछले 6 वर्षों में पासपोर्ट कार्यालय द्वारा जारी किए गए पासपोर्टों की संख्या को दर्शाता है। कितने वर्षों में जारी किए गए पासपोर्टों की संख्या उनके अग्रगामी वर्षों में जारी किए गए पासपोर्टों की तुलना में थी?
UP Police Constable Answerkey

(A) 2
(B) 4
(C) 1
(D) 3

Show Answer/Hide

Answer – (2)

Q91. बार आरेख 6 देशों का जनसंख्या घनत्व दिखाता है। जनसंख्या घनत्व को प्रति वर्ग किलोमीटर में रहने वाले लोगों की संख्या के रूप में मापा गया है। देश A से देश F के जनसंख्या घनत्व का अनुपात क्या है?
UP Police Constable Answerkey

(A) 3 : 1
(B) 1 : 5
(C) 5 : 1
(D) 1: 3

Show Answer/Hide

Answer – ()

Q92. पाई चार्ट (1) किसी व्यवसाय में चार भागीदारों द्वारा किए गए निरोग को लाख रुपये में दिखाता है। पाई चार्ट (2) प्रत्येक साझेदार द्वारा व्यवसाय के लिए किए गए कार्य घटों की संख्या को दिखाता है। इस कारोबार ने रूपये 24 लाख का लाभ अर्जित किया।
इस लाभ का आधा काम हिस्सा निवेशकों के अनुपात में 4 भागीदारों के बीच वितरित किया जाना है और बाकी आधा काम किए गए घंटों के अनुपात में D को कितना प्राप्त होगा? (लाख रुपये में)
UP Police Constable Answerkey

(A) 4.44
(B) 3.66
(C) 4
(D) 4.8

Show Answer/Hide

Answer – ()

Q93. कौन सा शब्द अन्य शब्दों से अलग है?
(A) पेंसिल
(B) पेपर
(C) पेन
(D) क्रेयॉन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q94. दिए गए विकल्पों में से विषम अक्षर समूह चुनें।
(A) ECA
(B) QOM
(C) GIK
(D) VTR

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q95. उस आकृति को चुनें जो वाकी आकृतियों से अलग है।
UP Police Constable Answerkey

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q96. उस आकृति को चुनें जो वाकी आकृतियों से अलग है।
UP Police Constable Answerkey

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q97. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार से संबंधित है जिस प्रकार से दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है।
नींबू : खट्टा :: आइस-क्रीम : ?
(A) ठंडा
(B) मीठा
(C) वैनिला
(D) दूध

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q98. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरी संख्या से उसी प्रकार से संबंधित है जिस प्रकार से दूसरी संख्या पहली संख्या से संबंधित है।
3125 : 0.00032 :: 32 : ?
(A) 0.003125
(B) 0.3125
(C) 0.03125.
(D) 0.0003125

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q99. दी गई उत्तर आकृतियों में से, उस एक का चयन करें जिसमें प्रश्न आकृति निहित है।

UP Police Constable Answerkey

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q100. कौन सी उत्तर आकृति प्रश्न आकृति में दी गयी पैटर्न को पूरा करेगी?
UP Police Constable Answerkey

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q101. निम्नलिखित में से कौन सी उत्तर आकृति के पैटर्न को प्रश्न आकृति बनाने के लिए जोड़ा जा सकता है?
UP Police Constable Answerkey

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q102. उतर आकृति में किस धन को प्रश्न आकृति में फैले हुए धन के आधार पर नहीं बनाया जा सकता हैै?
UP Police Constable Answerkey

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निम्नलिखित जानकारी को पढ़े और दिए (Q103 से Q105) प्रश्नों के उत्तर दें।

आवंटन के समय किसी परिवार को आवास भूखंडों के आवंटन की शर्ते निम्नलिखित है।
A) परिवार में कम से कम चार रादय होने चाहिए जिसमें से केवल एक विवाहित जोडा होना चाहिए।
B) परिवार की मासिक संयुक्त आय ₹ 25,000 प्रति माह से अधिक नहीं होनी चाहिए।
C) परिवार के किसी भी सदस्य के खिलाफ आपराधिक मामला नहीं होना चाहिए।
D) परिवार के किसी भी सदय को अन्य किसी योजना का लाभ न मिलता हो।
E) परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर कोई आवासीय संपत्ति न हो।

हालांकि, अगर कोई परिवार इसे छोड़कर अन्य सभी गानदंडों को पूरा करता है:
1) B उपरोक्त, और यदि संयुक्त आय में पेंशन शामिल है, तो पेंशन राशि कटौती योग्य है।
2) C उपरोक्त, और यदि कोई सदस्य कारावास से रिहा हुआ हो, तो मामला केन्द्रीय पुलिस स्टेशन को जाता है।
3) E उपरोक्त, और यदि उसी किराये के घर में 7 वर्षों से अधिक समय तक रह रहे है तो इसे स्वामित्व की आवासीय संपत्ति माना जाएगा।

उपरोक्त मानदंडों और नीचे दिए गए जानकारी आधार पर प्रत्येक मामले में कार्यवाही का निर्णय ले। आप कुछ भी अपने आप से मान नहीं सकते।

Q103. परिवार A में पिता, माता, दादा और दो बच्चे है। 3 वर्ष पहले पिता को दंगों में 2 साल की जेल हुई। पिता प्रतिमाह ₹ 20,000 कमाता है। और दादा को प्रतिमाह ₹ 7,000 की पेंशन मिलती है। परिवार के अन्य किसी सदस्य की कोई कमाई नहीं है । परिवार को अन्य कोई छूट नहीं मिलती और उनकी न ही स्वयं के स्वामित्व की कोई संपत्ति है तथा वे पिछले 5 वर्ष से उसी घर में किराए से रह रहे हैं।
(A) भूखंड आवंटित किया जाए।
(B) भूखंड रद्द किया जाए
(C) सेन्ट्रल पुलिस स्टेशन को भेजा जाए
(D) ऑकड़े अपर्याप्त है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q104. परिवार B में दादा, उनकी पत्नी, उनका पुत्र और उनकी बहू तथा उनका नाती है। परिवार का कोई भी सदस्य कमाता नहीं है। परिवार दादा की प्रतिमाह ₹ 30,000 की पेंशन से चलता है। परिवार के किसी भी सदस्य के खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं है, न ही उनके पारा आवासीय संपत्ति है तथा उन्हें अन्य कोई छूट भी नहीं मिलती। किराए के घर में 30 वर्ष से रह रहे हैं जब दादा की शादी हुई थी।
(A) भूखंड आवंटित किया जाए
(B) भूखंड रद्द किया जाए,
(C) सेन्ट्रल पुलिस स्टेशन को भेजा जाए
(D) ऑकड़े अपर्याप्त है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q105. परिवार C की कुल मासिक आय ₹ 26,000 है। जिसमें विधवा दादी को मिलने वाली ₹ 3,000 की पेंशन भी शामिल है। शादीशुदा जोड़े का एक 3 वर्षीय पुत्र भी है। परिवार के किसी भी सदस्य के खिलाफ आपराधिक मामला नहीं है, न ही इन पास आवासीय संपत्ति है तथा इन्हें अन्य कोई छूट भी नहीं मिलती। वे पिछले 6 सालों से किराये के घर में रह रहे हैं।
(A) भूखंड आवंटित किया जाए,
(B) भूखंड रद्द किया जाए
(C) सेन्ट्रल पुलिस स्टेशन को भेजा जाए
(D) ऑकड़े अपर्याप्त है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q106. निम्नलिखित में से कौन सी उत्तर आकृति का पैटर्न प्रश्न आकृति में दी गई श्रृंखला को पूरा कर सकता है?
UP Police Constable Answerkey

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q107. निम्नलिखित में से कौन सी उत्तर आकृति का पैटर्न प्रश्न आकृति में दी गई श्रृंखला को पूरा कर सकता है?
UP Police Constable Answerkey

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q108. दी गई छवि बनाने के लिए न्यूनतम कितनी रेखाओं की जरूरत है?
UP Police Constable Answerkey
(A) 12
(B) 13
(C) 14
(D) 15

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q109. यदि एक दर्पण को रेखा MN पर रखा गया है, तो कौन सी उत्तर ति दी गई आकृति की सही छवि है?
UP Police Constable Answerkey

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q110. नीचे दिखाए प्रश्न आकृति के अनुसार पेपर के टुकड़े को फोल्ड और पंच किया गया है। दी गई उत्तर आकृतियों से, इंगित करें कि इसे खोले जाने पर यह कैसा दिखाई देगा।
UP Police Constable Answerkey

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q111. निम्नलिखित शब्दों को अंग्रेजी शब्दकोश के क्रमानुसार रखें और उस शब्द को चुनें जो सबसे पहले आएगा।
pocket; podium; plutonic; poacher
(A) plutonic
(B) pocket
(C) podium
(D) poacher

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q112. दी गयी श्रेणी में एक शब्द लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से उचित विकला चुनिए जो ये को पूर्ण करता हो।
Random, Omelette, Telephone, Nectar. ?
(A) Omega
(B) Artery
(C) Allergy
(D) Lunatic

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q113. दी गई श्रेणी में एक शब्द लुप्त है। दिए गए विकल्पों में रो उचित विकल्प चुनिए जो श्रेणी को पूर्ण करता हो।
DFE, IIJI, LNM, PRQ, ?
(A) TUV
(B) UVT
(C) VUT
(D) TVU

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!