Q21. भारत का मूलरूप संविधान ______ द्वारा हाथ से लिखा गया था।
(A) रफी अहमद किदवाई
(B) कैलाश नाथ काटजू
(C) प्रेम बेहरी नारायण रायजादा
(D) कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी
Click to show/hide
Q22. जब महात्मा गांधी को रेल गाड़ी से जबरन उतारा गया तब वे दक्षिण अफ्रीका में कहाँ जा रहे थे?
(A) प्रिटोरिया
(B) जोहान्सबर्ग
(C) केपटाउन
(D) डरबन
Click to show/hide
Q23. निम्नलिखित में से नृत्य का कौन सा प्रकार असम से संबंधित है?
(A) नौटंकी
(B) कथकली
(C) बिहू
(D) गरबा
Click to show/hide
Q24. ______ योजना के तहत खोले गए सभी बैंक खातों में 15,000 रूपये ओवरड्रॉफ्ट की सुविधा दी गई है।
(A) प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
(B) स्वर्णभारत योजना
(C) प्रधानमंत्री जन धन योजना
(D) अटल पेंशन योजना
Click to show/hide
Q25. मौर्य राजवंश की स्थापना मगध में हुई थी जो वर्तमान में _____ के नाम से जाना जाता है।
(A) पश्चिम बंगाल
(B) पंजाब
(C) बिहार
(D) आन्ध्र प्रदेश
Click to show/hide
Q26. भारत निम्न में से किस संगठन का सदस्य नहीं है?
(A) दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन
(B) राष्ट्रकुल
(C) जी-20
(D) दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन
Click to show/hide
Q27. किस देश की महिला टीम ने दक्षिण कोरिया में 2018 में संपन्न हुआ कैरम विश्व कप जीता?
(A) जापान
(B) भारत
(C) चीन
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
Click to show/hide
Q28. विश्व बैंक की उद्योग सहजता सूचकांक 2018 की सूची में भारत का स्थान कौन सा है?
(A) 50 वाँ
(B) 150 वाँ
(C) 200 वाँ
(D) 100 वाँ
Click to show/hide
Q29. ईस्ट अफ्रीकन कैम्पेन में भारतीय सैनिकों के बलिदान के सम्मान में एनडीए के प्रशासनिक मुख्यालय को _____ ब्लॉक, नाम दिया गया
(A) केन्या
(B) तंजानिया
(C) सूडान
(D) युगाण्डा
Click to show/hide
Q30. T-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 51 गेंदों में 103 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला कौन थीं?
(A) अंजलि भागवत
(B) हरमनप्रीत कौर
(C) अंजू बॉबी जॉर्ज
(D) अनुराधा बिस्वाल
Click to show/hide
Q31. निम्नलिखित में से कौन सा अंग अप्रयुक्त या क्षतिग्रस्त बिम्बाणु को हटाने में सक्षम है?
(A) अवटु ग्रंथि
(B) अग्न्याशय
(C) तिल्ली
(D) अस्थि मज्जा
Click to show/hide
Q32. मिश्र धातु गुलाब सोने में सोने के अलावा अन्य कौनसा धातु शामिल है?
(A) प्लैटिनम
(B) चाँदी
(C) क्रोमियम
(D) तांबा
Click to show/hide
Q33. मोनोमर कैप्रोलैक्टम का किस बहुलक को प्राप्त करने के लिए बहुलीकरण किया जाता है?
(A) टेफ्लान
(B) नायलॉन 6
(C) बैकेलाइट
(D) केवलर
Click to show/hide
Q34. शक्ति की भौतिक मात्रा की विमा ____ है
(A) M1L2T-2
(B) M1L2T-3
(C) M1L3T-2
(D) MILT-3
Click to show/hide
Q35. CaSO4.2H2O _____का रासायनिक सूत्र है।
(A) एप्सम नमक
(B) जिप्सम
(C) गंधक
(D) क्वार्ट्ज
Click to show/hide
Q36. मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय _____ में स्थित है।
(A) गोरखपुर
(B) हस्तिनापुर
(C) आज़मगढ़
(D) मऊ
Click to show/hide
Q37. उत्तर प्रदेश पुलिस के चिन्ह में कौन से जानवर का चित्र है?
(A) मछली
(B) गरुड़
(C) मोर
(D) गैण्डा
Click to show/hide
Q38. उत्तर प्रदेश लोक सभा में _____ सीटों का योगदान करता है।
(A) 60
(B) 70
(C) 80
(D) 90
Click to show/hide