61. 1995 ई० में कल्याण सिंह रावत द्वारा ‘मैती आन्दोलन की शुरुआत किस स्थान से की गयी ?
(A) ऋषिकेश से
(B) ग्वालदम से
(C) हरिद्वार से
(D) रुद्रप्रयाग से
Show Answer/Hide
62. A को याद है कि उसके भाई B का जन्मदिन 11 अक्टूबर के बाद लेकिन 15 अक्टूबर से पहले निश्चित रूप से होता है। जबकि उसके चाचा को याद है कि B का जन्मदिन 17 अक्टूबर से पहले लेकिन 12 अक्टूबर के बाद आता है। यदि दोनों सही हैं तो B का जन्मदिन अक्टूबर की किस तिथि में है ?
(A) 12 या 15 को
(B) 15 या 16 को
(C) 13 या 14 को
(D) 12 या 16 का
Show Answer/Hide
63. सल्तनत काल में फारसी परम्परा ‘सिजदा’ व ‘पैबोस’ को अपनाया था।
(A) बलबन ने
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक ने
(C) अकबर ने
(D) औरंगजेब ने
Show Answer/Hide
64. वर्ष 1935 ई० में स्थापित बाल सभा के संस्थापक थे :
(A) सत्य प्रसाद रतूड़ी
(B) बद्रीदत्त पाण्डे
(C) श्रीदेव सुमन
(D) तोताराम गैरोला
Show Answer/Hide
65. 2, 6, 18, 54, ______ की श्रृंखला में आठवें स्थान पर पद होगा:
(A) 3474
(B) 4370
(C) 4374
(D) 7443
Show Answer/Hide
66. हल्द्वानी नगर स्थापित किया गया था
(A) रैम्जे द्वारा
(B) ट्रेल द्वारा
(C) बैंकेट द्वारा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
67. यदि आज बृहस्पतिवार है, तो 363वें दिन होगा
(A) सोमवार
(B) शुक्रवार
(C) शनिवार
(D) बुधवार
Show Answer/Hide
68. 21वें कॉमनवेल्थ खेल 2018 में सर्वाधिक मेडल जीतने वाली हैं
(A) पी०वी० सिंधु
(B) मनिका बत्रा
(C) मीरा बाई चानू
(D) मैगते चग्लेजंग मैरी कॉम
Show Answer/Hide
69. भारत के मौसम मानचित्र का निर्माण करता है
(A) भारतीय सर्वेक्षण विभाग
(B) भारतीय मौसम विभाग
(C) विश्व मौसम संगठन
(D) कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय
Show Answer/Hide
70. गढ़वाल में किस वंश का शासन सबसे अधिक रहा ?
(A) पाल वंश
(B) कटोर वंश
(C) पंवार वंश
(D) कत्यूरी वंश
Show Answer/Hide
71. मजोली नदीय द्वीप स्थित है
(A) ब्रह्मपुत्र नदी में
(B) सिंधु नदी में
(C) गंगा नदी में
(D) गोदावरी नदी में
Show Answer/Hide
72. बॉगर व खादर है :
(A) हिमानीकृत निक्षेप
(B) वायु निक्षेप
(C) समुद्री लहरों द्वारा निक्षेप
(D) जलोढ़ मिट्टी द्वारा निक्षेप
Show Answer/Hide
73. किस ताल को स्कंद पुराण में त्रिऋषि सरोवर के नाम से जाना जाता है ?
(A) नैनीताल को
(B) खुर्णताल को
(C) मासरताल को
(D) नौकुचियाताल को
Show Answer/Hide
74. अल्मोड़ा- श्रीनगर के मध्य डाक व्यवस्था आरम्भ की गई
(A) 1815 ई० में
(B) 1805 ई० में
(C) 1819 ई० में
(D) 1825 ई० में
Show Answer/Hide
75. नीचे दी गई आकृति का जल प्रतिबिम्ब होगा:
Show Answer/Hide
76. संसद में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम पारित किया था
(A) 1990 ई० में
(B) 1991 ई० में
(C) 1992 ई० में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
77. यदि SIR को PSPIPR लिखा जाता है, तो MAN की लिखा जायेगा :
(A) PMANP
(B) PMPAPN
(C) NANP
(D) MPANP
Show Answer/Hide
78. बौराड़ी का मेला लगता है
(A) चम्पावत जिले में
(B) जिले में
(C) पिथौरागढ़ जिले में
(D) बागेश्वर जिले में
Show Answer/Hide
79. निम्नांकित में से ध्यान्ती एवं स्यान्ती का सम्बन्ध है
(A) जौनसारी जनजाति से
(B) भोटिया जनजाति से
(C) थारु जनजाति से
(D) राजी जनजाति से
Show Answer/Hide
80. नीति आयोग के कार्यक्रम एस०ए०टी०एच० का पूरा नाम है
(A) सेफ एक्शन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग ह्यूमन कैपिटल
(B) सस्टेनेबल एक्शन फॉर टेक्निकल ह्यूमन कैपिटल
(C) सेफ एक्शन फॉर ट्रांसफार्मिंग ह्यूमन
(D) सस्टेनेबल एक्शन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग ह्यूमन कैपिटल
Show Answer/Hide
Duration of municipalities 243v
Tyari chhod Raha hun