41. निम्न में से कौन – सा सुमेलित नहीं है ?
(A) भरतनाट्यम – तमिलनाडु
(B) कुचीपुड़ी – आंध्र प्रदेश
(C) कथक – केरल
(D) छोलिया – उत्तराखण्ड
Show Answer/Hide
42. मोटर यान अधिनियम 1988 की धारा 31 के अनुसार निम्न आयु से कम के व्यक्ति को कंडक्टर की अनुज्ञप्ति नहीं दी जाएगी
(A) 16 वर्ष
(B) 18 वर्ष
(C) 21 वर्ष
(D) 20 वर्ष
Show Answer/Hide
43. निम्नलिखित में से कौन-सा खिलाड़ी उत्तराखण्ड से संबंधित है ?
(A) सुरभि मिश्रा
(B) सविता पूनिया
(C) वंदना कटारिया
(D) शफाली वर्मा
Show Answer/Hide
44. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए ।
. सूची-I – सूची -II
a. समुदाय सेवा – 1. धारा 42 क
b. स्वर्णिम घंटा – 2. धारा 9 क
c. परीक्षण अभिकरण – 3. धारा 4 क
d. चालक पुनश्चर्या प्रशिक्षण पाठ्यक्रम – 4. धारा 12 क
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
कूट :
. a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 2 3 1 4
(C) 3 4 1 2
(D) 4 3 2 1
Show Answer/Hide
45. जहाँ कि मोटर यान अधिनियम 1988 के अधीन कोई अपराध किसी किशोर द्वारा किया गया है, वहाँ अपराध किये जाने में प्रयुक्त मोटर यान का रजिस्ट्रीकरण निम्न अवधि के लिये रद्द किया जायेगा
(A) दो वर्ष के लिए
(B) पाँच वर्ष के लिए
(C) छ: माह के लिए
(D) बारह माह के लिए
Show Answer/Hide
46. मोटर यान (चालन) विनियम 2017 की धारा 30 के अनुसार किसी भी यान को खींचते समय अधिकतम गति निम्न से अधिक नहीं होगी
(A) 30 किमी प्रति घंटा
(B) 20 किमी प्रति घंटा
(C) 25 किमी प्रति घंटा
(D) 15 किमी प्रति घंटा
Show Answer/Hide
47. मोटर यान अधिनियम 1988 के तहत निम्न में से किस धारा में मामलों के संक्षिप्त निबटारे की व्याख्या की गई है ?
(A) धारा 208
(B) धारा 213
(C) धारा 207
(D) धारा 204
Show Answer/Hide
48. निम्नलिखित में से कौन-सा उत्तराखण्ड में प्रचलित आभूषण का एक प्रकार नहीं है ?
(A) नथुली
(B) तिलहरी
(C) झगुली
(D) हंसूली
Show Answer/Hide
49. मोटर यान (चालन) विनियम 2017 की धारा 27(4) के अनुसार आपातकालीन यानों की प्राथमिकता का कौन-सा क्रम सही है ?
(A) पहले एम्बुलेन्स दूसरे पुलिस सेवा यान तीसरे अग्निशमन सेवा यान
(B) पहले एम्बुलेन्स दूसरे अग्निशमन यान तीसरे पुलिस सेवा यान
(C) पहले अग्निशमन सेवा यान दूसरे पुलिस सेवा यान तीसरे एम्बुलेन्स
(D) पहले अग्निशमन सेवा यान दूसरे एम्बुलेन्स तीसरे पुलिस सेवा यान
Show Answer/Hide
50. सूची –I को सूची –II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूटों का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए ।
सूची-I – सूची -II
कूट :
(A) a-4, b-1, c-2, d-3
(B) a-2, b-1, c-4, d-3
(C) a-3, b-2, c-1, d-4
(D) a-1, b-3, c-4, d-2
Show Answer/Hide
Read Also : |
|
---|---|
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttarakhand Study Material in English Language |
Click Here |
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language |
Click Here |
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper | Click Here |
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper | Click Here |
41 c