31. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये ।
सूची- I (ऊर्जा परियोजनाएँ) | सूची – II (नदी) |
a. मनेरी भाली |
1. टोंस |
b. किसाऊ | 2. यमुना |
c. व्यासी |
3. शारदा |
d. टनकपुर | 4. भागीरथी |
कूट :
. a d c d
(A) 1 3 2 4
(B) 4 1 2 3
(C) 2 3 1 4
(D) 4 1 3 2
Show Answer/Hide
32. मोटर यान अधिनियम 1988 के प्रथम अनुसूची की इस चेतावनी संकेत संख्यांक 13 का क्या अर्थ है ?
(A) आगे क्रासिंग है
(B) आगे लोग काम कर रहे है
(C) फिसलनी सड़क
(D) आगे पेट्रोल पम्प है
Show Answer/Hide
33. सर्वप्रथम किस वर्ष में भारत में चुनावों में ई. वी. एम. (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) का प्रयोग हुआ ?
(A) 1985
(B) 2008
(C) 1980
(D) 1982
Show Answer/Hide
34. एक परिवहन यान के चालक को हमेशा निम्न में से कौन-सा दस्तावेज अपने साथ रखना चाहिये ?
(A) चालन अनुज्ञप्ति
(B) रजिस्ट्रीकरण प्रमाणपत्र
(C) प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
35. निम्न को सुमेलित कीजिये ।
. ताल – जनपद
a. खुरपा ताल – 1. रुद्रप्रयाग
b. चौराबाड़ी ताल – 2. नैनीताल
C. डोडी ताल – 3. चमोली
d. काकभुशुंडी ताल – 4. उत्तरकाशी
. a b c d
(A) 2 4 3 1
(B) 2 3 1 4
(C) 2 1 4 3
(D) 1 2 4 3
Show Answer/Hide
36. मोटर यान अधिनियम 1988 की धारा 194 ख के अनुसार जो कोई सुरक्षा बेल्ट के पहने बिना मोटर यान चलाता है या ऐसे यात्रियों को ले जाता है जिन्होंने सीट बेल्ट नहीं पहनी है, निम्न से दण्डित किया जाएगा
(A) दो सौ रुपये के जुर्माने से
(B) एक हजार रुपये के जुर्माने से
(C) दो हजार रुपये के जुर्माने से
(D) पाँच हजार रुपये के जुर्माने से
Show Answer/Hide
37. मोटर यान अधिनियम 1988 के संदर्भ में निम्न को सुमेलित कीजिये ।
1. नेक व्यक्ति की संरक्षा – a. धारा 162
II. श्वास परीक्षण – b. धारा 215-B
III. स्वर्णिम काल के लिये – c. धारा 203 स्कीम
IV. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद – d. धारा 134 – A
सही उत्तर चुनें :
(A) I – d, II – a, III – b, IV – c
(B) I – b, II – d, III – a, IV – c
(C) I – b, II – c, III – a, IV – d
(D) I – d, II – c, III – a, IV – b
Show Answer/Hide
38. ‘देव प्रयाग’ निम्नलिखित में से किन नदियों का संगम है ?
(A) भागीरथी एवं मंदाकिनी
(B) भागीरथी एवं टोंस
(C) भागीरथी एवं अलकनंदा
(D) अलकनंदा एवं टोंस
Show Answer/Hide
39. अमिट स्याही (चुनाव / वोटर स्याही) में निम्न में से कौन – सा रसायन प्रयुक्त किया जाता है ?
(A) सोडियम नाइट्रेट
(B) सिल्वर नाइट्रेट
(C) पोटेशियम नाइट्रेट
(D) अमोनियम नाइट्रेट
Show Answer/Hide
40. निम्नलिखित चिन्ह का क्या अर्थ होता है ?
(A) प्रवेश निषेध
(B) रुकिए
(C) वाहन खड़ा करना मना है
(D) रोक समाप्ति
Show Answer/Hide
41 c