11. मोटर यान अधिनियम 1988 की प्रथम अनुसूची में दिये गये चेतावनी आज्ञापक संकेत संख्या 35 का क्या अर्थ है ?
(A) चौराहा
(B) पैदल पार पुल
(C) फैरी
(D) रक्षक रहित समतल क्रासिंग
Show Answer/Hide
12. मोटर यान अधिनियम 1988 की धारा 194 E के अन्तर्गत जो कोई किसी अग्निशमन सेवा यान या एम्बुलेंस या अन्य आपातकालीन यान के आ जाने पर सड़क के एक ओर यान ले जाने में असफल रहता है निम्न से दण्डनीय होगा
(A) छः माह तक का कारावास या दस हजार रु. का जुर्माना या दोनों
(B) एक वर्ष तक का कारावास या बीस हजार रु. का जुर्माना या दोनों
(C) दो वर्ष तक का कारावास या दस हजार रु. का जुर्माना या दोनों
(D) दो वर्ष तक का कारावास या बीस हजार रुपये तक का जुर्माना या दोनों
Show Answer/Hide
13. मोटर यान अधिनियम 1988 की धारा 194 D के अनुसार जो कोई धारा 129 के प्रावधानों के उल्लंघन में मोटर साइकिल चलाता या चलवाता है या मोटर साइकल चलाने की अनुमति देता है, दण्डनीय होगा
(A) दो हजार रुपये के जुर्माने और एक वर्ष की अवधि के लिये अनुज्ञप्ति धारण करने से निरर्हित
(B) पाँच हजार रुपये के जुर्माने और तीन माह की अवधि के लिये अनुज्ञप्ति धारण करने से निरर्हित
(C) एक हजार रुपये के जुर्माने और छ: माह तक के अवधि के लिये अनुज्ञप्ति धारण करने से निरर्हित
(D) एक हजार रुपये के जुर्माने और तीन माह की अवधि के लिये अनुज्ञप्ति धारण करने से निरर्हित
Show Answer/Hide
14. मोटर यान अधिनियम 1988 की धारा 196 के अनुसार जो कोई भी बिना बीमाकृत यान को चलाएगा, प्रथम अपराध पर निम्न में से दण्डित किया जायेगा
(A) तीन मास तक का कारावास या दो हजार रु. का जुर्माना या दोनों
(B) छः मास तक का कारावास या पाँच हजार रु. का जुर्माना या दोनों
(C) दो वर्ष तक का कारावास या दस हजार रु. तक का जुर्माना या दोनों
(D) एक वर्ष तक का कारावास या एक हजार रु. का जुर्माना या दोनों
Show Answer/Hide
15. निम्न में से कौन – सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(ऑटोमोबाइल कम्पनी) – (देश)
(A) सिट्रोएन – फ्राँस
(B) किआ – दक्षिण कोरिया
(C) स्कोडा – यूनाइटेड किंगडम
(D) फॉक्सवेगन – जर्मनी
Show Answer/Hide
16. निम्न में से कौन-सा भारत सरकार का सबसे पुराना मंत्रालय / विभाग है ?
(A) रेलवे मंत्रालय
(B) गृह मंत्रालय
(C) विधि एवं न्याय मंत्रालय
(D) रक्षा मंत्रालय
Show Answer/Hide
17. निम्नलिखित में से किसने ‘पथिक’ नाम अपनाया और गढ़वाल से अस्पृश्यता समाप्त करने की कसम खाई ?
(A) वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली
(B) अनसूया प्रसाद बहुगुणा
(C) जयानन्द भारती
(D) दरबान सिंह नेगी
Show Answer/Hide
18. उत्तराखण्ड की सबसे लम्बी नदी है
(A) काली
(B) भागीरथी
(C) अलकनन्दा
(D) टोंस
Show Answer/Hide
19. मोटर यान (चालन) विनियम 2017 की धारा 28 के अनुसार यदि दो पहियों से अधिक पहियों वाला कोई यान तेज गतिवाले राजमार्गों पर खराब हो जाता है, तो उस दशा में खराब यान के पीछे परावर्ती यातायात चेतावनी त्रिकोण कितनी दूरी पर रखा जाएगा ?
(A) 25 मीटर
(B) 100 मीटर
(C) 50 मीटर
(D) 75 मीटर
Show Answer/Hide
20. मोटर यान अधिनियम 1988 की प्रथम अनुसूची में एम (17) संख्या में दिये निम्न मार्ग संकेत का क्या अर्थ है ?
(A) यू-टर्न अनुमन्य नहीं है
(B) पार्किंग अनुमन्य नहीं है
(C) आगे चौराहा है
(D) आगे निकलना मना है
Show Answer/Hide
41 c