31. उत्तराखण्ड के किस जिले में देवालधार मैग्नेसाइट संचित भण्डार स्थित है ?
(A) पिथौरागढ़
(B) चमोली
(C) अल्मोड़ा
(D) रुद्रप्रयाग
Show Answer/Hide
32. हिमालयन एक्शन रिसर्च सेंटर की स्थापना किस वर्ष में हुई ?
(A) 2017 ई.
(B) 2012 ई.
(C) 2010 ई.
(D) 1988 ई.
Show Answer/Hide
33. उत्तराखण्ड को “भारत का बाइवोल्टाइन रेशम का कटोरा” कहा जाता है क्योंकि
(A) यहाँ दो प्रकार के रेशम का उत्पादन होता है।
(B) यहाँ उच्च गुणवत्ता के रेशम का उत्पादन होता है।
(C) यहाँ रेशम की दो फसल प्रति वर्ष होती है।
(D) यहाँ रेशम की तीन फसल प्रति वर्ष होती है।
Show Answer/Hide
34. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) रामगंगा की उत्पत्ति दूधातोली श्रेणी के पूर्वी ढाल से होती है ।
(B) पिण्डर, अलकनन्दा से नन्दप्रयाग में मिलती है ।
(C) खोह नदी की उत्पत्ति केदारनाथ से होती
(D) नन्दाकिनी, अलकनन्दा से विष्णुप्रयाग में मिलती है ।
Show Answer/Hide
35. सूची – I को सूची -II से सुमेलित कीजिए सूचियों के नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चयन कीजिए ।
सूची-I – सूची-II
a. ज्यूलिया – 1. सेना के लिए लिया जाने वाला कर
b. सिरती – 2. नदी और पुलों पर लगने वाला कर
c. कटक – 3. कुली बेगार कर
d. खेनि कपीनी – 4. नकद लिया जाने वाला कर
कूट :
. a b c d
(A) 2 4 1 3
(B) 2 1 4 3
(C) 3 4 1 2
(D) 4 3 1 2
Show Answer/Hide
36. दुगड्डा के समीप डाडामंडी का प्रसिद्ध ‘गिंदी मेल’ लगता है
(A) बसंत पंचमी के दिन
(B) माघ माह की मकर संक्रान्ति को
(C) चैत्र माह की संक्रान्ति को
(D) बैसाखी के दिन
Show Answer/Hide
37. ‘जौया मुरुली’ का दूसरा नाम क्या है ?
(A) पिकॉलो
(B) अलगोजा
(C) मण्डाल
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
38. निम्न में से किस नृत्य में सिर्फ पुरुष नर्तक ही भाग लेते हैं ?
(A) तांदी
(B) छोपती
(C) चौंफला
(D) थड्या
Show Answer/Hide
39. निम्नलिखित में से कौन – सी चाय फैक्ट्री उत्तराखण्ड राज्य के गठन के बाद सबसे पहले स्थापित की गई थी ?
(A) हरिनगरी टी फैक्ट्री
(B) मलारी टी फैक्ट्री
(C) नौटी टी फैक्ट्री
(D) उत्तरांचल टी फैक्ट्री
Show Answer/Hide
40. निम्न में से कौन-सी उत्तराखण्ड की राज्य तितली है ?
(A) ब्लू मॉर्मन
(B) ब्लू लगून
(C) कॉमन पीकॉक
(D) कॉमन स्वान
Show Answer/Hide
Read Also : |
|
---|---|