41. दूनागिरी ग्लेशियर स्थित है :
(A) देहरादन जिले में
(B) पिथौरागढ़ जिले में
(C) उत्तरकाशी जिले में
(D) चमोली जिले में
Show Answer/Hide
42. राष्ट्रीय कृषि व ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) कब स्थान हुआ ?
(A) 12 जुलाई, 1982 ई0 को
(B) 12 जुलाई, 1984 ई0 को
(C) 12 जून, 1982 ई0 को
(D) 12 जून, 1984 ई0 को
Show Answer/Hide
43. उत्तराखण्ड मंत्री परिषद में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम कितने मंत्री हो सकते हैं ?
(A) 10
(B) 12
(C) 14
(D) 9
Show Answer/Hide
संवैधानिक प्रविधान के मुताबिक यहां मंत्रिमंडल में अधिकतम 12 सदस्य ही हो सकते हैं।
44. एक आकृति, जो निम्न श्रृंखला को जारी रखे, वह है :
Show Answer/Hide
45. पूर्वी रामगंगा नदी का उद्गम होता है :
(A) पिण्डारी ग्लेशियर से
(B) नंदाधुंघटी से
(C) खतलिंग ग्लेशियर से
(D) नामिक ग्लेशियर से
Show Answer/Hide
पूर्वी रामगंगा उद्गम मुनस्यारी तहसील में स्थित नमिक हिमनद से होता है।
उत्तराखंड की प्रमुख नदियाँ
46. एशियन जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप (2018) के विजेता रहे हैं :
(A) लक्ष्य सेन
(B) प्रणव चोपड़ा
(C) प्रजाक्ता सावंत
(D) समीर वर्मा
Show Answer/Hide
47. हड़प्पा सभ्यता में पुरातत्वविदो को किस स्थान पर जुते हुये खेत का साक्ष्य मिला है ? ‘
(A) बनावली
(B) मोहनजोदड़ो
(C) कालीबंगन
(D) हड़प्पा
Show Answer/Hide
48. उत्तराखण्ड में होमरूल लीग की स्थापना हुई :
(A) सन् 1909 ई0 में
(B) सन् 1910 ई0 में
(C) सन् 1915 ई0 में
(D) सन् 1914 ई0 में
Show Answer/Hide
49. उत्तराखण्ड का प्रथम उल्लेख किस धार्मिक ग्रन्थ में मिलता है ?
(A) सामवेद में
(B) अथर्ववेद में
(C) ऋग्वेद में
(D) उपनिषद में
Show Answer/Hide
50. बद्रीनाथ मंदिर के निर्माण के लिए किस कत्यूरी शासक ने भूमि दान दी थी?
(A) ललित सूर देव
(B) बसंत देव
(C) सोमचंद
(D) ज्ञानचंद
Show Answer/Hide
51. झिलमिल ताल उत्तराखण्ड के किस जिले में स्थित है ?
(A) चमोली
(B) देहरादून
(C) नैनीताल
(D) चम्पावत
Show Answer/Hide
52. प्रथम दो तर्कों के आधार पर तीसरे में वृत्त के अंदर की संख्या होगी :
(A) 728
(B) 621
(C) 484
(D) 664
Show Answer/Hide
2 + 5 + 4 + 3 = 142 = 196
3 + 2 + 7 + 6 = 142 = 324
9 + 4 + 6 + 3 = 142 = 484
53. एक पुरुष का परिचय कराते हुए महिला ने कहा, “इसकी माता मेरे पिता की इकलौती पुत्री है।” पुरुष, महिला से किस प्रकार संबंधित है ?
(A) चाचा
(B) पिता
(C) भाई
(D) पुत्र
Show Answer/Hide
54. निम्नलिखित मेमोरी में से किसका उपयोग डाटा को स्थायी रूप से संग्रहित करने के लिए किया जाता है ?
(A) प्राइमरी मेमोरी
(B) सेकेण्डरी मेमोरी
(C) कैश मेमोरी
(D) रजिस्टर्स
Show Answer/Hide
55. निम्नलिखित में से, नंदा देवी मंदिर के निकट स्थित ताल
(A) भेंकताल
(B) लिंगाताल
(C) बेनीताल
(D) शुरवदी ताल
Show Answer/Hide
56. पुडुचेरी की प्रथम महिला पुलिस महानिदेशक है :
(A) कंचन चौधरी भट्टाचार्य
(B) सुंदरी नंदा
(C) नीलमणि एन0 राजू
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
1998 AGMU कैडर की भारतीय पुलिस अधिकारी और ADGP के पद पर कार्यरत एस सुंदरी नंदा पुडुचेरी की पहली महिला DGP नियुक्त हुई हैं।
57. सिमलीपाल जीव मण्डल निचय किस राज्य में स्थित है ?
(A) ओडिसा
(B) गुजरात
(C) पंजाब
(D) महाराष्ट्र
Show Answer/Hide
58. दिए गए ग्रिड में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर संख्या होगी :
11 | 12 | 13 |
9 | 12 | 10 |
89 | ? | 120 |
(A) 24
(B) 110
(C) 100
(D) 134
Show Answer/Hide
11 x 9 = 99 – 10 = 89
12 x 12 = 144 – 10 = 134
13 x 10 = 130 – 10 = 120
59. निम्नलिखित में से प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लम्बी नदी कौन-सी है ?
(A) नर्मदा
(B) गोदावरी
(C) कृष्णा
(D) महानदी
Show Answer/Hide
प्रायद्वीपीय भारत में बहने वाली सबसे बड़ी नदी गोदावरी नदी है जिसकी लंबाई 1500 किलोमीटर है।
60. कौन-सी मेमोरी सबसे तेज मानी जाती है ?
(A) मुख्य मेमारी
(B) कैश मेमोरी
(C) सहायक मेमोरी
(D) आप्टिकल मेमोरी
Show Answer/Hide