21. ‘भारतीय सुदूर संवेदी संस्थान’ स्थित है :
(a) देहरादून में
(b) हरिद्वार में
(c) नैनीताल में
(d) पिथौरागढ़ में
Show Answer/Hide
22. ‘ब्रह्मोस’ (Brahmos) है :
(a) एक वायुयान
(b) कम्प्यूटर वायरस
(c) एक मिसाइल
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
23. मुद्रण की किस विधा में स्क्यूजी का प्रयोग होता है :
(a) आफसेट
(b) लेटरप्रेस
(c) स्क्रीन
(d) ग्रेव्योर
Show Answer/Hide
24. टाइप के पाश्र्व भाग की नाप को कहते हैं :
(a) काया माप
(b) सेट माप
(c) बेवेल
(d) सेरिफ
Show Answer/Hide
25. एक पाइका एम में कितने प्वाइंट्स होते हैं :
(a) 12 प्वाइंट
(b) 10 प्वाइंट
(c) 11 प्वाइंट
(d) 09 प्वाइंट
Show Answer/Hide
26. बेंजीन का मुद्रण में कहाँ प्रयोग किया जाता है :
(a) प्लेट के ट्रीटमेंट में
(b) ब्लैंकेट के ट्रीटमेंट में
(c) कागज के ट्रीटमेंट में
(d) किताब के ट्रीटमेंट में
Show Answer/Hide
27. आफसेट मुद्रण में सरफेस प्लेट पर कोटिंग की जाती है :
(a) लेई विलयन
(b) बाइक्रोमेट विलयन
(c) सिलवर हैलाइड विलयन
(d) गोंद विलयन
Show Answer/Hide
28. ISO कागज की माप में Bo की माप क्या है :
(a) 900 x 1000 मिमी
(b) 1000 x 1210 मिमी
(c) 800 x 1297 मिमी
(d) 1000 x 1414 मिमी
Show Answer/Hide
29. ‘विजन 2025’ का सम्बन्ध है :
(a) जनसंख्या वृद्धि से
(b) औद्योगिक विकास से
(c) कृषि से
(d) स्वच्छ गंगा से
Show Answer/Hide
30. ‘राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान’ स्थित है :
(a) नई दिल्ली में
(b) मुम्बई में
(c) कोलकाता में
(d) हैदराबाद में
Show Answer/Hide
31. 13वें वित्त आयोग के अध्यक्ष :
(a) के. सी. पाण्डेय
(b) विमल जालान
(c) सी. रंगराजन
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
32. “जागेश्वर मन्दिर समूह’ किस जनपद में स्थित है :
(a) अल्मोड़ा में
(b) उत्तरकाशी में
(c) चमोली में
(d) पौड़ी में
Show Answer/Hide
33. निम्न में से किस विधायी सदन को समाप्त किया जा सकता है :
(a) लोक सभा
(b) राज्य सभा
(c) विधान परिषद्
(d) विधान सभा
Show Answer/Hide
34. केन्द्रीय सूचना आयुक्त का कार्यकाल होता है :
(a) 5 वर्ष
(b) 1 वर्ष
(c) 2 वर्ष
(d) 10 वर्ष
Show Answer/Hide
35. फोटो वोल्टीय सेल सम्बन्धित है :
(a) नाभिकीय ऊर्जा से
(b) सौर ऊर्जा से
(c) पवन ऊर्जा से
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
36. वर्ष 2016 के दक्षिण एशियाई खेलों में भारत ने कितने स्वर्ण पदक जीते :
(a) 201
(b) 213
(c) 261
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
37. भारत ने 2016 में रियो ओलम्पिक में कितने रजत पदक जीते :
(a) 6
(b) 5
(c) 1
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
38. ‘द्रोणाचार्य पुरस्कार’ का सम्बन्ध है :
(a) खेल प्रशिक्षकों से
(b) इतिहासकार से
(c) वैज्ञानिक से
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
39. उत्तल दर्पण में बना हुआ प्रतिबिम्ब होगा :
(a) वास्तविक प्रतिबिम्ब
(b) एक उल्टा प्रतिबिम्ब
(c) दोनों A और B
(d) आभासी, सीधा तथा छोटा प्रतिबिम्ब
Show Answer/Hide
40. समतल दर्पण द्वारा आवर्धन पैदा होगा :
(a) -3/5
(b) +1
(c) +7/11
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide