101. ‘राष्ट्रीय पोषण सप्ताह-2018’ मनाया गया :
(A) 1 – 7 जून, 2018
(B) 1 – 7 जुलाई, 2018
(C) 1 – 7 अगस्त, 2018
(D) 1 – 7 सितम्बर, 2018
Show Answer/Hide
102. निम्नलिखित में से कौन-सा अवसादी शैल है ?
(A) अभ्रक
(B) ग्रेनाइट
(C) नाइस
(D) बलुवा पत्थर
Show Answer/Hide
103. अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पत्नी का नाम था :
(A) विनयलक्ष्मी
(B) विजयलक्ष्मी
(C) श्रीलक्ष्मी
(D) रेवती देवी
Show Answer/Hide
104. पश्चिम तटीय मैदान, गोवा से केरल के मध्य किस नाम से जाना जाता है ?
(A) कोरोमण्डल
(B) मालाबार
(C) कोंकण
(D) उत्तरी सरकार
Show Answer/Hide
105. निम्नलिखित में से किस राष्ट्रपति को निर्विरोध चुना गया ?
(A) वी0वी0 गिरि
(B) डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम
(C) आर0 वेंकटरमन
(D) डॉ0 नीलम संजीव रेड्डी
Show Answer/Hide
106. निम्नलिखित में से किस झील की गहराई सर्वाधिक है ?
(A) नैनी झील
(B) भीम ताल
(C) नौकुचिया ताल
(D) सात ताल
Show Answer/Hide
107. प्लॉटर कार्य करता है :
(A) इनपुट उपकरण के रूप में
(B) आउटपुट उपकरण के रूप में
(C) इनपुट व आउटपुट उपकरण के रूप में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
108. खजुराहो के मन्दिरों का निर्माण करवाया था :
(A) चोलों ने
(B) चालुक्यों ने
(C) चंदेलों ने
(D) चौहानों ने
Show Answer/Hide
109. लघु उद्योगों के विकास हेतु महत्वपूर्ण संस्था है :
(A) एस0आई0डी0बी0आई0
(B) आई0डी0बी0आई0
(C) एक्ज़िम बैंक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
110. निम्न में से उच्च न्यायालय तथा सर्वोच्च न्यायालय दोनों के न्यायाधिकार क्षेत्र में क्या होता है ?
(A) संविधान के उल्लंघन के विरुद्ध संरक्षण
(B) मौलिक अधिकारों का संरक्षण
(C) केन्द्र व राज्यों के मध्य होने वाले विवाद
(D) दो या दो से अधिक राज्यों के मध्य होने वाले विवाद
Show Answer/Hide
111. ‘गोलू देवता’ का उद्भव स्थान है :
(A) चम्पावत
(B) हरिद्वार
(C) ऋषिकेश
(D) नैनीताल
Show Answer/Hide
112. इनमें से किस भाषा में रायबहादुर डॉ0 पातेराम ने पहली बार गढ़वाल का इतिहास प्रकाशित किया ?
(A) गढ़वाली
(B) कुमाऊँनी
(C) हिन्दी
(D) अंग्रेजी
Show Answer/Hide
113. कुमाऊँ परिषद का पहला अधिवेशन कब और कहाँ हुआ?
(A) सन् 1916 ई0 – अल्मोड़ा
(B) सन् 1917 ई0 – नैनीताल
(C) सन् 1917 ई0 – अल्मोड़ा
(D) सन् 1918 ई0 – नैनीताल
Show Answer/Hide
114. ब्रिटिश शासन काल में उत्तराखण्ड में ‘पधान’ का मुख्य दायित्व था:
(A) न्यायिक कार्य
(B) शिक्षा व्यवस्था उन्नयन
(C) राजस्व एकत्र करना
(D) समाज सेवा
Show Answer/Hide
115. उत्तराखण्ड में हस्तशिल्प सामग्री ‘मोस्टा को उत्पादित करने में निम्न में से कौन-सा कच्चा माल प्रयोग में लाया जाता है ?
(A) रिंगाल
(B) बाँस
(C) चीड़ वृक्ष की छाल
(D) पांगर वृक्ष की छाल
Show Answer/Hide
116. ऐतिहासिक स्थल लखु-उडियार किस नदी के तट पर स्थित है ?
(A) कोसी
(B) सुयाल
(C) गौला
(D) गंगा
Show Answer/Hide
117. निम्न में से कौन-सा उपकरण स्थानीय नेटवर्क (एल0ए0एन0) को इंटरनेट से जोड़ता है ?
(A) एडाप्टर
(B) रीपीटर
(C) राउटर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
118. किस वर्ष में रेल की पटरियों का विस्तार मुरादाबाद से रामनगर तक किया गया ?
(A) सन् 1907 ई0 में
(B) सन् 1884 ई0 में
(C) सन् 1901 ई0 में
(D) सन् 1906 ई0 में
Show Answer/Hide
119. अगर दस विद्यार्थियों का समूह आपस में हाथ मिलाता हैं तो हाथ मिलाने की कुल संख्या क्या होगी?
(A) 20
(B) 56
(C) 90
(D) 45
Show Answer/Hide
120. दुग्ध ताल कहाँ स्थित है ?
(A) चम्पावत जिले में
(B) चमोली जिले में
(C) पिथौरागढ़ जिले में
(D) उत्तरकाशी जिले में
Show Answer/Hide