UKSSSC Junior Assistant, Stenographer, Personal Assistant Exam 2019 (Answer Key)

UKSSSC Junior Assistant, Stenographer, Personal Assistant Exam 2019 (Answer Key)

61. डॉ0 यशवन्त सिंह कठौच द्वारा निम्न में से कौन-सी पुस्तक नहीं लिखी गई ?
(A) उत्तराखण्ड के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी
(B) मध्य हिमालय की कला

(C) मध्य हिमालय का पुरातत्व
(D) उत्तराखण्ड का नवीन इतिहास

Show Answer/Hide

Answer – (A)

62. निम्न में से, संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार कौन थे?
(A) जवाहरलाल नेहरु
(B) बी०एन० राव
(C) जे0बी0 कृपलानी
(D) एल0एन0 मुखर्जी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. आदित्य नारायण पुरोहित किस क्षेत्र से सम्बन्धित हैं ?
(A) राजनीति
(B) गायन
(C) पर्वतारोही
(D) कृषि वैज्ञानिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

64. ‘भारतनेट परियोजना’ का सम्बन्ध है :
(A) ग्राम पंचायतों में ब्राडबैंड कनेक्शन देने से
(B) पंचायतों में हर घर बिजली देने से

(C) पंचायतों में रोजगार से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

65. वन संरक्षण के लिए कल्याण सिंह रावत ने ‘मैती आन्दोलन’ कब प्रारम्भ किया ?
(A) सन् 1996 ई0 में
(B) सन् 1997 ई० में

(C) सन् 1998 ई0 में
(D) सन् 1999 ई0 में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. मजोली द्वीप स्थित है :
(A) गंगा नदी में
(B) गोदावरी नदी में
(C) ब्रह्मपुत्र नदी में
(D) सिन्धु नदी में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. भारत का पहला विशिष्ट ‘कुत्ता पार्क’ किस शहर में स्थापित किया गया है ?
(A) नई दिल्ली में
(B) देहरादून में
(C) हैदराबाद में

(D) जयपुर में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. ऋतुप्रवास निम्न में से किस जनजाति द्वारा किया जाता है?
(A) नागा
(B) थारु
(C) गद्दी
(D) बुक्सा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. निम्न में से कौन-सी ‘संदेश सेवा अब सक्रिय नहीं है ?
(A) स्काइप
(B) व्हाट्सएप
(C) याहू

(D) वाइबर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70. कार्तिकेयपुर का अन्तिम कत्यूरी राजा था :
(A) नरसिंह देव
(B) शालिवाहन देव
(C) नकुल देव
(D) सुभिक्ष राज

Show Answer/Hide

Answer – (D)

71. 318, 368, 345, 395, 372, 422, __?__ , 449 में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर कौन-सी संख्या आयेगी?
(A) 398
(B) 395
(C) 438

(D) 399

Show Answer/Hide

Answer – (D)

72. उत्तराखण्ड सरकार ने फुटबॉल को राज्य खेल कब घोषित किया ?
(A) सन् 2012 ई० में
(B) सन् 2010 ई0 में

(C) सन् 2011 ई0 में
(D) सन् 2013 ई0 में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. छवि के एक छोटे संस्करण को कहा जाता है :
(A) क्लिपआर्ट
(B) बिटमैप
(C) पोर्टेबल नेटवर्क ग्राफिक
(D) थंबनेल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. सन् 1580 ई0 में अकबर ने अपने पूरे साम्राज्य को कितने सूबों (प्रान्तों) में बाँटा ?
(A) 12 सूबों में
(B) 10 सूबों में

(C) 14 सूबों में
(D) 16 सूबों में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

75. सन् 2011 ई0 की जनगणना के आधार पर भारत की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर है :
(A) 17.64 प्रतिशत
(B) 24.80 प्रतिशत

(B) 23.86 प्रतिशत
(C) 24.66 प्रतिशत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

76. निम्न युग्मों में से कौन सुमेलित नहीं है ?
(A) हरियाली मेला – नैनीताल
(B) मोस्टामानु मेला – पिथौरागढ़
(C) जाख मेला – उत्तरकाशी

(D) कालिदास महोत्सव – रुद्रप्रयाग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. वह कौन-सा मूल अधिकार है, जो राष्ट्रीय आपातकाल में भी निलम्बित नहीं किया जा सकता है ?
(A) धार्मिक स्वतन्त्रता का अधिकार
(B) अवसर की समानता का अधिकार
(C) जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार
(D) देश में अबाध विचरण की स्वतंत्रता का अधिकार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. अल्मोड़ा का पुलिस थाना, जो पर्वतीय क्षेत्र का पहला थाना था, स्थापित हुआ :
(A) सन् 1834 ई0 में
(B) सन् 1836 ई0 में
(C) सन् 1847 ई0 में

(D) सन् 1837 ई0 में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

79. राज्य निर्वाचन आयोग का गठन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत किया गया है ?
(A) अनुच्छेद – 243 K
(B) अनुच्छेद – 244 K
(C) अनुच्छेद – 245 K

(D) अनुच्छेद – 242 K

Show Answer/Hide

Answer – (A)

80. ‘उपग्रह मौसम निदेशालय’ स्थित है :
(A) पुणे में
(B) मुम्बई में
(C) नई दिल्ली में

(D) कोलकाता में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!