UKSSSC Forest SI (Forester) Exam Paper 2021 Answer Key

UKSSSC Forest SI Exam Paper 17 July 2021 (2nd Shift) Official Answer Key

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC – Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा आयोजित उत्तराखंड फोरस्ट उप निरीक्षक (Forester/ Forest SI) की परीक्षों का आयोजन दिनाकं 16 जुलाई से 25 जुलाई के मध्य दो-दो पालियों में आयोजित किया जा रहा है। इन परीक्षाओं  को ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है, इसलिए अभी इन प्रश्नों को स्मृति के आधार पर दिया गया हैं। यह प्रश्न पत्र 17 जुलाई 2021 को दूसरी पाली में आयोजित किया गया था।  

Uttarakhand Forest Sub Inspector (Forester) examinations conducted by the Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission (UKSSSC) is being conducted in two shifts from 16th July to 25th July 2021. These exams are being conducted online, so now these questions are given on the basis of memory. This question paper was conducted on 17 July 2021 in the Second shift.

Post Name – Uttarakhand Forester
Exam Date – 17 July, 2021 (Second Shift 02:00 PM – 04:00 PM)

Number of Questions – 100

Note – कृपया करके अगर किसी अभ्यर्थी के पास अन्य दिनांक का Forest SI का प्रश्नपत्र है, तो इन Address पर भेजने की कृपया करे।
Email Id – TheExamPillar@gmail.com
Telegram – Group @TheExamPillar

Read Also UKSSSC Forest SI Exam Paper 17 July 2021 (2nd Shift)  English Language

UKSSSC Forest SI (Forester)

Uttarakhand Forester Exam Paper 2021
(Answer Key)

1. प्रतिध्वनि को कम करने के लिए, सभागार (ऑडिटोरियम) की छत और दीवारों को आम तौर पर ________ से ढका जाता है।
(A) ध्वनि-अवशोषक पदार्थों
(B) ध्वनि-परावर्तक पदार्थों
(C) पूर्णतः चुंबकीय पदार्थों
(D) चुंबकीय पदार्थों

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. जब जीवाश्म ईंधन को उच्च तापमान पर जलाया जाता है, तो डाइनाइट्रोजन और डाइऑक्सीजन मिलकर _________ की प्रचुर मात्रा उत्पन्न करते हैं।
(A) नाइट्रिक ऑक्साइड (एनओ/NO)
(B) अमोनिया
(C) भूमितल ओज़ोन
(D) पारद

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. निम्नलिखित में से कौन-सी रक्त वाहिकाएं रक्त को हृदय से शरीर के विभिन्न भागों में पहुंचाती हैं?
(A) नसें
(B) दीर्घ अधःशाखा शिरा
(C) लघुशिरा
(D) धमनियाँ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. निम्नलिखित में से किस इकाई का उपयोग इलेक्ट्रॉन पर आवेश के परिमाण को व्यक्त करने के लिए किया जाता है?
(A) कूलॉम
(B) मीटर
(C) न्यूटन
(D) किलोग्राम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. संयुक्त राष्ट्र की वह पर्यावरण संधि कौन सी है जो स्थलीय, जलीय और पक्षीय प्रवासी पशुओं और उनके आवासों के संरक्षण और सतत उपयोग के लिए एक वैश्विक मंच प्रदान करती है?
(A) क्योटो प्रोटोकॉल
(B) बॉन सम्मेलन
(C) मिनामाटा सम्मेलन
(D) रॉटरडैम सम्मेलन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. तरंग की कोणीय आवृत्ति और दोलन अवधि के गुणनफल का मान कितना होता है?
(A) 2π
(B) 4π
(C) 5π
(D) 3π

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. भारत का सबसे व्यापक उच्चावच लक्षण कौन-सा है?
(A) वन
(B) पर्वत
(C) मैदान
(D) पठार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. __________, जनन कोशिकाओं को पोषण प्रदान करती हैं।
(A) सर्टोली कोशिकाएँ
(B) अधिवृषण
(C) वृषण जालिकाएँ
(D) लेडिग कोशिकाएँ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. निम्नलिखित में से पौधों में जीवाणु रोग कौन-सा है?
(A) फ्यूज़ेरियम म्लानि
(B) भिंडी का पीला शिरा किर्मीर
(C) सिट्रस कैंकर
(D) गेंहूँ की किट्ट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. उस रेफ्रिजरेटर (प्रशीतक) का निष्पादन गुणांक क्या होगा, जिसे 36oC कमरे के तापमान पर खाद्य वस्तुओं को 9oC पर बनाए रखने की आवश्यकता होती है?
(A) 309
(B) 273
(C) 20.88
(D) 10.44

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. निम्नलिखित में से मेथेनॉइक अम्ल किसमें मौजूद होता है?
(A) सिरका
(B) चींटी का डंक
(C) नींबू
(D) इमली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. कौन सी प्रक्रिया पृथ्वी के तापमान को जीवन के लिए उपयुक्त रखती है?
(A) अल्बेडो प्रभाव
(B) संवहनी धारा
(C) ग्रीनहाउस प्रभाव
(D) जलचक्र

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. कार्बन चक्र में, ऊर्जा का प्रवाह _________ होता है।
(A) अनुत्क्रमणीय
(B) बहु-दिशात्मक
(C) उत्क्रमनीय
(D) रैखिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. CHCl3 का सामान्य नाम क्या है?
(A) क्लोरोफॉर्म
(B) ऐनिलीन
(C) बेंज़ीन
(D) ऐनिसोल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. प्राकृतिक कृषि सहित पारंपरिक स्वदेशी कार्यप्रणालियों को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा निम्नलिखित में से कौन सी योजना आरंभ की गई है?
(A) सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए/SSA)
(B) प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना
(C) प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
(D) भारतीय प्राकृतिक कृषि पद्धति (बीपीकेपी/BPKP)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. भारत में विकसित ‘खादी प्राकृतिक पेन्ट’ का मुख्य घटक क्या है?
(A) गोबर
(B) हल्दी
(C) इमली
(D) गुच्ची मशरूम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. हाइड्रोलॉजिक चक्र को चलाने के लिए ऊर्जा कहाँ से आती है?
(A) प्लेट विवर्तन
(B) प्रकाशसंश्लेषण
(C) सूर्य
(D) वर्षा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. _________, आंध्र प्रदेश में स्थित पक्षी अभयारण्य है।
(A) खिजडिया पक्षी अभयारण्य
(B) कच्छ बस्टर्ड अभयारण्य
(C) गागा वन्यजीव अभयारण्य
(D) नेलापट्टू पक्षी अभयारण्य

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. 600 MW क्षमता वाला विश्व का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र ___________ पर स्थापित किया जा रहा है।
(A) कृष्ण राज सागर बांध
(B) ओंकारेश्वर बांध
(C) सुबनसिरी बांध
(D) स्टेनली जलाशय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. _________, तेलंगाना में स्थित जल संचयन बांध है।
(A) इंद्रावती बांध
(B) पटोरा बांध
(C) श्रीरामसागर बांध
(D) हीराकुड बांध

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!