61. प्रत्येक दो पोटैशियम के कोशिका में प्रवेश करने पर कितने सोडियम आयन बाहर निकाले जाते हैं?
(A) चार
(B) पाँच
(C) तीन
(D) दो
Show Answer/Hide
62. 1971 में होलोग्राफी के सिद्धांतों की खोज के लिए भौतिकी में नोबेल पुरस्कार निम्नलिखित में से किसे मिला था?
(A) टॉम बैंक्स
(B) डेनिस गैबोर
(C) मोज़ीस एचडब्ल्यू चान
(D) पॉल डिरैक
Show Answer/Hide
63. निम्नलिखित में से किसे विघटित किया जा सकता है?
(A) लोहा
(B) पत्ते
(C) स्टील
(D) प्लास्टिक अपशिष्ट
Show Answer/Hide
64. वे असंतृप्त हाइड्रोकार्बन, जिनमें एक या एक से अधिक त्रिक-आबंध होते हैं, ________ कहलाते हैं।
(A) ऐल्केन्स
(B) ऐल्काइन्स
(C) ऐल्कीन्स
(D) एल्केनॉस
Show Answer/Hide
65. निम्नलिखित में से मस्तिष्क का कौन सा भाग शरीर के तापमान और खाने-पीने की तीव्र इच्छा को नियंत्रित करता है?
(A) चेतक
(B) अधश्चेतक
(C) अश्वमीन
(D) अवचेतक
Show Answer/Hide
66. चट्टान की वह परत, जिससे होकर पानी प्रसारित (रिस्ता) होता है, _______ कहलाती है।
(A) युवाला
(B) स्टैलैक्टाइट
(C) स्टैलैग्माइट
(D) जलभृत
Show Answer/Hide
67. एक आंतरिक अर्धचालक की चालकता ______।
(A) तापमान से स्वतंत्र रहती है
(B) पूर्वानुमानित नहीं की जा सकती है
(C) तापमान के साथ घटती है
(D) तापमान के साथ बढ़ती है
Show Answer/Hide
68. निम्नलिखित में से चट्टान का कौन-सा प्रकार सबसे अच्छा तेल भंडारण (तैलाशय) होगा?
(A) बलुआ पत्थर
(B) शैल
(C) लावा
(D) ग्रैनाइट
Show Answer/Hide
69. उस स्थिति को क्या कहा जाता है, जिस पर बल एक दूसरे को रद्द कर देते हैं?
(A) केंद्र बिंदु
(B) चरम बिंदु
(C) माध्य बिंदु
(D) समतुल्य बिंदु
Show Answer/Hide
70. जीवित जीवों के लिए हानिकारक खराब ओज़ोन __________ में पाई जाती है।
(A) क्षोभमण्डल
(B) आयनमण्डल
(C) समताप मण्डल
(D) बहिर्मण्डल
Show Answer/Hide
71. लोहे में निम्न में से किस प्रकार का आबंध मौजूद होता है?
(A) धात्विक आबंध
(B) हाइड्रोजन आबंध
(C) आयनी आबंध
(D) वैद्युत्-संयोजी आबंध
Show Answer/Hide
72. लंबाई की एसआई(SI) इकाई क्या है?
(A) मीटर
(B) किलोमीटर
(C) डेसीमीटर
(D) सेंटीमीटर
Show Answer/Hide
73. निम्नलिखित में से किसने सबसे पहले यह पहचान लिया था कि सभी पिंड, चाहे उनका द्रव्यमान कुछ भी हो, स्थिर त्वरण के साथ पृथ्वी की ओर त्वरित होते हैं?
(A) फैराडे
(B) गैलीलियो
(C) आइन्स्टीन
(D) मैरी क्यूरी
Show Answer/Hide
74. वह कौन सी स्थिति है जिसके लिए किसी वस्तु की औसत चाल(स्पीड) किसी दिए गए समय अंतराल में औसत वेग के परिमाण के बराबर होती है?
(A) पथ दैर्ध्य * विस्थापन का परिमाण =1
(B) पथ दैर्ध्य = 2 * विस्थापन का परिमाण
(C) पथ दैर्ध्य = 3 * विस्थापन का परिमाण
(D) पथ दैर्ध्य = विस्थापन का परिमाण
Show Answer/Hide
75. एल्कीन का सामान्य सूत्र _______ के रूप में लिखा जा सकता है।
(A) C2nHn
(B) CnH2n
(C) C2nH2n
(D) CnHn
Show Answer/Hide
76. _________ नामक सक्रिय कोशिका विभाजन के विशिष्ट क्षेत्रों तक पौधों की वृद्धि मुख्यतः सीमित होती है।
(A) विभज्योतक ऊतक
(B) पुराने मृत ऊतक
(C) स्थायी ऊतक
(D) माध्य ऊतक
Show Answer/Hide
77. सोडियम कार्बोनेट के पुनः क्रिस्टलीकरण द्वारा निम्नलिखित में से क्या प्राप्त होता है?
(A) वॉशिंग सोडा (धावन सोडा)
(B) ब्लीचिंग पाउडर
(C) बेकिंग सोडा
(D) मिल्क ऑफ़ मैग्नीशिया
Show Answer/Hide
78. मानव नेत्र को धारण करने वाले कोटर (सॉकेट) का नाम क्या है?
(A) वल्कुट
(B) कक्ष
(C) मज्जा
(D) गुच्छ (ग्लोमेरुली)
Show Answer/Hide
79. निम्नलिखित में से हाइड्रोजन का समस्थानिक कौन सा है?
(A) स्ट्रोन्शियम
(B) सेलेनियम
(C) थैलियम
(D) ड्यूटेरियम
Show Answer/Hide
80. _________, बिहार में स्थित पक्षी अभयारण्य है।
(A) मायानी पक्षी अभयारण्य
(B) करनाला पक्षी अभयारण्य
(C) ग्रेट इंडियन बस्टर्ड अभयारण्य
(D) कावर झील पक्षी अभयारण्य
Show Answer/Hide