UKSSSC ADO (Assistant Development Officer) Exam Paper - 16 Nov 2025 (Answer Key)

UKSSSC ADO (Assistant Development Officer) Exam Paper – 16 Nov 2025 (Answer Key)

November 16, 2025

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC – Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा उत्तराखण्ड सहकारी निरीक्षक वर्ग – 2 / सहायक विकास अधिकारी (Co-operative Inspector Class-2 / Assistant Development Officer) की परीक्षा का आयोजन 16 नवम्बर, 2025 को किया गया। उत्तराखण्ड सहकारी निरीक्षक वर्ग – 2 / सहायक विकास अधिकारी (Co-operative Inspector Class-2 / Assistant Development Officer) की परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Uttarakhand ADO Exam Paper with Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है –

Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission conducted the Uttarakhand Co-operative Inspector Class-2 / Assistant Development Officer exam 2025. This exam held on 16 November, 2025. Uttarakhand Co-operative Inspector Class-2 / Assistant Development Officer paper with answer key is available here – 

पद  सहकारी निरीक्षक वर्ग – 2 / सहायक विकास अधिकारी (Co-operative Inspector Class-2 / Assistant Development Officer) Exam 2025
विभाग UKSSSC
परीक्षा तिथि
16 November, 2025 
कुल प्रश्न  100
पेपर सेट  D

UKSSSC Co-operative Inspector Class-2 / Assistant Development Officer (सहकारी निरीक्षक वर्ग – 2 / सहायक विकास अधिकारी) Exam Paper 2025
(Answer Key )

Part : A – Common (Compulsory for All)

1. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।

सूची-I  (संस्थाएँ) सूची -II (स्थापना वर्ष )
a. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक 1. 1982
b. नाबार्ड 2. 1975
C. सहकारी बैंक 3. 1889

कूट :
                a             b            C
(A)         2             1             3
(B)          3             1             2
(C)         3             2             1
(D)         2             3             1

Show Answer/Hide

Answer – (A)

  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) पहली बार 2 अक्टूबर 1975 को स्थापित किए गए, अतः इनके लिए वर्ष 1975 अर्थात् कूट में दिया 2 सही है।​
  • नाबार्ड (NABARD – National Bank for Agriculture and Rural Development) की स्थापना 12 जुलाई 1982 को हुई, अतः NABARD के लिए वर्ष 1982 अर्थात् कूट में दिया 1 सही है।​
  • भारत में सहकारी बैंकिंग की औपचारिक शुरुआत 1889 से मानी जाती है, अतः सहकारी बैंक के लिए वर्ष 1889 अर्थात् कूट में दिया 3 सही है।
 

2. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रकार का प्रीपेड खाता है जिसमें उपयोगकर्ता भविष्य में किसी भी ऑनलाइन लेनदेन के लिए अपना पैसा जमा कर सकता है ?
(A) ई-वॉलेट
(B) ई. एफ. टी.
(C) आर. टी. जी. एस.
(D) एन. ई. एफ. टी.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

  • ई-वॉलेट एक प्रकार का प्रीपेड अकाउंट होता है जिसमें उपयोगकर्ता पहले से राशि जमा कर देता है और बाद में उसे विभिन्न ऑनलाइन लेनदेन जैसे बिल भुगतान, शॉपिंग, टिकट बुकिंग आदि के लिए उपयोग कर सकता है।​
  • EFT (Electronic Funds Transfer), RTGS (Real Time Gross Settlement) और NEFT (National Electronic Funds Transfer) बैंक-से-बैंक फंड ट्रांसफर की प्रणालियाँ हैं, ये स्वयं प्रीपेड खाता नहीं हैं।

3. ‘प्रत्येक सब के लिए और सब प्रत्येक के लिए’ किसका आदर्श वाक्य है ?
(A) पारिवारिक व्यवसाय
(B) व्यक्तिगत व्यवसाय
(C) निगमीय व्यवसाय
(D) सहकारिता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

  • नारा ‘प्रत्येक सब के लिए और सब प्रत्येक के लिए’ (Each for all and all for each) सहकारिता आंदोलन का मूल आदर्श वाक्य माना जाता है, जो पारस्परिक सहयोग, साझा स्वामित्व और सामूहिक हित पर बल देता है।​
  • सहकारिता में लाभ का उद्देश्य अकेले व्यक्ति के बजाय सभी सदस्यों एवं समुदाय की आर्थिक-सामाजिक उन्नति होता है, इसलिए यह नारा सहकारी सिद्धांतों के अनुरूप है।

4. विश्व दुग्ध दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 7 अप्रैल
(B) 8 मई
(C) 1 जून
(D) 27 सितम्बर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

विश्व दुग्ध दिवस (World Milk Day) हर वर्ष 1 जून को मनाया जाता है, यह FAO/UN की पहल से दुग्ध उत्पादन, दुग्ध उत्पादों के महत्व और डेयरी क्षेत्र के योगदान को रेखांकित करने के लिए मनाया जाता है।​

5. अर्थशास्त्र के जनक कौन हैं ?
(A) बाउले
(B) यूल एवं केण्डॉल
(C) एडम स्मिथ
(D) गॉटफ्रॉयड एकेनवॉल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

आधुनिक अर्थशास्त्र के जनक (Father of Economics) के रूप में प्रायः एडम स्मिथ को माना जाता है, जिनकी प्रसिद्ध कृति “The Wealth of Nations” ने आधुनिक आर्थिक विचारों की आधारशिला रखी।

6. उत्तराखण्ड में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (संयुक्त) का आधार वर्ष क्या है ?
(A) 2010
(B) 2011
(C) 2012
(D) 2014

Show Answer/Hide

Answer – (C)

  • उत्तराखण्ड में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (संयुक्त) के लिए हाल की आधिकारिक श्रृंखला का आधार वर्ष 2012 निर्धारित किया गया है, जैसा कि भारत में नये CPI श्रृंखला (संयुक्त) के लिए सामान्यतः 2012 को आधार वर्ष अपनाया गया है।​
  • राज्य स्तर पर भी सरकार एवं सांख्यिकीय विभाग महँगाई और मूल्य स्तर के आकलन के लिए 2012=100 को आधार वर्ष मानकर CPI(संयुक्त) तैयार करते हैं।

7. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) की स्थापना किस वर्ष में की गई थी ?
(A) 1988
(B) 1990
(C) 1992
(D) 1994

Show Answer/Hide

Answer – (B)

भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI – Small Industries Development Bank of India) की स्थापना 1990 में की गई थी, इसका मुख्य उद्देश्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को वित्तीय सहायता और विकास समर्थन देना है।​

8. आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 के अनुसार, भारत में कृषि एवं सहवर्गीय क्षेत्र, रोजगार प्रदान करता है, लगभग
(A) भारत की कुल जनसंख्या का 46%
(B) भारत की कुल जनसंख्या का 76%
(C) भारत की कुल जनसंख्या का 26%
(D) भारत की कुल जनसंख्या का 16%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 के नवीनतम आँकड़ों के अनुसार, कृषि एवं सहवर्गीय (allied) क्षेत्र भारत की कुल कार्यबल/रोजगार में प्रमुख हिस्सेदारी रखता है और लगभग 46% जनसंख्या की आजीविका प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से इसी क्षेत्र पर निर्भर है।

9. वर्ष 1986 में किस समिति द्वारा छोटे और अलाभकारी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के विलय का सुझाव दिया गया था ?
(A) राजीव महर्षि समिति
(B) के वी कामथ समिति
(C) केलकर समिति
(D) नरसिम्हम् समिति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

वर्ष 1986 में नियुक्त नरसिम्हम् समिति (Narasimham Committee on Rural Credit) ने छोटे एवं अलाभकारी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के विलय (merger / amalgamation) का सुझाव दिया था, ताकि उनकी वित्तीय स्थिति सुधारी जा सके और प्रबंधन अधिक कुशल हो।

10. जनगणना 2011 के अनुसार उत्तराखण्ड में लिंग अनुपात था
(A) 943
(B) 963
(C) 973
(D) 1084

Show Answer/Hide

Answer – (B)

जनगणना 2011 के अनुसार उत्तराखण्ड का समग्र लिंगानुपात 963 है, अर्थात् प्रति 1000 पुरुषों पर 963 महिलाएँ।​ यह अनुपात राष्ट्रीय औसत से थोड़ा बेहतर है; उत्तराखण्ड में ग्रामीण क्षेत्रों में लिंग अनुपात अपेक्षाकृत अधिक तथा शहरी क्षेत्रों में कम पाया गया, पर कुल मिलाकर राज्य का आधिकारिक आंकड़ा 963 ही लिया जाता है।

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop
error: Content is protected !!
Go toTop