UKPSC Pre Exam Paper 2022

UKPSC Upper Subordinate Services (Preliminary) Exam Paper 03 April 2022 (Official Answer Key)

April 3, 2022

61. उत्तराखण्ड में बैट (VAT) किस वर्ष से प्रारम्भ किया गया ?
(a) 2007
(b) 2010
(c) 2012
(d) 2005

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. निम्नलिखित में से किस जन्तु को भूमि का कृषक (जोतने वाला) कहा जाता है ?
(a) केंचुआ
(b) सर्प (सॉप)
(c) मेंढक
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

63. स्कर्वी रोग किस विटामिन की कमी के कारण होता है ?
(a) विटामिन ए
(b) विटामिन बी 12
(c) विटामिन सी
(d) विटामिन डी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान में प्रयुक्त शुक्राणुओं को ______ में संगृहीत किया जाता है।
(a) तरल नाइट्रोजन
(b) शुष्क बर्फ
(c) तरल ऑक्सीजन
(d) तरल अमोनिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

65. निम्न में से किस रासायनिक ग्रुप से सेल्यूलोज संबंधित है ?
(a) शर्करा
(b) प्रोटीन
(c) लिपिड (बसा)
(d) न्यूक्लिक अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

66. आनुवंशिक अभियांत्रिकी प्रयोगों में अत्यंत उपयोगी दो जीवाणु हैं,
(a) नाइट्रोसोमोनास व क्लेबसिला
(b) एशरिकिआ कोली व एग्रोबैक्टीरियम
(c) नाइट्रोबैक्टर व एजोटोबैक्टर
(d) राइजोबियम व डिप्लोकोकस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. दो जैविक समुदायों के मध्य का संक्रमण क्षेत्र कहलाता है
(a) इकोसिस्टम
(b) इकोटोन
(c) इकैड
(d) इको-बैरियर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

68. यदि कोई एक इनपुट HIGH (या 1) तथा आउटपुट भी HIGH (या 1) है, तो GATE है:
(a) OR गेट
(b) AND गेट
(c) NOT गेट
(d) NOR गेट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

69. दिए गए लॉजिक सर्किट का आउटपुट C है :
UKPSC Pre Exam Paper 2022
(a) 0

(b) 1
(c) A
(d) B

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. OSI रेफरेंस मॉडल की किस लेयर पर IP एड्रेस का प्रयोग होता है ?
(a) Network लेयर
(b) Application लेयर
(c) Transport लेयर
(d) Datalink लेयर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. निम्नलिखित में से कौन सी कंप्यूटर सिस्टम में प्राथमिक मेमोरी है?
(a) हार्ड डिस्क
(b) कॉम्पेक्ट डिस्क
(c) रैम
(d) पेन ड्राइव

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. CPU में कंट्रोल यूनिट का कार्य निम्न में से कौन सा है ?
(a) डीकोड प्रोग्राम अनुदेश
(b) लॉजिकल कार्य करना
(c) प्रोग्राम स्टोर करना
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

73. प्रकाश की गति अधिकतम होती है _____
(a) वायु में
(b) जल में
(c) निर्वात में
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

74. उत्तराखण्ड में किस स्थान पर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने एक “डॉपलर वेदर रडार” को स्थापित किया ?
(a) देहरादून
(b) चकराता
(c) मुक्तेश्वर
(d) चमोली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. भारत में वन अनुसंधान संस्थान की स्थापना किस वर्ष में हुई थी ?
(a) 1896
(b) 1906
(c) 1910
(d) 1950

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. केदारनाथ वन्यजीव अभयारण्य को किस जन्तु के संरक्षण हेतु स्थापित किया गया है ?
(a) हिमालयी कस्तूरी मृग
(b) हाथी
(c) हिम तेंदुआ
(d) मोनाल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

77. इनमें से कौन सा उत्तराखण्ड का राजकीय वृक्ष है ?
(a) साल
(b) सागौन
(c) बुरांश
(d) ब्रह्म कमल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. निम्नलिखित में से किसे नोबेल शांति पुरस्कार-2021 से सम्मानित किया गया था ?
(a) मारिया रेसा व दिमित्री मुरातोव
(b) बेंजामिन लिस्ट व डेविड मैकमिलन
(c) विश्व खाद्य कार्यक्रम
(d) अबी अहमद

Show Answer/Hide

Answer – (A)

79. अन्नपूर्णा पर्वत पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन है ?
(a) अरुणिमा सिन्हा
(b) प्रियंका मोहिते
(c) शिवांगी पाठक
(d) अनीता देवी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

80. स्वर्गीय लता मंगेशकर को भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ किस वर्ष प्रदान किया गया ?
(a) 2001
(b) 1998
(c) 2009
(d) 1996

Show Answer/Hide

Answer – (A)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop