UKPSC RO ARO (Accounts) Exam 01 Aug 2021 (Answer Key)

UKPSC RO/ ARO (Accounts) Exam 01 Aug 2021 (Official Answer Key)

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी (लेखा)/सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) प्रारम्भिक परीक्षा-2021 (UKPSC RO/ARO (Account) Exam -2021) का आयोजन दिनांक 01 अगस्त 2021 को किया गया था। उत्तराखण्ड सचिवालय / उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, समीक्षा अधिकारी (लेखा)/सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) प्रारम्भिक परीक्षा 2021 की उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है – 

Uttarakhand Public Service Commission Conduct the UKPSC RO/ARO (Review Officer (Samiksha Adhikari)/Assistant Review Officer (Sahayak Samiksha Adhikari)) (Account) Exam – 2021. UKPSC RO/ARO (Account) Exam Paper held on 01 August, 2021. UKPSC RO/ARO (Account) Exam Paper 2021 with Answer Key Available here. 

Exam – UKPSC RO/ARO (Account) Exam – 2021
Organiser –
UKPSC
Paper Set – D

Total Question – 150
Date – 01 August 2021

Uttarakhand RO / ARO (Account) Exam 2021
(Official Answer Key)

भाग – I

1. मुगल एवं चन्द वंश के सम्बन्धों के बारे में किस पुस्तक में वर्णन मिलता है ?
(a) जहाँगीरनामा
(b) बाबरनामा
(c) अकबरनामा
(d) नुस्खा-ए-दिलकुशा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. निम्न में से कौन एक सुमेलित नहीं है ?
.     नाम       –   कार्यक्षेत्र
(a) बिशनी देवी – स्वतंत्रता सेनानी
(b) दीपा देवी – सामाजिक कार्यकर्ता
(c) गौरा देवी – पर्यावरण हितैशी
(d) तुलसी देवी – राजनीतिक कर्मी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. निम्नलिखित में से किसने गोरखों से कुमाऊँ की सत्ता प्राप्त की?
(a) हैनरी रैमसे
(b) ई.गार्डनर
(c) ट्रेल
(d) लुशिंग्टन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. निम्नलिखित में कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है ?
वन्यजीव विहार – जनपद
(a) गोविन्द – उत्तरकाशी
(b) अस्कोट – पिथौरागढ़
(c) बिनसर – अल्मोड़ा
(d) सोना – चमोली

Show Answer/Hide

Answer – (D)
(पौड़ी गढ़वाल)

5. ‘अल्मोड़ा अखबार’ का प्रकाशन किस वर्ष प्रारम्भ हुआ था ?
(a) 1870
(b) 1871
(c) 1878
(d) 1879

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. भारतीय सैन्य अकादमी किस वर्ष देहरादून में स्थापित की गयी ?
(a) 1919
(b) 1925
(c) 1932
(d) 1948

Show Answer/Hide

Answer – (C)
10 December 1932

7. उत्तराखण्ड के चम्पावत जनपद में निम्न में से कौन सी झील अवस्थित है?
(a) श्यामलाताल
(b) तड़ागताल
(c) चोराबाड़ी ताल
(d) डोडीताल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. उत्तराखण्ड सरकार द्वारा प्रारम्भ की गयी “वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना” सम्बन्धित है –
(a) पर्यटन से
(b) चिकित्सा से
(c) प्राथमिक शिक्षा से
(d) प्रति प्रवास से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. निम्नलिखित नदियों में से किस नदी के उद्गम क्षेत्र में सर्वाधिक हिमानियाँ अवस्थित है ?
(a) यमुना
(b) भागीरथी
(c) अलकनन्दा
(d) पिण्डर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. कत्यूरी वंश का संस्थापक कौन था ?
(a) सोमचन्द
(b) वासुदेव
(c) थोरचन्द
(d) जयदेव

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. ‘टिहरी राज्य प्रजामण्डल’ की स्थापना किस वर्ष हुई?
(a) 1935
(b) 1937
(c) 1939
(d) 1941

Show Answer/Hide

Answer – (C)
23 जनवरी, 1939 को देहरादून में

12. लैंसडाउन में गढ़वाल राइफल्स की छावनी किस वर्ष स्थापित की गयी?
(a) 1858
(b) 1869
(c) 1877
(d) 1887

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. गढ़वाल क्षेत्र के किस स्थान पर सन् 1843 में चाय की फैक्ट्री लगाई गयी?
(a) हवलबाग
(b) लोहबा
(c) गडोली
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. ब्रिटिश गढ़वाल में जिला प्रशासन किसके अधीन था ?
(a) जिलाधीश
(b) कलेक्टर
(c) कमिश्नर
(d) डिप्टी कमिश्नर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. निम्न में से कौन सा उत्तराखण्ड का कृषि उपकरण नहीं है ?
(a) कुटला
(b) हल
(c) माया
(d) करबोजा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. किस वर्ष कुमायूँ परिषद् की स्थापना की गई थी ?
(a) 1908
(b) 1912
(c) 1916
(d) 1920

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. राजा प्रद्युम्न शाह द्वारा ब्रिटिश सहायता से गोरखाओं को किस वर्ष युद्ध में हराया गया था ?
(a) सन् 1803
(b) सन् 1815
(c) सन् 1822
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. “बिखौती मेला” उत्तराखण्ड में किस हिन्दी माह में मनाया जाता है ?
(a) बैसाख
(b) आषाढ़
(c) मार्गशीर्ष
(d) फाल्गुन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. उत्तराखण्ड में उच्च शिखरीय पादप शोध-संस्थान निम्न में से किस स्थान पर अवस्थित है ?
(a) श्रीनगर
(b) पौड़ी
(c) तुंगनाथ
(d) हल्द्वानी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. प्राचीन समय में उत्तराखण्ड के असिंचित भूमि को कहा जाता था –
(a) इजर
(b) तलाऊं
(c) उपराऊ
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!