UKPSC Previous Year General Studies Questions

UKPSC Previous Year General Studies Questions Part – 02

December 10, 2023

UKPSC द्वारा आयोजित की गई विभिन्न परीक्षाओं के सामान्य अध्ययन (General Studies) के Previous Year Questions यहाँ पर उपलब्ध कराये गए है, जो कई पेपरों में दोहराये गए (Repeated) है। यह प्रश्नों की सीरीज भी आने वाले परीक्षाओं की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है, इसमें से भी कई प्रश्न आने वाले पेपरों में दोहराये जा सकते है। 

Question Type  One Liner
Number Of Questions  100

UKPSC Previous Year Questions 

1. मानव विकास सूचकांक निम्नलिखित में से किसका संयुक्त सूचकांक है ? – जीवन प्रत्याशा, शैक्षणिक उपलब्धि एवं प्रति व्यक्ति आय

2. भारत में सीमांत जोत का आकार है – 1 हेक्टेयर से कम

3. सेलुलोस एवं स्टार्च दोनों में होते हैं – (+) ग्लूकोज

4. कौन सी यान्त्रिक तरंग है ? – ध्वनि तरंगें

5. ताप बढ़ने के साथ द्रव की श्यानता : – घटती है।

6. एक नैनोमीटर बराबर है – 10-9 मीटर

7. एक भू-स्थिर उपग्रह का परिभ्रमण काल होता है । – चौबीस घंटे

8. टेफलॉन सामान्य नाम है : – पॉलिटेट्रोफ्लुओरो एथीलीन

9. कौन सा जोड़ा ताँबे के मिश्रधातुओं का है? – पीतल एवं काँसा

10. एक अर्द्धचालक में विद्युत चालन होता है – इलेक्ट्रॉन्स एवं होल्स दोनों के द्वारा

11. ‘रेड डाटा बुक” का प्रकाशन किसके द्वारा किया जाता है ? – आई यू सी एन

12. राष्ट्रीय उद्यानों में आनुवंशिक विविधता का रख-रखाव किया जाता है: – इन-सीटू संरक्षण द्वारा

13. भारतवर्ष का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान है – जिम कॉर्बट राष्ट्रीय उद्यान

14. निकिल-कैडमियम (Ni-Cd) बैटरी का प्रयोग होता है: – कैलकुलेटर, कॉर्डलेस इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, ट्रान्जिस्टर

15. कौन सी पी यू तथा मुख्य स्मृति के बीच अत्यधिक तेज, छोटी आकार की स्मृति होती है? – कैश स्मृति

16. टेलीविजन ट्रान्समिशन किसका उदाहरण है ? – सिम्पलेक्स कम्युनिकेशन

17. प्रोटोकॉलों का वह समूह जो सभी ट्रान्समिशन एक्सचेंजेज को इन्टरनेट में एक ओर से दूसरी ओर भेजने को परिभाषित करता है, कहलाता है : – TCP/IP

18. भारत के किस राज्य में न्यूट्रिनो वेधशाला स्थापित की जा रही है? – तमिलनाडु

19. नासा का अंतरिक्षयान ‘कैसीनी’ किस ग्रह के मिशन पर है? – शनि

20. “समानान्तर फसल” का एक उदाहरण है : – गेहूँ + सरसों

21. कौन एक ऑपरेटिंग सिस्टम है ? – यूनिक्स

22. किस भारतीय अर्ध-सैनिक बल को पहला महिला बटालियन गठित करने का गौरव प्राप्त है ? – CRPF

23. “कैलाश पवित्र लैंडस्केप संरक्षण तथा विकास पहल” (केएसएलसीडीआई) किन तीन देशों के मध्य सहयोग है ? – भारत, चीन, नेपाल

24. किस निजी क्षेत्र के बैंक ने भारत में पहली बार सॉफ्टवेयर रोबोटिक्स का उपयोग किया ? – ICICI बैंक

25. वह वित्तीय साधन, जिसके माध्यम से भारतीय कम्पनियाँ विदेशी बाजारों से, रुपये में, धन जुटा सकती हैं, कहलाता है: – मसाला बौन्ड

26. अन्तर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन द्वारा ‘समुद्र में असाधारण बहादुरी के लिए पुरस्कार” प्राप्त करने वाली विश्व की पहली महिला कौन है ? – राधिका मेनन

27. “बथुकम्म” किस राज्य का पर्व है ? – तेलंगाना

28. वर्ष 2014 में किसे प्राच्य भाषा का दर्जा दिया गया है ? – ओड़िया

29. ब्रिक्स’ (BRICS) शब्द की रचना करने वाले ब्रिटेन के विद्वान जिम ओ नील, किस विषय से सम्बन्धित हैं? – अर्थशास्त्र

30. किस भारतीय वैज्ञानिक को न केवल नोबेल पुरस्कार अपितु भारत रत्न भी प्राप्त करने का सम्मान प्राप्त है ? – डॉ. सी.वी. रमन

31. भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने किस वर्ष में न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए कालेजियम व्यवस्था को अपनाया था ? – 1993

32. किस देश में दुनिया का सबसे लम्बा बुलेट ट्रेन का जाल है? – चीन

33. यूनानी लेखक जस्टिन द्वारा किसे ‘सैन्ड्रोकोटस’ कहा गया था ? – चन्द्रगुप्त मौर्य

34. न्याय दर्शन के संस्थापक थे – गौतम

35. घोड़े के नाल के आकार की मेहराब सर्वप्रथम प्रयोग में लाई गई थी : – अलाई दरवाज़ा में

36. कौन से सूफी सन्त महबूब-ए-इलाही के नाम से जाने जाते हैं ? – शेख निज़ामउद्दीन औलिया

37. सुलतान जिसने बढ़ाकर भू-राजस्व उपज का 50% कर दिया, वह था : – अलाउद्दीन खिलजी

38. कौन सी इमारत ‘शाने फतहपुर’ कही जाती है? – जामा मस्जिद

39. तबकात-ए-अकबरी किसने लिखी थी ? – निज़ामुद्दीन अहमद

40. किस सिख गुरु के द्वारा सिक्खों का ‘खालसा’ में रूपांतरण किया गया था ? – गुरु गोविन्द सिंह

41. कौन ‘नीला जल योजना’ (ब्लू वाटर नीति) से सम्बन्धित है ? – डी अलमेडा

42. उस फ्रान्सीसी सेनापति का नाम बताइये जो 1760 के वान्दिवाश युद्ध में पराजित हुआ : – काउन्ट लाली

43. ब्रिटिश संसद के किस अधिनियम ने भारत में व्यापार पर ईस्ट इंडिया कम्पनी के एकाधिकार को समाप्त किया ? – 1813 का चार्टर एक्ट

44. दक्षिण भारत में सिंचाई व्यवस्था का अग्रदूत किसे माना जाता है? – सर आर्थर कॉटन

45. वैदिक देवमंडल में निम्न में से कौन देवता युद्ध का देवता माना जाता है? – इन्द्र

46. मगध में नन्दवंश का संस्थापक कौन था ? – महापदमानन्द

47. ‘हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी’ की स्थापना हुई : – 1928 में

48. कौन काकोरी काण्ड से सम्बन्धित था ? – राम प्रसाद बिस्मिल, राजेन्द्र लाहिड़ी और अशफाक उल्लाह

49. कौन एक मूल स्थलरूप है ? – मोनाडनॉक

50. सर्वाधिक तटीय अपरदन होता है – लहरों से

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop