UKPSC Pre Exam Paper 2022

UKPSC Preliminary Exam Paper II (General Aptitude Test) 03 April 2022 (Official Answer Key)

April 4, 2022

61. आज वरुण का जन्मदिन है । एक वर्ष बाद, वह अपनी 12 वर्ष पहले की आयु का दुगना हो जायेगा । उसकी वर्तमान आयु क्या है ?
(a) 20 वर्ष
(b) 22 वर्ष
(c) 25 वर्ष
(d) 27 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (C)

62. सुमित के दादा का भाई, हेमन्त के पिता का पिता है । सुमित, हेमन्त से कैसे संबंधित है ?
(a) भाई
(b) चचेरा भाई
(c) पिता
(d) चाचा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. 60 छात्रों को अपना पसंदीदा खेल चुनने के लिए कहा गया । चुने गये विकल्प निम्न प्रकार से हैं :
फुटबॉल – 15, क्रिकेट – 12, तैराकी – 12, बास्केट बॉल – 11, खेलकूद – 10
आँकड़ों को पाई-चार्ट में प्रदर्शित करना है। फुटबॉल के लिए कितना कोण होगा ?
(a) 15°
(b) 60°
(c) 90°
(d) 180°

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. एक बक्से में ₹ 180 को ₹ 1 के सिक्के, 50 पैसे के सिक्के तथा 25 पैसे के सिक्के के रूप में जमा किये गए हैं। बक्से में सिक्कों का अनुपात 2 : 3 : 4 है। 50 पैसे के सिक्कों की संख्या है : 
(a) 60
(b) 120
(c) 150
(d) 180

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65. वर्ष 1979 में, क्रिसमस दिवस मंगलवार को मनाया गया था। निम्नलिखित किस वर्ष, यह पुनः उसी दिन मनाया गया ?
(a) 1990
(b) 1986
(c) 1985
(d) 1984

Show Answer/Hide

Answer – (D)

66. यदि एक भिन्न के अंश तथा हर दोनों से 5 घटाया जाए तो भिन्न का मान हो जाता है । यदि अंश तथा हर दोनों में 1/2 जोड़ा जाए, तो भिन्न का मान 2/3 हो जाता है । भिन्न है :
(a) 14/19
(b) 5/9
(c) 15/17
(d) 12/19

Show Answer/Hide

Answer – (D)

67. दीपक एक वस्तु को ₹ 555 में बेचकर 11% का लाभ कमाता है । यदि वह उस वस्तु को ₹ 455 में बेचे तो उसे कितना लाभ अथवा हानि होगी ?
(a) 1% लाभ
(b) 2% हानि
(c) 6% हानि
(d) 9% हानि

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. यदि ‘किताब’ को ‘घड़ी’, ‘घड़ी’ को ‘बस्ता’, ‘बस्ते’ को ‘शब्दकोश’ तथा ‘शब्दकोश’ को ‘खिड़की’ कहा। जाता है, तो किताब उठाने में किसका उपयोग होता है ?
(a) खिड़की
(b) घड़ी
(c) शब्दकोश
(d) बस्ता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. यदि ‘-’ का तात्पर्य ‘÷’, ‘+’ का तात्पर्य ‘x’, ‘÷’ का तात्पर्य ‘-’ तथा ‘x’ का तात्पर्य ‘+’ है, तो 52 ÷ 4 + 5 x 8 – 2 का मान होगा :
(a) 624
(b) 24
(c) 36
(d) 51

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70. एक साइकिल सवार उत्तर दिशा में 30 किमी चलता है, फिर पूर्व दिशा में मुड़कर 40 किमी जाता है, पुनः अपने दाहिनी ओर मुड़कर 20 किमी, चलता है। तत्पश्चात् अपने दाहिनी ओर मुड़कर 40 किमी जाता है । वह अपने प्रारम्भिक बिन्दु से कितनी दूर है ?
(a) 25 किमी
(b) 40 किमी
(c) 20 किमी
(d) 10 किमी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

71. 33 छात्रों की कक्षा में, 20 छात्र क्रिकेट खेलते हैं, 25 फुटबॉल तथा 18 वालीबॉल खेलते हैं; 15 क्रिकेट एवं फुटबॉल दोनों खेलते हैं, 12 फुटबॉल तथा वालीबॉल खेलते हैं, 10 क्रिकेट एवं वालीबॉल खेलते हैं । यदि प्रत्येक छात्र कम से कम एक खेल अवश्य खेलता है, तो तीनों खेल खेलने वाले छात्रों की संख्या है –
(a) 2
(b) 4
(c) 7
(d) 8

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. मोहन एक व्यक्ति की तरफ इशारा करके एक स्त्री से कहता है, “उसकी माँ, तुम्हारे पिता की एकमात्र पुत्री है।” वह स्त्री, उस व्यक्ति से किस प्रकार सम्बन्धित है ?
(a) बहन
(b) पुत्री
(c) माँ
(d) पत्नी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. यदि 246 * 2 = 6, 870 * 3 = 11, तो 735 * 5 का मान है :
(a) 16
(b) 3
(c) 5
(d) 12

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. सत्यता और असत्यता गुण हैं :
(a) कथन के
(b) तर्क-वितर्क के
(c) वाद-विवाद के
(d) धारणा के

Show Answer/Hide

Answer – (A)

75. विषम को चुनिए :
(a) चन्द्रमा – ग्रह
(b) आकाश – तारे
(c) स्टेडियम – खिलाड़ी
(d) विश्वविद्यालय – विद्यार्थी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

76. विलुप्त पद ज्ञात कीजिए :
2Z5, 7Y7, 14X9, 23W11, 34V13, ___
(a) 27U24
(b) 47U15
(c) 45U15
(d) 47V14

Show Answer/Hide

Answer – (B)

77. कौन सा, समूह से संबंधित नहीं है ?
(a) 122
(b) 326
(c) 224
(d) 337

Show Answer/Hide

Answer – (D)

78. ‘x’ का न्यूनतम मान ज्ञात कीजिए जिससे कि संख्या ‘97468×4’, 8 से विभाज्य हो।
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5

Show Answer/Hide

Answer – (A)

79. यदि संख्या A = 81 x 117 x 63 x 46, 36 से विभाज्य है, तो b का अधिकतम मान है :
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. यदि एक निश्चित कूट भाषा में, ‘GRASP’ को ‘BMVNK’ लिखा जाता है, तो शब्द ‘CRANE’ को लिखा जायेगा :
(a) XMVIZ
(b) XMVIA
(c) FUDQH
(d) HWFSJ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop