41. एक 6 सेमी कोर वाले घन के सभी फलकों को रंग दिया गया है । इसके बाद इसे 1 सेमी कोर वाले घनों में काट दिया गया है । कितने घन ऐसे हैं, जिनके कोई भी फलक रंगे नहीं हैं ?
(a) 8
(b) 64
(c) 16
(d) 24
Show Answer/Hide
42. एक कथन और उसके दो निष्कर्ष I एवं II दिए गये हैं । निर्णय कीजिए कि कौन सा निष्कर्ष दिये गये कथन का तार्किक रूप से अनुसरण करता है :
कथन : भाग्य बहादुर का साथ देता है।
निष्कर्ष –
I : सफलता के लिए जोखिम जरूरी है।
II : कायर मरने से पहले कई बार मरते हैं।
(a) केवल I
(b) केवल II
(c) I एवं II दोनों
(d) दोनों में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
43. यदि किसी देश के बजट को निम्न प्रकार से दर्शाया जाये :
तो पाई-आलेख में आयकर का कोण होगा :
(a) 118.8°
(b) 120°
(c) 117.6°
(d) 126°
Show Answer/Hide
44. निम्नलिखित श्रृंखला में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए :
1, 1, 3, 9, 6, 36, 10, 100, __, 225
(a) 15
(b) 16
(c) 20
(d) 25
Show Answer/Hide
45. नीचे दिए गये छायांकित क्षेत्र के लिए निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(a) x ≥ 0, y ≤ x
(b) x = 0, y ≥ x
(c) x ≥ 0, y ≥ x
(d) x > 0, y > x
Show Answer/Hide
46. निम्नलिखित शब्दों का अंग्रेजी शब्दकोश में कौन सा क्रम है ?
(i) Telegraph (ii) Telephone (iii) Teleprinter (iv) Telemark (v) Telepathy
(a) (i), (ii), (iii), (iv), (v)
(b) (v), (iv), (iii), (ii), (i)
(c) (i), (iv), (v), (ii), (iii)
(d) (ii), (iii), (iv), (v), (i)
Show Answer/Hide
47. दो संख्याएँ B व C, किसी तीसरी संख्या A से क्रमशः 15% तथा 32% कम हैं । संख्या B से संख्या C कितने प्रतिशत कम है?
(a) 23.5%
(b) 22%
(c) 20%
(d) 18%
Show Answer/Hide
48. नीचे दी गई पाँच संख्याओं में से चार किसी प्रकार से अनुरूप हैं तथा एक समूह बनाती हैं । कौन सी एक, उस समूह में नहीं है ?
22, 26, 34, 46, 72
(a) 22
(b) 34
(c) 72
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
49. निम्नलिखित में किससे JN उसी प्रकार सम्बन्धित है जिस प्रकार AE, DH से सम्बन्धित है ?
(a) GK
(b) PR
(c) OU
(d) MQ
Show Answer/Hide
50. ((0.000064)½)⅓ का मान है :
(a) 0.02
(b) 0.2
(c) 0.002
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
51. किसी घन का आयतन V है । इसके कोरों की कुल लम्बाई है :
(a) 8√V
(b) 12√V
(c) 8V⅓
(d) 12V⅓
Show Answer/Hide
52. यदि (x + y + 2p + 3q) (x – y – 2p + 3q) = (x – y + 2p – 3q) (x + y – 2p – 3q), तो x/y = ?
(a) p/q
(b) q/p
(c) 2p/3q
(d) 3p/2q
Show Answer/Hide
53. चित्र में छायांकित क्षेत्र निरूपित करता है :
(a) A ∪ B ∪ C
(b) A ∪ (B ∩ C)
(c) A ∩ (B ∩ C)
(d) A ∩ (B ∪ C)
Show Answer/Hide
54. 130 मी. और 110 मी. लम्बी दो रेलगाड़ियाँ एक ही दिशा में जा रही हैं । तेजी से जाने वाली रेलगाड़ी दूसरी रेलगाड़ी को 1 मिनट में पार कर लेती है । यदि वे विपरीत दिशा में जाएँ तो एक दूसरे को 3 सेकंड में पार करती हैं । रेलगाड़ियों की चालों का अन्तर है :
(a) 4 मी./से.
(b) 3 मी./से.
(c) 2 मी./से.
(d) 1 मी./से.
Show Answer/Hide
55. 10% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से कितने वर्षों में, ₹ 1,000, ₹ 1,331 हो जायेगा ?
(a) 2
(b) 2.5
(c) 3
(d) 3.5
Show Answer/Hide
56. यदि 9x = 9/3x, तो x का मान है :
(a) ⅔
(b) 3/2
(c) 1
(d) 0
Show Answer/Hide
57. रोहित किसी कार्य को t घंटों में पूरा कर सकता है । किसी कारणवश, 17 घंटे बाद उसने कार्य करना बन्द कर दिया । कार्य का अधूरा हिस्सा है :
(a) 2t/3
(b) (2t – 3)/t
(c) (t – 3)/2t
(d) (2t – 3)/2t
Show Answer/Hide
58. लुप्त पदों को प्राप्त करें :
A, Z, X, B, V, T, C, R, __, __
(a) P, D
(b) E, O
(c) Q, E
(d) O, Q
Show Answer/Hide
59. यदि ‘Q’ का अर्थ ‘+’, ‘J’ का अर्थ ‘x’, ‘T’ का अर्थ ‘-’ , और ‘K’ का अर्थ ‘÷’ हो, तब 30 K 2 Q 3 J 6 T 5 का मान है :
(a) 18
(b) 28
(c) 31
(d) 103
Show Answer/Hide
60. यदि p कोई संख्या इस प्रकार है कि 0 <p< 1, तो निम्नलिखित में कौन सा सही है ?
(a) p < 1/p
(b) p > p
(c) p > √p
(d) p > 1/p
Show Answer/Hide