21. निम्नलिखित में लुप्त अक्षर है :
(a) R
(b) O
(c) P
(d) Q
Show Answer/Hide
22. दो गोलों, जिनकी त्रिज्यायें 1 : 2 के अनुपात में हैं, के आयतन का अनुपात है :
(a) 1 : 2
(b) 1 : 8
(c) 1 : 4
(d) 2 : 7
Show Answer/Hide
23. निम्नलिखित चार शब्दों में से तीन किसी एक प्रकार से समान हैं तथा एक समूह बनाते हैं। कौन सा एक, उस समूह का सदस्य नहीं है ?
(a) हिरन
(b) घोड़ा
(c) गीदड़
(d) जिराफ
Show Answer/Hide
24. नीचे दिए गए एक घन की विभिन्न स्थितियों का अध्ययन कीजिए और बताइए कि 4 के विपरीत फलक पर कौन-सी संख्या आयेगी ?
(a) 3
(b) 5
(c) 1
(d) 6
Show Answer/Hide
25. निम्नलिखित आँकड़ें तीन वर्गों A, B तथा C के लिए किए गये प्रतिदर्श सर्वेक्षण के परिणाम हैं :
इस प्रतिदर्श में वर्ग B से सम्बद्ध अवयवों का प्रतिशत है :
(a) 30%
(b) 20%
(c) 50%
(d) 40%
Show Answer/Hide
26. नीचे दिये गये चित्र में वर्गों की संख्या कितनी है ?
(a) 12
(b) 17
(c) 13
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
27. एक लड़का वर्षा के मौसम में स्कूल जाते हुए एक कदम आगे बढ़ाता है, पर उसे दो कदम पीछे की ओर लेने पड़ते हैं । वह अपने स्कूल कैसे पहुंच सकता है ?
(a) छाता लेकर
(b) साइकिल द्वारा
(c) घर की ओर मुँह करते हुए चलने पर
(d) स्कूल की ओर मुँह करके चलने पर
Show Answer/Hide
28. नीचे दी हुई भिन्नों को घटते हुए क्रम में व्यवस्थित कीजिए :
⅔, ⅘, ⅜, ½
(a) ⅘, ⅔, ½, ⅜
(b) ⅔, ⅘, ⅜, ½
(c) ⅘, ½, ⅜, ⅔
(d) ⅘, ⅜, ⅔, ½
Show Answer/Hide
29. यदि + ‘भाग’, – ‘बराबर है’, x ‘योग’, ‘अधिक है’, = ‘कम है’, > ‘गुणन’ तथा < ‘घटाने’ के प्रतीक हों, तो निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सा सही है ?
(a) 5 x 2 < 1 – 3 < 4 x 1
(b) 5 > 2 x 1 – 3 > 4 < 1
(c) 5 < 2 x 1 – 3 > 4 x 1
(d) 5 ÷ 2 x 1 = 3 + 4 > 1
Show Answer/Hide
30. सात लड़कों के एक समूह में राम, श्याम से बड़ा लेकिन मनोहर से छोटा है, जो सबसे बड़ा नहीं है । श्याम, प्रेम से छोटा नहीं है, जो सबसे छोटा नहीं है । मोहन, विवेक सहित चार लड़कों से छोटा है तथा अन्य लड़कों से बड़ा है, इनमें से शेष एक लड़के दिनेश की उम्र के बारे में कोई सूचना उपलब्ध नहीं है । इन सात लड़कों में से सबसे बड़ा कौन है ?
(a) श्याम
(b) राम
(c) दिनेश
(d) विवेक
Show Answer/Hide
31. यदि एक विशेष भाषा में ‘REMOTE’ को ‘ROTEME’ से कूट किया जाता है, तो किस शब्द को ‘PNIICC’ से कूट किया जायेगा ?
(a) NPIICC
(b) PICCIN
(c) PICNIC
(d) PINCIC
Show Answer/Hide
32. लुप्त संख्या (?) ज्ञात करें।
(a) 25
(b) 37
(c) 41
(d) 47
Show Answer/Hide
33. किसी कक्षा में कुछ बेंचे हैं । यदि 4 छात्र एक बेंच पर बैठते हैं तो 3 बेंचें खाली रह जाती हैं । लेकिन यदि 3 छात्र प्रत्येक बेंच पर बैठते हैं तो 3 छात्र खड़े रह जाते हैं । कक्षा में छात्रों की संख्या है :
(a) 36
(b) 48
(c) 52
(d) 56
Show Answer/Hide
34. A व B किसी कार्य को क्रमशः 15 व 10 दिनों में पूरा कर सकते हैं। उन्होंने एक साथ कार्य करना प्रारम्भ किया, किन्तु 3 दिनों के बाद, A ने कार्य छोड़ दिया । शेष कार्य को B ने पूरा किया । B ने अकेले कितने दिन कार्य किया ?
(a) 8
(b) 5
(c) 3
(d) 26
Show Answer/Hide
35. 3 टन प्रति ट्रक, प्रतिदिन के हिसाब से 30 दिनों में कितने ट्रक 540 टन सामान ढोयेंगे ?
(a) 6
(b) 5
(c) 4
(d) 3
Show Answer/Hide
36. प्रथम ग्यारह प्राकृतिक संख्याओं का समान्तर माध्य है:
(a) 5
(b) 5.5
(c) 8
(d) 6
Show Answer/Hide
37. यदि 38 + 15 = 66 और 29 + 36 = 99 हो, तो 82 + 44 = ?
(a) 77
(b) 88
(c) 80
(d) 94
Show Answer/Hide
38. नीचे दिए गए चार कथनों को पढ़िए और बताइए कि कौन ज्यामिति का अध्ययन नहीं कर रहा है :
(1) मोहन और सोहन भौतिकी तथा अंग्रेजी का अध्ययन कर रहे हैं।
(2) सोहन और रोहन रसायन विज्ञान तथा अंग्रेजी का अध्ययन कर रहे हैं।
(3) रोशन और मोहन ज्यामिति तथा भौतिकी का अध्ययन कर रहे हैं।
(4) रोहन और रोशन रसायन विज्ञान तथा ज्यामिति का अध्ययन कर रहे हैं
(a) मोहन
(b) सोहन
(c) रोहन
(d) रोशन
Show Answer/Hide
39. 36 सेमी. परिमाप की कितनी आयतें खींची जा सकती हैं, यदि भुजाएँ धनात्मक पूर्णांक सेमी. में हो ?
(a) 8
(b) 9
(c) 10
(d) 11
Show Answer/Hide
40. एक आदमी दक्षिण की तरफ मुँह करके खड़ा है । वह पहले 135° घड़ी की विपरीत दिशा में और फिर 180° घड़ी की दिशा में घूमता है । अब उसका मुँह किस दिशा में है ?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम
Show Answer/Hide