खण्ड – 5
131. ‘नश्वर’ शब्द का विलोम है
(a) शाश्वत
(b) चिरंजीवी
(c) लौकिक
(d) स्थूल
Show Answer/Hide
132. ‘यथेष्ट’ शब्द का विलोम है
(a) पर्याप्त
(b) पूर्ण
(c) कम
(d) इच्छित
Show Answer/Hide
133. ‘संयोग’ शब्द में किस उपसर्ग का योग है ?
(a) सन्
(b) सम्
(c) स
(d) सं
Show Answer/Hide
134. किस शब्द में ‘अनु’ उपसर्ग का योग नहीं है ?
(a) अनुकंपा
(b) अनुच्छेद
(c) अनुज्ञा
(d) अनभिज्ञ
Show Answer/Hide
135. ‘गमन’ शब्द में कौन सा प्रत्यय है ?
(a) अन
(b) न
(c) मन
(d) उन
Show Answer/Hide
136. ‘जानकार’ शब्द में कौन सा प्रत्यय लगा है ?
(a) अर
(b) अकार
(c) कार
(d) आर
Show Answer/Hide
137. कौन सा शब्द वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध है ?
(a) शुश्रूषा
(b) सुश्रुषा
(d) शूश्रूषा
(c) शुश्रूषा
Show Answer/Hide
138. कौन सा शब्द वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध है ?
(a) वर्तस्य
(b) वतर्स्य
(c) वर्त्सय
(d) वर्तसय
Show Answer/Hide
139. निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य शुद्ध है ?
(a) एकं बकरी, दो भेड़ तथा कई गाय चर रही थी।
(b) एक बकरी, दो भेड़ें तथा कई गाय चर रही थी।
(c) एक बकरी, दो भेड़ें तथा कई गाय चर रही थीं।
(d) एक बकरी, दो भेड़ें तथा कई गायें चर रही थीं।
Show Answer/Hide
140. ‘कलेजे पर पत्थर रखना’ मुहावरे का अर्थ है :
(a) बोझ उठाना
(b) जी कड़ा करना
(c) दिखावा करना
(d) साहस दिखाना
Show Answer/Hide
141. ‘अंधा क्या चाहे दो आँखें’ लोकोक्ति का अर्थ है :
(a) आदमी वही चाहता है जिसकी उसे अधिक आवश्यकता होती है।
(b) मेहनत करके किसी वस्तु को प्राप्त करना ।
(c) बिना पैसे के वस्तु को प्राप्त करना ।
(d) किसी भी वस्तु को प्राप्त करना ।
Show Answer/Hide
142. ‘सज्जन’ शब्द का सही संधि-विच्छेद है :
(a) सद् + जन
(b) सत् + जन
(c) सज + जन
(d) सज् + जन
Show Answer/Hide
143. निम्नलिखित में से किस शब्द में बहुव्रीहि समास की योजना है ?
(a) आपबीती
(b) देहलता
(c) सप्तर्षि
(d) पीतांबर
Show Answer/Hide
144. ‘महात्मा’ शब्द में कौन सा समास है ?
(a) तत्पुरुष
(b) अव्ययीभाव
(c) कर्मधारय
(d) बहुव्रीहि
Show Answer/Hide
145. प्रत्येक’ शब्द में कौन सी संधि है ?
(a) यण स्वर संधि
(b) गुण स्वर संधि
(c) अयादि स्वर संधि
(d) वृद्धि स्वर संधि
Show Answer/Hide
146. ‘जिसके हृदय में ममता नहीं है’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त एक शब्द है
(a) निर्दय
(b) निर्मम
(c) निरंकुश
(d) निष्ठुर
Show Answer/Hide
147. ‘अगोचर’ शब्द के लिए उपयुक्त वाक्यांश है
(a) जिसे कोई जीत न सके
(b) जिसकी जीविका निश्चित न हो
(c) जिसका ज्ञान इंद्रियों से संभव न हो
(d) जो सबसे आगे रहे
Show Answer/Hide
148. ‘मत्स्य’ शब्द का तद्भव रूप है
(a) मतवाली
(b) मचली
(c) मस्ती
(d) मछली
Show Answer/Hide
149. ‘फूल’ शब्द का तत्सम रूप है
(a) पुष्प
(b) पुष्पक
(c) पुष्फ
(d) कली
Show Answer/Hide
150. ‘धनु’ शब्द का पर्यायवाची है
(a) वित्त
(b) धन
(c) अर्थ
(d) कोदंड
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|