81. सम्भाव्य दायित्वों को आर्थिक चिट्टे में फुट-नोट के रूप में दिखाना निम्नलिखित में से किस पर आधारित है ?
(a) प्रकटीकरण की परम्परा
(b) लागत अवधारणा
(c) एकरूपता की परम्परा
(d) रुढ़िवादिता की परम्परा
Show Answer/Hide
82. अन्तिम रहतिया का सामान्यतया मूल्यांकन किस आधार पर किया जाता है ?
(a) लागत मूल्य पर
(b) बाजार मूल्य पर
(c) लागत मूल्य या बाजार मूल्य दर, जो भी कम हो, पर
(d) लागत मूल्य या बाजार मूल्य, जो भी अधिक हो, पर
Show Answer/Hide
83. उचन्त खाता खोलने का उद्देश्य किसे सन्तुलित करना है ?
(a) व्यक्तिगत खाता
(b) वास्तविक खाता
(c) नाम-मात्र खाता
(d) तलपट को
Show Answer/Hide
84. लेखांकन मानक-19 किससे सम्बन्धित है ?
(a) स्कन्ध के मूल्यांकन से
(b) पट्टे के लेखांकन से
(c) किसी अवधि के लिये शुद्ध लाभ अथवा हानि, पूर्व अवधि की मदों एवं लेखांकन नीतियों में परिवर्तन से
(d) रोकड़ प्रवाह विवरण से
Show Answer/Hide
85. अन्तर्राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग मानक-3 किससे सम्बन्धित है ?
(a) वित्तीय विलेखों से
(b) व्यावसायिक संयोजनों से
(c) आगम से
(d) ह्रास लेखांकन से
Show Answer/Hide
86. यदि लाभ लागत मूल्य का 25% हो, तो विक्रय मूल्य पर लाभ क्या होगा ?
(a) 30%
(b) 20%
(c) 33 ⅓ %
(d) 40%
Show Answer/Hide
87. प्राप्य बिल खाता किस प्रकार का खाता है ?
(a) व्यक्तिगत खाता
(b) वास्तविक खाता
(c) नाममात्र खाता
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
88. पासबुक के अनुसार बैंक बैलेन्स ₹ 20,000 है । बैंक ने ₹ 1,000 लाभांश संगृहित किया । किन्तु रोकड़-बही में ₹ 100 ही लिखे गये । रोकड़-बही का शेष क्या होगा ?
(a) ₹ 20,100
(b) ₹ 21,000
(c) ₹ 19,100
(d) ₹ 19,900
Show Answer/Hide
89. यदि तलपट में अन्तिम रहतिया दिखाया जाता है, तो यह निम्नलिखित में से किसमें भी दिखाया जायेगा ?
(a) व्यापार खाता में
(b) लाभ-हानि खाता में
(c) आर्थिक चिट्ठा में
(d) उपर्युक्त में से किसी में नहीं
Show Answer/Hide
90. लेखांकन की उपार्जन अवधारणा के अनुसार सभी वित्तीय लेन-देनों को तब लिखा जाता है, जब
(a) लेन-देन घटित होते हैं।
(b) लाभ की गणना की जाती है।
(c) आर्थिक चिट्ठा तैयार किया जाता है।
(d) रोकड़ की प्राप्ति होती है।
Show Answer/Hide
91. कौन-सी लेखांकन अवधारणा यह इंगित करती है कि व्यवसाय के सौदों को उसके स्वामी से पृथक लिखा जायेगा ?
(a) प्रमुखता की अवधारणा
(b) व्यवसाय के पृथक अस्तित्व की अवधारणा
(c) समय अवधि अवधारणा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
92. “आय एवं व्यय’ खाता (आगम एवं व्यय खाता) किस पर आधारित है ?
(a) शासकीय लेखांकन
(b) प्रबन्धकीय लेखांकन
(c) उपार्जन लेखांकन
(d) रोकड़ लेखांकन
Show Answer/Hide
93. निम्नलिखित में से किसे आय एवं व्यय खाते में प्रदर्शित किया जाता है ?
(a) फर्नीचर की खरीद
(b) भवन का नवीनीकरण
(c) स्थाई सम्पत्ति के विक्रय पर लाभ
(d) कोई नहीं
Show Answer/Hide
94. एक गैर-सरकारी व्यावसायिक संगठन की पूँजी को सामान्यता क्या कहा जाता है ?
(a) नकद कोष
(b) वित्तीय कोष
(c) एकत्रित कोष
(d) इक्विटी
Show Answer/Hide
95. निम्नलिखित में से कौन सी तकनीक वित्तीय विश्लेषण में नहीं आती है ?
(a) तुलनात्मक विवरण
(b) समविच्छेद विश्लेषण
(c) प्रवृत्ति विश्लेषण
(d) अनुपात विश्लेषण
Show Answer/Hide
96. कर्मचारी क्षतिपूर्ति कोष है।
(a) प्रावधान
(b) आधिक्य
(c) चालू दायित्व
(d) ऋण
Show Answer/Hide
97. केन्द्रीय सरकार की योजना “उड़ान” कौशल प्रशिक्षण एवम् बेरोजगार युवाओं की रोजगारपरकता को बढ़ाने से संबंधित हैं, किस राज्य में लागू की गई हैं ?
(a) जम्मू एवं कश्मीर
(b) असम
(c) उत्तराखण्ड
(d) मणिपुर
Show Answer/Hide
98. पैन ड्राइव से डेटा को टैली में ले जाने के लिए किस विकल्प का प्रयोग किया जाता है ?
(a) स्प्लीट कम्पनी डेटा
(b) बैकअप
(c) रीस्टोर
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
99. ऋणपत्र प्रीमियम का प्रयोग नहीं किया जा सकता है।
(a) पूँजी हानि को अपलिखित करने हेतु
(b) लाभांश भुगतान हेतु
(c) ऋणपत्र पर छूट को अपलिखित करने हेतु
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
100. टैली में सृजित कम्पनी में परिवर्तन करने के लिए किस विकल्प का प्रयोग किया जाता है ?
(a) शट कम्पनी
(b) सेलेक्ट कम्पनी
(c) आल्टर
(d) कोई नहीं
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|