UKPSC Lecturer Answer Key

UKPSC Govt Inter College Lecturer Screening Exam (Second Phase) Paper – 2018 (Agriculture)

February 25, 2019

61. डी.डी.टी. को खोज किसने की ?
(a) ज़ीडलर
(b) पॉल मुल्लर
(c) फैराडे
(d) वॉन-डर-लिन्डेन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. कौन सा पौध वृद्धि सूचकांक पौधे की प्रकाश-संश्लेषण गति को दर्शाता है ?
(a) एल.ए.आई. (पर्ण क्षेत्र सूचकांक)
(b) एन.ए.आर. (शुद्ध आत्मसात दर)
(c) सी.जी.आर. (फसल वृद्धि दर)
(d) आर.जी.आर. (सापेक्ष वृद्धि दर)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. माना X तथा Y के बीच सहसम्बन्ध गुणक r है । तब X/3 तथा 3Y के मध्य सहसम्बन्ध गुणक है।
(a) 1
(b) 3r
(c) r/3
(d) r

Show Answer/Hide

Answer – (D)

64. घास कुल के खरपतवार 2, 4-डी. के नाशी प्रभाव को किस प्रक्रिया से निष्प्रभावित करते हैं ?
(a) अन्तर स्थानान्तरण
(b) कांजुगेशन (कृपा रूप संयोजन)
(c) अन्तर प्रोटोप्लाज़मिक (जीव द्रव्य) अवरोधिता
(d) चयापचय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65. लिपाफिस इराईसिमी किस फसल का महत्त्वपूर्ण पेस्ट है ?
(a) गेहूँ
(b) मक्का
(c) सरसों
(d) गुलाब

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. बीज अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ था ?
(a) 1966
(b) 1970
(c) 1985
(d) 1990

Show Answer/Hide

Answer – (A)

67. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने पहला कृषि विज्ञान केन्द्र कब स्थापित किया ?
(a) 1970
(b) 1974
(c) 1980
(d) 1984

Show Answer/Hide

Answer – (B)

68. अमोनियम का जीवीय ऑक्सीकरण द्वारा नाइट्रेट में बदलने को क्या कहते हैं ?
(a) एमीनाइज़ेशन
(b) अमोनीफिकेशन
(c) नाइट्रीफिकेशन
(d) डीनाइट्रीफिकेशन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. दक्षिण भारत में गन्ने की उत्पादकता उत्तर भारत से अधिक होने का कारण
(a) लम्बी फसल अवधि
(b) अधिक सिंचाई सुविधाएँ
(c) कम जीवीय प्रकोप
(d) बेहतर खरपतवार नियंत्रण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

70. मृदा में हाईग्रोस्कोपिक जल किस दाब पर स्थापित रहता है ?
(a) – 0.1 से 0.3 बार
(b) 0.1 से 2 बार
(c) 2 से 10 बार
(d) -31 बार से कम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

71. गन्ने की मोढ़ी/पेड़ी फसल में बोऊ फसल का कितना अतिरिक्त खाद डाला जाता है ?
(a) 15 – 20%
(b) 25 – 30%
(c) 35 – 50%
(d) 50 – 75%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. जिंक की कमी के लक्षण पौधे के कौन से पत्तों में सबसे पहले दिखाई देते हैं ?
(a) मध्य पत्तियाँ
(b) युवा पत्तियाँ
(c) सबसे पुरानी पत्तियाँ
(d) शीर्षस्थ पत्तियाँ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

73. यदि दो संख्याओं का समानान्तर माध्य तथा गुणोत्तर माध्य क्रमशः 6.5 तथा 6.0 है, तब वह दो संख्याएँ हैं –
(a) 8, 5
(b) 7, 6
(c) 9, 5
(d) 4, 9

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. पृथ्वी तल के ठीक ऊपर वायुमण्डल के सतह को क्या कहते हैं ?
(a) समतापमण्डल
(b) मध्यमण्डल
(c) क्षोभमण्डल
(d) तापमण्डल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. जूट की अपगलन (Retting) प्रक्रिया ______ हैं।
(a) जैविक
(b) जैव-रसायन
(c) भौतिक
(d) कार्यिकी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

76. अन्तर्राष्ट्रीय धान की जीन बैंक किस देश में स्थित हैं ?
(a) भारत
(b) फिलीपीन्स
(c) चीन
(d) जापान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

77. 5-ग्लूकोज़-6-फॉस्फेट निम्न एंजाइमों में से किसका अवरोध करता है ?
(a) हेक्सोकाइनेज़
(b) ग्लूकोकाइनेज़
(c) फ्रक्टोस-1, 6-बाइफोस्फेटेज़
(d) फॉस्फोराइलेज़ काइनेज़

Show Answer/Hide

Answer – (A)

78. भारत में नए कीटनाशी नियम किस वर्ष लागू किए गए ?
(a) 1965

(b) 1968
(c) 1970
(d) 1971

Show Answer/Hide

Answer – (D)

79. किस कीट ऑर्डर में सबसे अधिक स्पीशीज पाई जाती है ?
(a) हाईम्नोपटेरा
(b) कोलियोपटेरा
(c) कोलेमबोला
(d) थाइसानूरा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

80. माइक्रोक्लाइन किस पोषण तत्त्व का मुख्य स्रोत है ?
(a) आयरन/लोहा
(b) मैगनीज
(c) कॉपर
(d) पोटैशियम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop